हिमाचल प्रदेश दर्रे/ जोतें से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | HP Passes/Ploughs GK MCQ - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश दर्रे/ जोतें से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | HP Passes/Ploughs GK MCQ

HP GK MCQ in hindi by www.himexam.net


हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HP GK) के महत्वपूर्ण प्रश्न : इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे (Passes of Himachal Pradesh) से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं। ये प्रश्न अक्सर HPRCA, HPPSC, HPSSSB, HP Police, HP TET, Clerk, Naib Tehsildar, HP Patwari, HP JBT, HP Police Exams, JOA IT, HP TET, HP SET तथा अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। सही उत्तर के साथ यह MCQ संग्रह आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को और मजबूत करेगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge – GK) सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। लगभग हर सरकारी परीक्षा – जैसे  HPRCA, HPPSC, HPSSC, HP Police, HP Patwari, HP Clerk, JOA IT, State Exams, Police, Teacher Eligibility Test, JBT या अन्य भर्ती परीक्षाएँ – इनमें सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं।

GK MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) का अभ्यास करने से विद्यार्थियों को:

  • तथ्यों को जल्दी याद रखने में मदद मिलती है,
  • परीक्षा में समय बचाने की आदत पड़ती है,
  • और आत्मविश्वास बढ़ता है।



Q01. कौन-सा दर्रा लाहौल क्षेत्र को चम्बा जिले के भरमौर इलाके से जोड़ता है?
(A) रोहतांग
(B) कुंजुम
(C) कुगती
(D) बारालाचा

Answer: (C) कुगती

Q02. कुंजुम दर्रा कहाँ अवस्थित है?
(A) स्पीति घाटी में
(B) कुल्लू घाटी में
(C) कांगड़ा घाटी में
(D) पांगी घाटी में

Answer: (A) स्पीति घाटी में

Q03. निम्न में से कौन-सा दर्रा चंबा जिले में स्थित नहीं है?
(A) साच
(B) चिनी
(C) कुंजुम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (C) कुंगुम

Q04. कौन-सा दर्रा लाहौल को स्पीति से पृथक करता है?
(A) कुंजुम
(B) रोहतांग
(C) बारालाचा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (A) कुंजुम

Q05. 'हाम्टा दर्रा' किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) कांगड़ा

Answer: (A) कुल्लू

Q06. कुगती दर्रा कहाँ पर है?
(A) स्पीति काँगड़ा
(B) लाहौल भरमौर के बीच
(C) भरमौर काँगड़ा के बीच
(D) भरमौर-पांगी के बीच

Answer: (B) लाहौल भरमौर के बीच

Q07. 'पिन पार्वती दर्रा' जोड़ता है –
(A) कुल्लू और स्पीति
(B) कुल्लू और लाहौल
(C) कुल्लू और किन्नौर
(D) शिमला और किन्नौर

Answer: (A) कुल्लू और स्पीति

Q08. कौन-सा पहाड़ी दर्रा स्पीति को लद्दाख से जोड़ता है?
(A) कांगला
(B) शिपकी
(C) रोहतांग
(D) मनिरंग

Answer: (A) कांगला

Q09. साच दर्रा किसे जोड़ता है?
(A) चम्बा-भरमौर
(B) चम्बा-कांगड़ा
(C) चम्बा-पांगी
(D) चम्बा-भटियात

Answer: (C) चम्बा-पांगी

Q10. रोहतांग पास किसके बीच स्थित है?
(A) चम्बा- भरमौर
(B) किन्नौर-लाहौल
(C) कुल्लू-लाहौल
(D) कुल्लू-स्पीति

Answer: (C) कुल्लू-लाहौल

Q11. रोहतांग दर्रा किस जिले में स्थित है?
(A) चम्बा
(B) मंडी
(C) कुल्लू
(D) लाहौल-स्पीति

Answer: (C) कुल्लू

Q12. हाथीधार किन जिलों की सीमा बनाता है?
(A) चम्बा-कांगड़ा
(B) चम्बा-लाहौल
(C) शिमला-सिरमौर
(D) कांगड़ा-लाहौल

Answer: (A) चम्बा-कांगड़ा

Q13. हिमाचल प्रदेश का कौन-सा दर्रा सर्वाधिक ऊंचाई पर है?
(A) कांगला
(B) बारालाचा
(C) परांगला
(D) पिन पार्वती

Answer: (C) परांगला

Q14. रोहतांग के अतिरिक्त अन्य दर्रे जो लाहौल से कुल्लू को जोड़ते हैं –
(A) छोबिया
(B) बारालाचा
(C) हामटा
(D) परांगला

Answer: (C) हामटा

Q15. शिपकी दर्रा किस जिले में है?
(A) मंडी
(B) चम्बा
(C) कांगड़ा
(D) किन्नौर

Answer: (D) किन्नौर

Q16. कौन-सा दर्रा चन्द्रभागा को स्रोत है?
(A) गेफान
(B) केलांग
(C) बारालाचा
(D) पट्टन

Answer: (C) बारालाचा

Q17. शिपकी दर्रा कहां से कहां जाता है?
(A) शिमला से किन्नौर
(B) चम्बा से भरमौर
(C) किन्नौर से तिब्बत
(D) स्पीति से लद्दाख

Answer: (C) किन्नौर से तिब्बत

Q18. कुंजुम दर्रे की ऊंचाई कितनी है?
(A) 4950 मीटर
(B) 6923 फुट
(C) 5231 मीटर
(D) 7249 फुट

Answer: (A) 4950 मीटर

Q19. हाथीधार किस जिले में है?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) सिरमौर
(D) कांगड़ा

Answer: (A) चम्बा

Q20. निम्नलिखित में कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित है?
(A) खैबर
(B) रिचटांग
(C) बारालाचा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (A) खैबर

Q21. रोहतांग पास (दर्रा) की ऊंचाई कितनी है?
(A) 4980 मीटर
(B) 3978 मीटर
(C) 4100 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (B) 3978 मीटर

Q22. साच पास किस जिले में स्थित है?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) चम्बा
(C) कांगड़ा
(D) किन्नौर

Answer: (B) चम्बा

Q23. 'छोबिया दर्रा' कौन-से जिले में स्थित है?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) लाहौल-स्पीति
(D) किन्नौर

Answer: (A) चम्बा

Q24. 'बारालाचा दर्रा' (4890 मीटर) किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) लाहौल-स्पीति
(D) शिमला

Answer: (C) लाहौल-स्पीति

Q25. 'भीम- घसूतड़ी जोत' कहाँ पर स्थित है?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) मंडी
(C) कांगड़ा-चम्बा
(D) कुल्लू-कांगड़ा

Answer: (C) कांगड़ा-चम्बा

Q26. 'रोहतांग पास दर्रे' की ऊंचाई कितनी है?

(A) 3500 मी.
(B) 3978 मी.
(C) 4210 मी.
(D) 5320 मी.

Answer: (B) 3978 मी.

Q27. 'मकड़ी जोत' किस जिले में स्थित है?
(A) कांगड़ा
(B) कुल्लू
(C) चम्बा
(D) किन्नौर

Answer: (A) कांगड़ा

Q28. 'दराटी दर्रा' किस जिले में स्थित है?
(A) चम्बा
(B) कांगड़ा
(C) कुल्लू
(D) शिमला

Answer: (A) चम्बा

Q29. 'तामसर दर्रा' किस जिले में पड़ता है?
(A) कुल्लू
(B) लाहौल-स्पीति
(C) किन्नौर
(D) कांगड़ा

Answer: (D) कांगड़ा

______________________________________________________________

0 Comments