हिमाचल प्रदेश वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | HP GK MCQ - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | HP GK MCQ

HP GK IN HINDI by www.himexam.net


हिमाचल प्रदेश की वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) लेकर आए हैं, जो कि HPRCA, HP PATWARI, JOA IT, HP CLERK, HP JE, HP AE, HPPSC, HPSSC, HP Police, HP TET, HP JBT तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge – GK) सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। लगभग हर सरकारी परीक्षा – जैसे  HPRCA, HPPSC, HPSSC, HP Police, HP Patwari, HP Clerk, JOA IT, State Exams, Police, Teacher Eligibility Test, JBT या अन्य भर्ती परीक्षाएँ – इनमें सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं।

GK MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) का अभ्यास करने से विद्यार्थियों को:

  • तथ्यों को जल्दी याद रखने में मदद मिलती है,
  • परीक्षा में समय बचाने की आदत पड़ती है,
  • और आत्मविश्वास बढ़ता है।

01. हिमाचल प्रदेश के कौन-से क्षेत्र में विविध प्रकार की फसलें उगाने की दृष्टि से पर्याप्त वर्षा होती है?

(A) पांगी और मंडी
(B) लाहौल और स्पीति
(C) किनौर
(D) काँगड़ा और चंबा

Answer: (D) काँगड़ा और चंबा

02. हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है :

(A) चैल
(B) स्पीति
(C) धर्मशाला
(D) रामपुर

Answer: (C) धर्मशाला

03. हिमाचल प्रदेश का (सबसे कम वर्षा वाला) शुष्कतम क्षेत्र है और यह ठंडा मरुस्थल कहलाता है।

(A) पांगी
(B) किनौर
(C) स्पीति
(D) पूह

Answer: (C) स्पीति

04. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है?

(A) बिलासपुर
(B) काँगड़ा
(C) मंडी
(D) कुल्लू

Answer: (B) काँगड़ा

05. हिमाचल प्रदेश में कौन-से स्थान पर सबसे कम वर्षा होती है?

(A) स्पीति
(B) किनौर
(C) चम्बा
(D) सिरमौर

Answer: (A) स्पीति

06. हिमाचल प्रदेश में वर्षा का औसत क्या है?

(A) 900 मि.मी
(B) 1200 मि.मी
(C) 1400 मि.मी
(D) 1600 मि.मी

Answer: (D) 1600 मि.मी

07. हिमाचल प्रदेश का सबसे शुष्क स्थान (सबसे कम वर्षा वाला) कौन-सा है?

(A) कुल्लू
(B) स्पीति
(C) ऊना
(D) मंडी

Answer: (B) स्पीति

08. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?

(A) किनौर
(B) ऊना
(C) लाहौल स्पीति
(D) हमीरपुर

Answer: (C) लाहौल स्पीति

09. “धर्मशाला” में औसतन वार्षिक वर्षा कितनी होती है?

(A) 1600 मि.मी.
(B) 2500 मि.मी.
(C) 3400 मि.मी.
(D) 4500 मि.मी.

Answer: (C) 3400 मि.मी.

10. “स्पीति” में औसतन वार्षिक वर्षा कितनी होती है?

(A) 50 मि.मी.
(B) 500 मि.मी.
(C) 1600 मि.मी.
(D) 200 मि.मी.

Answer: (A) 50 मि.मी.

11. किस क्षेत्र में कम वर्षा होती है?

(A) मध्य हिमालय
(B) शिलालिक
(C) भीरी हिमालय
(D) उच्चतर हिमालय

Answer: (D) उच्चतर हिमालय

Q12. शिकारी देवी वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है– (HP Clerk-2013)
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) मण्डी
(D) कांगड़ा

Answer: (C) मण्डी

Q13. सुकेती फॉसिल पार्क कहाँ स्थित है–
(A) कुल्लू
(B) शिमला
(C) सिरमौर
(D) किन्नौर

Answer: (C) सिरमौर

Q14. बांदली अभयारण्य निम्न में से किस स्थान पर है?
(A) ऊना
(B) मंडी
(C) कुल्लू
(D) शिमला

Answer: (B) मंडी

Q15. तीर्थन वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) शिमला

Answer: (C) कुल्लू

Q16. कहाँ पर ' लायन सफारी' का प्रावधान है?
(A) कुल्लू
(B) कुगती वन्यजीव अभयारण्य
(C) रेणुका
(D) कालाटोप (चम्बा)

Answer: (C) रेणुका

Q17. कुगती वन्यजीव विहार किस जिले में है?

