हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ

Mountain Ranges & peaks of Himachal Pradesh by www.himexam.net


हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाओं व पर्वत चोटियों पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) लेकर आए हैं, जो कि HPRCA, HP PATWARI, JOA IT, HP CLERK, HP JE, HP AEHPPSC, HPSSC, HP Police, HP TET, HP JBT तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं।


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge – GK) सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। लगभग हर सरकारी परीक्षा – जैसे  HPRCA, HPPSC, HPSSC, HP Police, HP Patwari, HP Clerk, JOA IT, State Exams, Police, Teacher Eligibility Test, JBT या अन्य भर्ती परीक्षाएँ – इनमें सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं।

GK MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) का अभ्यास करने से विद्यार्थियों को:

  • तथ्यों को जल्दी याद रखने में मदद मिलती है,
  • परीक्षा में समय बचाने की आदत पड़ती है,
  • और आत्मविश्वास बढ़ता है।

पर्वत चोटियाँ एवं श्रृंखलाएँ - हिमाचल प्रदेश MCQs

Q01. ऊना और हमीरपुर जिले की पहाड़ियों को किस नाम से जाना जाता है?

(A) मुड़वाँ पहाड़ियाँ
(B) शिवालिक पहाड़ियाँ
(C) अन्दरूनी हिमालय
(D) अरावली पहाड़ियाँ

Answer: (B) शिवालिक पहाड़ियाँ

Q02. मंडी जिले में धौलाधार पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?

(A) देहाई
(B) नागरू
(C) चौहार
(D) सोनार

Answer: (B) नागरू

Q03. ग्यास पर्वत शिखर किस जगह अवस्थित है?

(A) पांगी घाटी
(B) किन्नौर घाटी
(C) स्पीति घाटी
(D) कुल्लू घाटी

Answer: (A) पांगी घाटी

Q04. वृद्ध शिगाई और नोहतांग पर्वत किस घाटी के प्रमुख आकर्षण हैं?

(A) लाहौल
(B) कुल्लू
(C) पांगी
(D) किन्नौर

Answer: (A) लाहौल

Q05. चूड़धार चोटी की ऊँचाई कितनी है?

(A) 10,556 फीट
(B) 9,636 फीट
(C) 10,906 फीट
(D) 11,966 फीट

Answer: (D) 11,966 फीट

Q06. निम्न में से कौन-सा जिला पूर्णत: शिवालिक श्रेणी में स्थित है?

(A) कांगड़ा
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(D) ऊना

Answer: (D) ऊना

Q07. प्राचीन काल में, शिवालिक को किस नाम से बुलाया जाता था?

(A) हिमाचल पर्वत
(B) मैनाक गेफांगपर्वत
(C) जम्बू पर्वत
(D) विष्णुधारा पर्वत

Answer: (C) जम्बू पर्वत

Q08. ज़ांस्कर पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश को ....... से अलग करती है।

(A) तिब्बत
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) अफगानिस्तान

Answer: (A) तिब्बत

Q09. चूड़ चांदी का प्रसिद्ध पर्वत शिखर ........ जिले में है।

(A) कांगड़ा
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) शिमला

Answer: (B) सिरमौर

Q10. हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?

(A) मुनकिला
(B) शिल्ला
(C) लियो पर्ग्याल
(D) पर्वती

Answer: (B) शिल्ला

Q11. हिमाचल प्रदेश में शिल्ला चोटी की ऊँचाई है:

(A) 7000 मीटर
(B) 7026 मीटर
(C) 7040 मीटर
(D) 7089 मीटर

Answer: (B) 7026 मीटर

Q12. हिमाचल प्रदेश का ऊना जिला किस पर्वत श्रेणी क्षेत्र में स्थित है?

(A) बाहरी हिमालय
(B) आंतरिक हिमालय
(C) वृद्ध हिमालय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (A) बाहरी हिमालय

Q13. बाह्य हिमालय कहलाता है:

(A) निचला हिमालय
(B) शिवालिक
(C) महान
(D) उपरोक्त सभी

Answer: (B) शिवालिक

Q14. लाहौल की सबसे प्रसिद्ध घाटी कौन-सी है?

(A) गेफांग ला
(B) मूरांग ला
(C) लियोपारजिल
(D) गंधमादन

Answer: (A) गेफांग ला

Q15. कौन सी पर्वत श्रृंखला सिरमौर को शिमला से अलग करती है?

