हिमाचल प्रदेश की मिट्टी, मौसम, प्राकृतिक आपदा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Himachal Pradesh Soil, Weather and Natural Disaster MCQ in Hindi - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश की मिट्टी, मौसम, प्राकृतिक आपदा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Himachal Pradesh Soil, Weather and Natural Disaster MCQ in Hindi

Soil, Weather and Natural Disaster, हिमाचल प्रदेश की मिट्टी, मौसम, प्राकृतिक आपदा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी


हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HP GK) के महत्वपूर्ण प्रश्न : इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश की मिट्टी, मौसम, प्राकृतिक आपदा  (Soil, Weather and Natural Disaster of Himachal Pradesh) से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं। ये प्रश्न अक्सर HPRCA, HPPSC, HPSSSB, HP Police, HP TET, Clerk, HP Naib Tehsildar, HP Patwari, HP JBT, HP Police Exams, JOA IT, HP TET, HP SET, HP Female Health Work, HP Allied Services, Election Kanoongo तथा अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। सही उत्तर के साथ यह MCQ संग्रह आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को और मजबूत करेगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge – GK) सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। लगभग हर सरकारी परीक्षा – जैसे  HPRCA, HPPSC, HPSSC, HP Police, HP Patwari, HP Clerk, JOA IT, State Exams, Police, Teacher Eligibility Test, JBT या अन्य भर्ती परीक्षाएँ – इनमें सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं।


GK MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) का अभ्यास करने से विद्यार्थियों को:
  • तथ्यों को जल्दी याद रखने में मदद मिलती है,
  • परीक्षा में समय बचाने की आदत पड़ती है,
  • और आत्मविश्वास बढ़ता है।

 – प्रैक्टिस MCQ

निर्देश: प्रत्येक प्रश्न पढ़ें और "Show Answer" पर क्लिक करके सही उत्तर देखें।



_________________________________________________________________________________

Q01. शिमला में कौन-सा मौसम 'दीर्घ राका मौसम' कहलाता है?

(A) पावस
(B) वसन्त
(C) ग्रीष्म
(D) शरद

Answer: (D) शरद

Q02. हिमाचल प्रदेश को एग्रोक्लाइमेटिक जोन और फिजियोग्राफिक आधार पर कितने इकोलॉजिकल जोन में बाँटा जा सकता है?

(A) 7
(B) 5
(C) 8
(D) 4

Answer: (A) 7

Q03. पर्यटन मानचित्र पर हिमाचल प्रदेश को किस नाम से जाना जाता है?

(A) देवभूमि
(B) पुण्यभूमि
(C) तपोभूमि
(D) आर्षभूमि

Answer: (A) देवभूमि

Q04. हिमाचल के कांगड़ा में भूकम्प किस वर्ष में आया था?

(A) 1705
(B) 1805
(C) 1905
(D) 1655

Answer: (C) 1905

Q05. काँगड़ा में तबाही लाने वाला भूकम्प कब आया? 

(A) 15 जुलाई, 1904
(B) 10 सितम्बर, 1905
(C) 04 अप्रैल, 1905
(D) 15 मई, 1906

Answer: (C) 04 अप्रैल, 1905

Q06.  सांगला घाटी में अधिकतर साल में एक ही तरह की फसल होती हैं क्योंकि घाटी का वातावरण -

(A) शुष्क आर्द्र है
(B) गर्म है
(C) अति ठण्डा है
(D) गर्म आर्द्र है

Answer: (C) अति ठण्डा है

Q07. हिमाचल प्रदेश का कौन-सा भू-क्षेत्र अल्पाइन के नाम से भी प्रसिद्ध है?

(A) कुल्लू घाटी
(B) द ग्रेट हिमालय
(C) आंतरिक हिमालय
(D) मंडी और कुल्लू

Answer: (B) द ग्रेट हिमालय

Q08. लाहौल-स्पीति एवं किन्नौर का वातावरण किस श्रेणी का है?

(A) सूखा एवं गर्म
(B) अर्ध-ध्रुवीय
(C) अर्ध-मरुस्थलीय
(D) मानसूनी

Answer: (C) अर्ध-मरुस्थलीय

Q09. हिमाचल प्रदेश के शुष्क मिट्टी क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान नहीं आता है?

(A) शिमला
(B) लाहौल-स्पीति
(C) किन्नौर
(D) पांगी

Answer: (A) शिमला

Q10. हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला आर्द्र समशीतोष्ण क्षेत्र में स्थित है?

(A) चम्बा
(B) शिमला
(C) कांगड़ा
(D) ऊना

Answer: (B) ऊना

Q11. शुष्क समशीतोष्ण जिले हैं–

(A) सोलन, शिमला
(B) ऊना, बिलासपुर
(C) किन्नौर, लाहौल-स्पीति
(D) सिरमौर, चम्बा

Answer: (C) किन्नौर, लाहौल-स्पीति

Q12. शिवालिक क्षेत्र में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?

(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) दानेदार मिट्टी
(D) पथरीली चिकनी एवं कीचड़ रूपी मिट्टी

Answer: (D) पथरीली चिकनी एवं कीचड़ रूपी मिट्टी

Q13. भीतरी हिमालय में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

(A) काली मिट्टी
(B) रेतीली चिकनी
(C) लाल दानेदार
(D) गहरी चिकनी एवं काली भूरी

Answer: (D) गहरी चिकनी एवं काली भूरी

__________________________________________________________________________


0 Comments