हिमाचल प्रदेश की नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | HP Rivers GK MCQ - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश की नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | HP Rivers GK MCQ

हिमाचल प्रदेश की नदियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | HP Rivers GK MCQ


हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HP GK) के महत्वपूर्ण प्रश्न : इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के प्रमुख नदियाँ (Rivers of Himachal Pradesh) से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं। ये प्रश्न अक्सर HPRCA, HPPSC, HPSSSB, HP Police, HP TET, Clerk, Naib Tehsildar, HP Patwari, HP JBT, HP Police Exams, JOA IT, HP TET, HP SET तथा अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। सही उत्तर के साथ यह MCQ संग्रह आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को और मजबूत करेगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge – GK) सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। लगभग हर सरकारी परीक्षा – जैसे  HPRCA, HPPSC, HPSSC, HP Police, HP Patwari, HP Clerk, JOA IT, State Exams, Police, Teacher Eligibility Test, JBT या अन्य भर्ती परीक्षाएँ – इनमें सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं।

GK MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) का अभ्यास करने से विद्यार्थियों को:
  • तथ्यों को जल्दी याद रखने में मदद मिलती है,
  • परीक्षा में समय बचाने की आदत पड़ती है,
  • और आत्मविश्वास बढ़ता है।

नदियाँ – प्रैक्टिस MCQ

निर्देश: प्रत्येक प्रश्न पढ़ें और "Show Answer" पर क्लिक करके सही उत्तर देखें।

Q01. हिमाचल प्रदेश की कौन-सी प्रमुख नदी से कांगड़ा और कुल्लू घाटियाँ निर्मित हुई हैं?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) चिनाब

Answer: (B) व्यास

Q02. इनमें से कौन-सी नदी हिमाचल प्रदेश में प्रवाहित नहीं होती है?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) झेलम

Answer: (D) झेलम

Q03. चिनाब नदी का उद्गम स्थल है —
(A) चम्बा घाटी
(B) धौलाधार
(C) रोहतांग दर्रा
(D) बारालाचा दर्रा

Answer: (D) बारालाचा दर्रा

Q04. एक लोकप्रिय हिमाचली मिथक के अनुसार वह स्थान जहाँ रुद्र ने अपनी आयुधशाला से विद्युत पृथ्वी पर प्रसारित करने के लिये प्रकट हुए, वह स्थान किन नदियों के संगम पर अवस्थित है?
(A) पार्वती और व्यास
(B) चन्द्रा और भागा
(C) स्पीति और भागा
(D) पार्वती और तांदी

Answer: (A) पार्वती और व्यास

Q05. व्यास नदी निम्न किस जिले से सम्बन्धित नहीं है?
(A) ऊना
(B) कुल्लू
(C) मंडी
(D) काँगड़ा

Answer: (A) ऊना

Q06. बाणगंगा निम्न में से किसकी सहायक नदी है?
(A) व्यास की
(B) यमुना की
(C) गंगा की
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (A) व्यास की

Q07. किस ग्लेशियर से रावी नदी का उद्गम होता है?
(A) बड़ा शिगड़ी
(B) बड़ा भंगाल
(C) रोहतांग
(D) दुधोन

Answer: (B) बड़ा भंगाल

Q08. 'टौंस' किसकी सहायक नदी है?
(A) सतलुज
(B) रावी
(C) यमुना
(D) व्यास

Answer: (C) यमुना

Q09. ... नदी का वैदिक नाम अर्जिकीया था।
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) व्यास
(D) यमुना

Answer: (C) व्यास

Q10. सियुल धारा किस नदी की सहायक है?
(A) चिनाब
(B) यमुना
(C) रावी
(D) व्यास

Answer: (C) रावी

Q11. डोडरा कवार किस नदी-घाटी में स्थित है?
(A) पब्बर
(B) टौन्स
(C) यमुना
(D) गिरी

Answer: (B) टौन्स

Q12. निम्न में से कौन व्यास नदी की सहायक नदी है?
(A) चन्द्रा
(B) मानखुड
(C) बैरा
(D) सियरखुड

Answer: (A) मानखुड

Q13. व्यास का उद्गम स्थल है—
(A) कश्मीर के बैरिनाग
(B) व्यास कुण्ड
(C) कैलाश मानसरोवर
(D) गंगोत्री

Answer: (B) व्यास कुण्ड

Q14. तिब्बत में मानसरोवर से प्रारम्भ होकर और किन्नौर जिले में शिपकी में भारतीय सीमा में प्रवेश करती है, वह कौन-सी नदी है?
(A) व्यास
(B) यमुना
(C) सतलुज
(D) रावी

Answer: (C) सतलुज

Q15. हिमाचल प्रदेश में किसनी मुख्य नदी नहीं है?
(A) एक
(B) तीन
(C) छः
(D) पाँच

Answer: (D) पाँच

Q16. चिनाब नदी का वैदिक नाम क्या है?
(A) अर्जीकीया
(B) अस्कनी
(C) पुरुष्णी
(D) शतुद्री

Answer: (A) अर्जीकीया

Q17. भाखड़ा बाँध किस नदी पर बना है?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) यमुना

Answer: (A) सतलुज

Q18. सतलुज नदी किस स्थान से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है?
(A) शिपकी
(B) संधोल
(C) मूरथल
(D) ताजेवाला

Answer: (A) शिपकी

Q19. 'अस्किनी' नाम किस नदी से सम्बन्धित है?
(A) व्यास
(B) चिनाब
(C) रावी
(D) यमुना