(A) चूड़ चांदनी
(B) चांसल
(C) हाटू
(D) शाली

Answer: (A) चूड़ चांदनी

Q16. हिमाचल की भू-आकृति के सन्दर्भ में शिवालिक श्रृंखला उप हिमालय पर्वतमाला के अन्तर्गत है । शिवालिक से अभिप्राय है।

(A) शिव का आवास
(B) शिव के केश गुच्छ
(C) शिव का राज्य
(D) शिव द्वारा पवित्रीकृत पहाड़ियाँ

Answer: (B) शिव के केश गुच्छ

Q17. किस ऊँचाई पर हिमाचल में पेड़ एवं झाड़ियाँ नजर नहीं आती है?

(A) 4200 मीटर से ऊपर
(B) 4500 मीटर से ऊपर
(C) 3500 मीटर से ऊपर
(D) 3800 मीटर से ऊपर

Answer: (B) 4500 मीटर से ऊपर

Q18. कौन-सा पर्वत श्रृंखला किन्नौर और स्पीति को तिब्बत से विभाजित करता है?

(A) ज़ांस्कर श्रृंखला
(B) पीर पंजाल श्रृंखला
(C) शिवालिक श्रृंखला
(D) धौलाधार श्रृंखला

Answer: (A) ज़ांस्कर श्रृंखला

Q19. शिवालिक श्रेणी किस जिले को स्पर्श नहीं करती है?

(A) बिलासपुर
(B) शिमला
(C) हमीरपुर
(D) कांगड़ा

Answer: (B) शिमला

Q20. हिमाचल प्रदेश की ऊँचाई है:

(A) 250 से 5000 मीटर
(B) 1000 से 6000 मीटर
(C) 350 से 7000 मीटर
(D) 700 से 8000 मीटर

Answer: (C) 350 से 7000 मीटर

Q21. कौन-सा पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से अलग करती है?

(A) धौलाधार
(B) पीर पंजाल
(C) हिन्दूकुश
(D) ज़ांस्कर

Answer: (D) ज़ांस्कर

Q22. धौलाधार श्रृंखला है:

(A) कांगड़ा में
(B) चंबा में
(C) कुल्लू में
(D) उपरोक्त सभी में

Answer: (D) उपरोक्त सभी में

Q23. “किन्नर कैलाश” नामक पर्वतीय शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(A) कांगड़ा
(B) किन्नौर
(C) लाहौल
(D) चंबा

Answer: (B) किन्नौर

Q24. शिवालिक क्षेत्र में निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला स्थित है?

(A) किन्नौर
(B) चंबा
(C) लाहौल स्पीति
(D) ऊना

Answer: (D) ऊना

Q25. महसू चोटी किस जिले में स्थित है?

(A) सोलन
(B) शिमला
(C) सिरमौर
(D) हमीरपुर

Answer: (B) शिमला

Q26. कौन सी पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित है?

(A) ज़ांस्कर
(B) पीर पंजाल
(C) धौलाधार
(D) हिन्दूकुश

Answer: (D) हिन्दूकुश

Q27. हिमाचल प्रदेश किन पहाड़ों में स्थित है?

(A) पश्चिमी हिमालय
(B) उत्तरी हिमालय
(C) छोटी हिमालय
(D) मध्य हिमालय

Answer: (A) पश्चिमी हिमालय

Q28. प्राचीन मैनाक पर्वत को अब क्या कहा जाता है?

(A) शिवालिक
(B) ज़ांस्कर
(C) पीर पंजाल
(D) धौलाधार

Answer: (A) शिवालिक

Q29. शिल्ला चोटी किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?

(A) पीर पंजाल
(B) धौलाधार
(C) ज़ांस्कर
(D) शिवालिक

Answer: (C) ज़ांस्कर

Q30. “ज़ांस्कर पर्वतमाला” कहां पर स्थित है?

(A) चूड़धार पर्वत श्रृंखला
(B) आंतरिक (मध्य) हिमालय
(C) वृहत हिमालय
(D) शिवालिक पर्वत श्रृंखला

Answer: (C) वृहत हिमालय

Q31. ज़ांस्कर पर्वत श्रृंखला मुख्यत: किस जिले में पड़ती है?

(A) कुल्लू
(B) लाहौल स्पीति
(C) चंबा
(D) किन्नौर

Answer: (D) किन्नौर

Q32. चम्बा स्थित “ कैलाश चोटी” की ऊँचाई कितनी है?

(A) 6400 मी.
(B) 5660 मी.
(C) 7026 मी.
(D) 6608 मी.

Answer: (B) 5660 मी.

Q33. “ नैना देवी की पहाड़ियाँ” किस जिले में स्थित हैं?

