हिमाचल प्रदेश की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Himachal Pradesh Lakes MCQ in Hindi - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Himachal Pradesh Lakes MCQ in Hindi

हिमाचल प्रदेश की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Himachal Pradesh Lakes MCQ in Hindi


हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HP GK) के महत्वपूर्ण प्रश्न : इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश की झीलों (Lakes of Himachal Pradesh) से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं। ये प्रश्न अक्सर HPRCA, HPPSC, HPSSSB, HP Police, HP TET, Clerk, Naib Tehsildar, HP Patwari, HP JBT, HP Police Exams, JOA IT, HP TET, HP SET, HP Female Health Work, HP Allied Services तथा अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। सही उत्तर के साथ यह MCQ संग्रह आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को और मजबूत करेगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge – GK) सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। लगभग हर सरकारी परीक्षा – जैसे  HPRCA, HPPSC, HPSSC, HP Police, HP Patwari, HP Clerk, JOA IT, State Exams, Police, Teacher Eligibility Test, JBT या अन्य भर्ती परीक्षाएँ – इनमें सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं।


GK MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) का अभ्यास करने से विद्यार्थियों को:
  • तथ्यों को जल्दी याद रखने में मदद मिलती है,
  • परीक्षा में समय बचाने की आदत पड़ती है,
  • और आत्मविश्वास बढ़ता है।

 – प्रैक्टिस MCQ

निर्देश: प्रत्येक प्रश्न पढ़ें और "Show Answer" पर क्लिक करके सही उत्तर देखें।

Himachal Pradesh Lakes MCQs in Hindi

Q01. चन्द्रताल झील किस जिले में है?
(A) ऊना
(B) चम्बा
(C) सिरमौर
(D) लाहौल स्पीति

Answer: (D) लाहौल स्पीति

Q02. जहाँ दक्षिण भारत में कावेरी एक प्रमुख नदी है, वहीं हिमाचल प्रदेश में यह है एक :
(A) जलप्रपात
(B) झील
(C) पक्षी अभयारण्य
(D) पर्वत शिखर

Answer: (B) झील

Q03. नाको झील किस जिले में है?
(A) चम्बा
(B) लाहौल स्पीति
(C) काँगड़ा
(D) किन्नौर

Answer: (D) किन्नौर

Q04. प्रसिद्ध झील रिवालसर किस जिले में स्थित है?
(A) बिलासपुर
(B) सिरमौर
(C) मण्डी
(D) चम्बा

Answer: (C) मण्डी

Q05. ‘कमरूनाग’ झील मण्डी जिले में स्थित है। तहसील जहाँ यह स्थित है–
(A) सरकाघाट
(B) करसोग
(C) चच्योट
(D) सुन्दरनगर

Answer: (C) चच्योट

Q06. निम्न में से कौन-सी एक प्राकृतिक झील नहीं है?
(A) रेणुका
(B) रिवालसर
(C) पण्डोह
(D) चन्द्रताल

Answer: (C) पण्डोह

Q07. ‘रेणुका झील’ किस जिले में स्थित है–
(A) शिमला
(B) ऊना
(C) सिरमौर
(D) सोलन

Answer: (C) सिरमौर

Q08. निम्न में से कौन-सी झील मण्डी में स्थित है?
(A) मणिमहेश
(B) डल
(C) सूरजताल
(D) कुमारवाह

Answer: (D) कुमारवाह

Q09. निम्नलिखित में से कौन-सी झील कृत्रिम नहीं है?
(A) गोविंदसागर
(B) पौंग
(C) पण्डोह
(D) रिवालसर

Answer: (D) रिवालसर

Q10. ‘महाकाली झील’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) शिमला
(B) चम्बा
(C) सिरमौर
(D) कुल्लू

Answer: (B) चम्बा

Q11. लामा झील स्थित है–
(A) लाहौल-स्पीति में
(B) किन्नौर में
(C) कुल्लू में
(D) चंबा में

Answer: (D) चंबा में

Q12. ‘डल झील’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?

(A) कांगड़ा
(B) ऊना
(C) किन्नौर
(D) सिरमौर

Answer: (A) कांगड़ा

Q13. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी झील है–
(A) दशहर
(B) रेणुका
(C) गोबिंद सागर
(D) रकास

Answer: (C) गोबिंद सागर

Q14. दशहर झील कहाँ स्थित है?
(A) मंडाली के पास (कुल्लू)
(B) रिवालसर टाउन (मंडी)
(C) दनखर (सिरमौर)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (A) मंडाली के पास (कुल्लू)

Q15. सूरजताल झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) चम्बा
(C) लाहौल-स्पीति
(D) सिरमौर

Answer: (C) लाहौल-स्पीति

Q16. ‘सरवालसर’ और ‘भृगु’ झीलें किस जिले में मिलती हैं?
(A) ऊना
(B) सिरमौर
(C) किन्नौर
(D) कुल्लू

Answer: (D) कुल्लू

Q17. करेरी झील किस जिले में है?
(A) कांगड़ा
(B) कुल्लू
(C) चम्बा
(D) किन्नौर

Answer: (A) कांगड़ा

Q18. गोबिंद सागर झील के निकटतम कौन सा जिला मुख्यालय स्थित है?
(A) ऊना
(B) चम्बा
(C) बिलासपुर
(D) हमीरपुर

Answer: (C) बिलासपुर

Q19. सुरजताल व चंद्र ताल क्या हैं–

(A) नदियाँ
(B) प्राकृतिक झीलें
(C) कृत्रिम झीलें
(D) जलप्रपात

Answer: (A) प्राकृतिक झीलें

Q20. चन्द्रनाहन झील किस जिले में स्थित है?
(A) शिमला
(B) चम्बा
(C) कांगड़ा
(D) कुल्लू

Answer: (A) शिमला

Q21. कालासर झील किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) सिरमौर
(C) मण्डी
(D) शिमला

Answer: (C) मण्डी

Q22. मणिमहेश झील किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) सिरमौर
(C) चम्बा
(D) शिमला

Answer: (C) चम्बा

Q23. प्रदेश की झीलों में से कौन-सी झील ब्यास नदी पर बनाई गई है?
(A) पौंग झील
(B) गोबिंद सागर झील
(C) पराशर झील
(D) मणिमहेश झील

Answer: (A) पौंग झील

Q24. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है–
(A) रिवालसर झील
(B) चन्द्रताल झील
(C) गोबिंद सागर झील
(D) रेणुका झील

Answer: (C) गोबिंद सागर झील

Q25. इनमें से सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है?
(A) पराशर
(B) रेणुका
(C) गोबिंद सागर
(D) रिवालसर

Answer: (B) रेणुका

____________________________________________________________________________
CLICK BELOW FOR MORE MCQ QUESTIONS:

NEXT PART

0 Comments