(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) कांगड़ा
(D) सिरमौर

Answer: (A) चम्बा

Q18. हिमाचल प्रदेश में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1

Answer: (B) 2

Q19. पिन घाटी राष्ट्रीय पार्क कहाँ स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) कांगड़ा
(C) लाहौल-स्पीति
(D) चम्बा

Answer: (C) लाहौल-स्पीति

Q20. शिमला जिले में कस्तूरी मार्ग प्रजनन फार्म कहाँ पर है?
(A) कण्डाघाट
(B) समरहिल
(C) तारादेवी
(D) कुफरी

Answer: (D) कुफरी

Q21. वजीरी रूपी किसका भाग है?
(A) कुल्लू
(B) लाहौल स्पीति
(C) सिरमौर
(D) किन्नौर

Answer: (A) कुल्लू

Q22. कियास वन्यजीव विहार किस जिले में स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल स्पीति
(C) कुल्लू
(D) शिमला

Answer: (C) कुल्लू

Q23. हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा वन्यजीव विहार कौन-सा है?
(A) शिखरी देवी
(B) रेणुका
(C) शिल्ली
(D) सिम्बलवाड़ा

Answer: (C) शिल्ली

Q24. सिरमौर जिले में 'रेणुका वन्यजीव विहार' को संरक्षण प्रदान करने वाली पहली अधिसूचना कब लागू की गई?
(A) 1970 में
(B) 1964 में
(C) 1989 में
(D) 1960 में

Answer: (B) 1964 में

Q25. प्रदेश के पिन घाटी राष्ट्रीय पार्क को राष्ट्रीय पार्क की मान्यता कब मिली?
(A) 1985 में
(B) 1987 में
(C) 1989 में
(D) 1991 में

Answer: (B) 1987 में

Q26. दी ग्रेट हिमालयन हिमालयन पार्क किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) शिमला
(C) किन्नौर
(D) सिरमौर

Answer: (A) कुल्लू

Q27. हिमाचल प्रदेश का 'राज्य वृक्ष' कौन-सा है?
(A) बरगद
(B) पीपल
(C) देवदार
(D) चीड़

Answer: (C) देवदार

Q28. 'छुमूर्ति' लाहौल-स्पीति से पाई जाने वाली किसकी नस्ल है?
(A) याक
(B) घोड़ा
(C) गाय
(D) भेड़

Answer: (B) घोड़ा

Q29. हिमाचल प्रदेश के राज्य पक्षी का नाम बताइए!
(A) मोर
(B) जाजुराना
(C) मोनाल
(D) तोता

Answer: (B) जाजुराना

Q30. जाजुराना (Western Tragopan) प्रजनन केन्द्र कहां स्थित है?
(A) सुल्तानपुर, कुल्लू
(B) डलहौजी, चंबा
(C) सराहन, रामपुर
(D) करसोग, मंडी

Answer: (C) सराहन, रामपुर

Q31. हिमाचल प्रदेश का राज्य प्राणी है।
(A) शेर
(B) हिम तेंदुआ
(C) कस्तूरी मृग
(D) चीता

Answer: (B) हिम तेंदुआ

Q32. हिमाचल प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत भाग में चरागाह है?
(A) 5%
(B) 9%
(C) 12%
(D) 20%

Answer: (C) 12%

Q33. हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का लगभग कितने प्रतिशत भाग वनों के अंतर्गत है?
(A) 66%
(B) 54%
(C) 19%
(D) 75%

Answer: (A) 66%

Q34. हिमाचल प्रदेश के वन क्षेत्रफल का कितना भाग वनों से आच्छादित है?
(A) लगभग 10%
(B) 30% से 40% के बीच
(C) 60% से अधिक
(D) लगभग 20%

Answer: (B) 30% से 40% के बीच

Q35. वन विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश का कुल वन क्षेत्र कितना है?
(A) 37033 वर्ग किमी
(B) 41027 वर्ग किमी
(C) 39098 वर्ग किमी
(D) 40739 वर्ग किमी

Answer: (A) 37033 वर्ग किमी

Q36. हिमाचल प्रदेश में दरांती बनाने के लिए मुख्यत: किसकी लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
(A) शीशम
(B) चील
(C) सागौन
(D) ओक

Answer: (A) शीशम

Q37. हिमाचल प्रदेश में वनस्पति किस ऊंचाई तक मिलती है?
(A) 3600 मीटर
(B) 3950 मीटर
(C) 4012 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (C) 4012 मीटर

Q38. कियांग पशु किस जिले में पाया जाता है?
(A) लाहौल स्पीति
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) कुल्लू

Answer: (B) किन्नौर

___________________________________________________________________________

0 Comments