(A) कांगड़ा
(B) शिमला
(C) चंबा
(D) बिलासपुर

Answer: (D) बिलासपुर

Q34. कौन-सा पर्वत शिखर कुल्लू घाटी में स्थित है?

(A) डिबीबोकरी
(B) इन्द्र किला
(C) दियो टिब्बा
(D) उपरोक्त सभी

Answer: (D)उपरोक्त सभी

Q35. “पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला” मुख्यत: किस जिले में पड़ती है?

(A) कांगड़ा
(B) मंडी
(C) चंबा
(D) किन्नौर

Answer: (C) चंबा

Q36. शिवालिक पहाड़ियों की औसत ऊँचाई कितनी है?

(A) 780 मी.
(B) 1000 मी.
(C) 1500 मी.
(D) 3500 मी.

Answer: (C) 1500 मी.

Q37. मध्य हिमालय की औसत ऊँचाई कितनी है?

(A) 1500 मी.
(B) 3500 मी.
(C) 4500 मी.
(D) 7000 मी.

Answer: (C) 4500 मी.

Q38. कौन-सा जिला मध्य हिमालय में स्थित नहीं है?

(A) कांगड़ा
(B) सिरमौर
(C) शिमला
(D) हमीरपुर

Answer: (D) हमीरपुर

Q39. धौलाधार और पीर पंजाल श्रृंखला किस क्षेत्र में पाई जाती हैं?

(A) शिवालिक
(B) वृहत हिमालय
(C) मध्य हिमालय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (C) मध्य हिमालय

Q40. कौन-सा जिला उच्चतर हिमालय क्षेत्र में नहीं पड़ता है?

(A) किन्नौर
(B) चंबा
(C) लाहौल
(D) सिरमौर

Answer: (D) सिरमौर

Q41. नरसिंह टिब्बा और गौरी देवी का टिब्बा पर्वत चोटियाँ किस जिले में स्थित हैं?

(A) किन्नौर
(B) चंबा
(C) लाहौल स्पीति
(D) कुल्लू

Answer: (B) चंबा

Q42. श्रीखण्ड महादेव और इन्द्रकिला चोटियाँ किस जिले में स्थित हैं?

(A) कुल्लू
(B) कांगड़ा
(C) शिमला
(D) मंडी

Answer: (A) कुल्लू

Q43. इन्द्रासन और दिवीबोकरी पिरामिड चोटियाँ किस जिले में स्थित हैं?

(A) मंडी
(B) चंबा
(C) कांगड़ा
(D) कुल्लू

Answer: (D) कुल्लू

Q44. हनुमान टिब्बा किन-2 जिलों की सीमा पर स्थित है?

(A) कुल्लू-कांगड़ा
(B) कांगड़ा-मंडी
(C) कुल्लू-शिमला
(D) चंबा-कांगड़ा

Answer: (A) कुल्लू-कांगड़ा

Q45. तामसर चोटी किन-2 जिलों की सीमा पर स्थित है?

(A) चंबा-कांगड़ा
(B) कांगड़ा-मंडी
(C) चंबा-लाहौल

(D) लाहौल-चंबा

Answer: (A) चंबा-कांगड़ा

Q46. देव टिब्बा की ऊँचाई कितनी है?

(A) 5660 मी.
(B) 6001 मी.
(C) 6500 मी.
(D) 7026 मी.

Answer: (B) 6001 मी.

Q47. शितिधार और मेवा किन्दिनू पर्वत चोटियों के जिले में स्थित हैं?

(A) कांगड़ा
(B) चंबा
(C) कुल्लू
(D) सिरमौर

Answer: (C) कुल्लू

Q48. कौन-सी चोटी लाहौल स्पीति में स्थित नहीं है?
(A) मुरांगला
(B) लाचा लुंगला
(C) तामसर
(D) श्रृंगला

Answer: (C) तामसर

Q49. कौन-सी पर्वत चोटी कुल्लू जिले में स्थित नहीं है?
(A) श्रीखण्ड महादेव
(B) मैवा किन्दिनू
(C) साचा
(D) चोलांग

Answer: (D) चोलांग

Q50. “बड़ा कंडा” चोटी किस जिले में स्थित है?
(A) काँगड़ा
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) चम्बा

Answer: (D) चम्बा

Q51. लियोपारजिल और पराशला चोटियां किस जिले में स्थित हैं?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) लाहौल स्पीति
(D) चम्बा

Answer: (B) किन्नौर

Q52. जंजियार पर्वत शृंखला किस जिले में स्थित है?
(A) ऊना
(B) हमीरपुर
(C) बिलासपुर
(D) काँगड़ा

Answer: (C) बिलासपुर

0 Comments