Answer: (B) चिनाब

Q20. व्यास नदी काँगड़ा जिले के जहाँ छोड़ती है, वह कहलाता है?
(A) नादौन
(B) मूरथल
(C) संधोल
(D) नूरपुर

Answer: (B) मूरथल

Q21. निम्नलिखित में से व्यास नदी किस जिले में नहीं बहती है?
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) काँगड़ा
(D) बिलासपुर

Answer: (D) बिलासपुर

Q22. सतलुज नदी किन कहां से निकलती है?
(A) मानसरोवर
(B) रिवालसरर
(C) बिलासपुर
(D) धर्मशाला

Answer: (A) मानसरोवर

Q23. हिमाचल प्रदेश में किस नदी बेसिन में अधिकतम जल शक्ति क्षमता है?
(A) रावी
(B) व्यास
(C) चन्द्र व भागा
(D) सतलुज

Answer: (D) सतलुज

Q24. 'रेणुका बाँध' किस नदी पर स्थापित है?
(A) गिरी
(B) टोंस
(C) पब्बर
(D) रेणुका

Answer: (A) गिरी

Q25. जनविश्वास के अनुसार शतुद्र नदी को मानसरोवर झील से हिमाचल प्रदेश में लाने का श्रेय किसे है?
(A) परशुराम
(B) बाणासुर
(C) गणपति
(D) सहस्त्रबाहु

Answer: (B) बाणासुर

Q26. रावी नदी का वैदिक नाम क्या है?
(A) इरावती
(B) चन्द्रभागा
(C) पुरुशनी
(D) सतद्रू

Answer: (C) पुरुशनी

Q27. 'बुद्धिल' धारा का उदगम होता है—
(A) बड़ा भंगाल से
(B) चंद्रताल से
(C) मणिमहेश से
(D) रेणुकाजी से

Answer: (C) मणिमहेश से

Q28. चम्बा पत्तन पुल जो बिना स्तम्भों के होने के कारण हिमाचल प्रदेश में अपनी किस्म का पहला पुल है, किस नदी पर बना है?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) यमुना
(D) व्यास

Answer: (D) व्यास

Q29. निम्न में से कौन-सी व्यास की सहायक नदी नहीं है?
(A) सुकेती
(B) बाणगंगा
(C) अली
(D) उहल

Answer: (C) अली

Q30. गिरी नदी किस चोटी से निकलती है?
(A) कुपर चोटी
(B) सोलांग चोटी
(C) हनुमान टिब्बा
(D) शिल्ला चोटी

Answer: (A) कुपर चोटी

Q31. सतलुज हिमाचल प्रदेश में कहां पर प्रवेश करती है?
(A) शिपकी (किन्नौर)
(B) शिल्ला (किन्नौर)
(C) पूह (किन्नौर)
(D) टापरी (किन्नौर)

Answer: (A) शिपकी (किन्नौर)

Q32. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) सतलुज मानसरोवर झील ( तिब्बत ) से निकलती है।
(B) व्यास रोहतांग दर्रे के पास व्यास कुंड से निकलती है।
(C) रावी काँगड़ा में बड़ा-बंगल क्षेत्र से निकलती है।
(D) यमुना पूह ( किन्नौर ) से निकलती है।

Answer: (D) यमुना पूह ( किन्नौर ) से निकलती है।

Q33. किस का वैदिक नाम 'विपाशा' है।
(A) सतलुज
(B) रावी
(C) व्यास
(D) यमुना

Answer: (C) व्यास

Q34. व्यास नदी का वैदिक नाम क्या था?
(A) पुरुष्णी
(B) शतुद्री
(C) अर्जीकीया
(D) कालिंदी

Answer: (C) अर्जीकीया

Q35. चम्बा किस नदी के दायें किनारे अवस्थित है—
(A) व्यास
(B) रावी
(C) सतलुज
(D) चन्द्रभागा

Answer: (B) रावी

Q36. यमुना नदी का वैदिक नाम क्या है?
(A) अर्जीकीया
(B) कालिंदी
(C) अस्किनी
(D) परुष्णी

Answer: (B) कालिंदी

Q37. पौंटा साहिब गुरुद्वारा किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) यमुना
(B) सतलुज
(C) चिनाव
(D) रावी

Answer: (A) यमुना

Q38. रावी नदी कहां से निकलती है?
(A) बारालाचा
(B) बड़ा बंगाल
(C) मणिकर्ण
(D) शिवालिक

Answer: (B) बड़ा बंगाल

Q39. हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) चिनाव
(D) रावी

Answer: (A) सतलुज

Q40. कौन-सा खड्ड कॉंगड़ा किले से होकर बहता है?
(A) पार्वती
(B) चन्द्रा
(C) गिरि गंगा
(D) बाण गंगा

Answer: (D) बाण गंगा

Q41. सतलुज नदी का प्राचीनकालीन नाम क्या है?
(A) सरस्वती
(B) विपासा
(C) शताद्री
(D) पुरुष्णी

Answer: (C) शताद्री

Q42. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश में नहीं है?
(A) व्यास
(B) सतलुज
(C) चिनाव
(D) रावी

Answer: (B) सतलुज

Q43. चन्द्रभागा नदीयां कहां मिलती हैं?
(A) तांदी
(B) उदयपुर
(C) जाहलमा
(D) कोकसर

Answer: (A) तांदी

_____________________________________________________________________________


0 Comments