हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HP GK) के महत्वपूर्ण प्रश्न : इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के प्रमुख झरने, जल प्रपात एवं बाँध (Springs, Waterfalls and Dams of Himachal Pradesh) से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं। ये प्रश्न अक्सर HPRCA, HPPSC, HPSSSB, HP Police, HP TET, Clerk, Naib Tehsildar, HP Patwari, HP JBT, HP Police Exams, JOA IT, HP TET, HP SET, HP Female Health Work, HP Allied Services तथा अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। सही उत्तर के साथ यह MCQ संग्रह आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को और मजबूत करेगा।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge – GK) सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। लगभग हर सरकारी परीक्षा – जैसे HPRCA, HPPSC, HPSSC, HP Police, HP Patwari, HP Clerk, JOA IT, State Exams, Police, Teacher Eligibility Test, JBT या अन्य भर्ती परीक्षाएँ – इनमें सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं।
- तथ्यों को जल्दी याद रखने में मदद मिलती है,
- परीक्षा में समय बचाने की आदत पड़ती है,
- और आत्मविश्वास बढ़ता है।
– प्रैक्टिस MCQ
निर्देश: प्रत्येक प्रश्न पढ़ें और "Show Answer" पर क्लिक करके सही उत्तर देखें।
Q01. पोंग बाँध किस राज्य में है?
(A) पंजाब
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) जम्मू व कश्मीर
Answer: (B) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
Q02. मणिकरण के गर्म जल-स्रोत ........ के किनारे पर स्थित है?
(A) पब्बर
(B) पार्वती
(C) उहल
(D) बस्पा
Answer: (B) पार्वती (Parvati River)
Q03. निम्न में से किस स्थान पर गर्म पानी के चश्मे स्थित नहीं हैं?
Q03. Which of the following places does not have hot water springs?
(A) तत्तापानी (Hot Water)
(B) कसोल (Kasol)
(C) वशिष्ठ (Vashisth)
(D) लालपानी (Red Water)
Answer: (B) लालपानी (Red Water)
Q04. कुल्लू का कसोल किस लिए प्रसिद्ध है?
Q04. Kasol of Kullu is famous for?
(A) झीलों के लिए (Lakes)
(B) गर्म पानी के झरने के लिए (Hot springs)
(C) हिम तेंदुआ के लिए (Snow Leopard)
(D) गोल्फ मैदान (Golf ground)
Answer: (B) गर्म पानी के झरने के लिए (Hot springs
Q05. 'व्यास कुंड' कहाँ स्थित है?
Q05. Where is 'Vyah Kund' located?
(A) खाब (Khab)
(B) रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass)
(C) शिपकीला (Shipkila)
(D) बारालाचा दर्रा (Baralacha Pass)
Answer: (B) रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass)
Q06. हिमाचल प्रदेश में विद्यमान विभिन्न जल स्रोतों में सर्वाधिक प्रतिशत किस स्रोत का है?
Q06. Which source has the highest percentage among the various water sources present in Himachal Pradesh?"
(A) जलप्रपात (Waterfalls)
(B) ग्लेशियर (Glaciers)
(C) नदियाँ (Rivers)
(D) नदिकाएं (Streams)
Answer: (A) जलप्रपात (Waterfalls)
Q07. तत्तापानी नामक गर्म पानी का चश्मा किस जिले में स्थित है?
Q07. Tattapani hot water spring is located in which district?
(A) कुल्लू (Kullu)
(B) बिलासपुर (Bilaspur)
(C) शिमला (Shimla)
(D) मंडी (Mandi)
Answer: (D) मंडी (Mandi)
Q08. खीरगन्गा उष्ण जलधारा किस जिला में है?
Q08. Kheerganga hot spring is in which district?
(A) कुल्लू (Kullu)
(B) शिमला (Shimla)
(C) मंडी (Mandi)
(D) किन्नौर (Kinnaur)
Answer: (A) कुल्लू (Kullu)
Q09. प्रसिद्ध चैडविक झरना कहाँ स्थित है?
Q09. Famous Chadwick waterfall is located where?
(A) सोलन (Solan)
(B) शिमला (Shimla)
(C) कुल्लू (Kullu)
(D) चंबा (Chamba)
Answer: (B) शिमला (Shimla)
Q10. प्रसिद्ध चश्मा 'वशिष्ठ' (ब्यास नदी के किनारे) किस जिले में स्थित है?
Q10. In which district is the famous spring 'Vashisht' (on the bank of the Beas River) located?
(A) शिमला (Shimla)
(B) मंडी (Mandi)
(C) कुल्लू (Kullu)
(D) चंबा (Chamba)
Answer: (C) कुल्लू (Kullu)
Q11. सतलुज नदी पर 'ज्यूरी पुल' का निर्माण कब किया गया था?
(A) 1858
(B) 1889
(C) 1903
(D) 1913
Answer: (B) 1889
Q12. 'मणिकर्ण' गर्म पानी का चश्मा किस जिले में स्थित है?
Q12. Manikaran hot spring is located in which district?
(A) मंडी (Mandi)
(B) शिमला (Shimla)
(C) कुल्लू (Kullu)
(D) सिरमौर (Sirmaur)
Answer: (C) कुल्लू (Kullu)
Q13. 'लुंड और ददराणा' चश्मे किस जिले में स्थित हैं?
(A) शिमला (Shimla)
(B) मंडी (Mandi)
(C) बिलासपुर (Bilaspur)
(D) ऊना (Una)
Answer: (B) मंडी (Mandi)
Q14. 'देइकुंड' कहाँ पर स्थित है?
(A) चंबा (Chamba)
(B) शिमला (Shimla)
(C) डल्हौजी (Dalhousie)
(D) धर्मशाला (Dharamshala)
Answer: (C) डल्हौजी (Dalhousie)
Q15. 'रोहला झरना' किस जिले में स्थित है?
(A) मंडी (Mandi)
(B) चंबा (Chamba)
(C) कुल्लू (Kullu)
(D) शिमला (Shimla)
Answer: (C) कुल्लू (Kullu)
__________________________________________________________________________
0 Comments