हिमाचल प्रदेश इतिहास : मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल History of Himachal Pradesh - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश इतिहास : मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल History of Himachal Pradesh

मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल History of Himachal Pradesh


भारत का इतिहास अनेकों महान साम्राज्यों, शासकों और सांस्कृतिक धरोहरों से भरा हुआ है। हिमाचल प्रदेश और उससे जुड़े क्षेत्र भी इस गौरवशाली इतिहास का अहम हिस्सा रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि HPPSC, HP Police, HP Clerk, HP Naib Tehsildar, HAS, UPSC और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं में अक्सर प्राचीन इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए इन विषयों की तैयारी करना बेहद आवश्यक है। प्रस्तुत प्रश्नावली में प्राचीन भारत के महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जिनका सीधा संबंध हिमाचल और उत्तर भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से है।


इन 10 प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थी न केवल तथ्यों को याद कर सकते हैं, बल्कि भारतीय इतिहास की गहराई, शासकों की रणनीति, धार्मिक-सांस्कृतिक प्रभाव और साहित्यिक धरोहर को भी समझ सकते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे प्रश्न आपको न केवल स्टैटिक जीके मजबूत करने में मदद करेंगे बल्कि इतिहास की एक स्पष्ट और ठोस समझ भी प्रदान करेंगे।


Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2025 for your upcoming exams.



Q01. अपने प्राचीनतम ढाँचे के लिए प्रसिद्ध गाँव किसका नाम सिकंदर महान से जोड़ा जाता है?

(A) परागपुर
(B) लोसर
(C) मलाणा
(D) कहलूर

Answer: (C) मलाणा

Q02. समुद्रगुप्त ने किस शताब्दी में हिमाचल प्रदेश में नवगठित राज्यों को अपने अधीन किया था?

(A) पहली शताब्दी
(B) दूसरी शताब्दी
(C) तीसरी शताब्दी
(D) चौथी शताब्दी

Answer: (D) चौथी शताब्दी

Q03. सिकंदर ने किस वर्ष व्यास नदी के तट पर कदम रखा था?

(A) 326 BC
(B) 221 AD
(C) 550 AD
(D) 50 BC

Answer: (A) 326 BC

Q04. किस प्रसिद्ध लेखक ने पर्वतीय क्षेत्र में खस गणराज्यों और मैदानी क्षेत्र के आर्य राजतंत्रों के बीच संपर्क का अपनी पुस्तकों का संकलन किया?

(A) चाणक्य
(B) चरक
(C) पाणिनि
(D) ब्यास

Answer: (C) पाणिनि

Q05. अपनी भारत विजय के बीच में व्यास नदी से आगे न बढ़ने के सिकंदर के निर्णय का मुख्य कारण क्या था?

(A) व्यास नदी और अन्य नदियों में आई बाढ़
(B) भारतीय शासकों द्वारा इकट्ठी की गई सेना का डर
(C) अपने सिपाहियों का विरोध
(D) अन्य भविष्यवक्ताओ की सलाह

Answer: (C) अपने सिपाहियों का विरोध

Q06. किस भारतीय सम्राट ने कुलिन्दों, यौधेयों व अर्जुनेयों को अपनी सम्प्रभुत्ता स्वीकार करने के लिए बाध्य किया था?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) महापद्म नन्द
(D) कनिष्क

Answer: (B) समुद्रगुप्त

Q07. सन् 480-490 में गुप्त साम्राज्य के विघटन के पश्चात निम्नलिखित में से किसने अपने को एक शक्तिशाली शासक के रूप में स्थापित किया था?

(A) मिहिरकुल
(B) तोरमाण
(C) यशोवर्धन
(D) हर्ष

Answer: (B) तोरमाण

Q08. अशोक द्वारा हिमाचल प्रदेश की पौंटा घाटी में निर्मित एक स्तूप को एक मुसलमान शासक ने दिल्ली में कहां स्थापित किया था?

(A) चांदनी चौक
(B) पहाड़गंज
(C) फिरोजशाह कोटला
(D) शाहदरा

Answer: (C) फिरोजशाह कोटला

Q09. तोरमाण कौन था?

(A) पाँचवीं शताब्दी का एक हूण आक्रमणकारी शासक
(B) गुप्त काल का एक इतिहासकार
(C) सिकंदर की सेना का एक सरदार
(D) चीन में बौद्ध धर्म का प्रचारक एक भिक्षु

Answer: (A) पाँचवीं शताब्दी का एक हूण आक्रमणकारी शासक

Q10. टोंस और यमुना नदी के समीप स्थित कालसी में किसने पत्थर पर लिखित राजघोषणा का निर्माण करवाया था?

(A) चन्द्रगुप्त
(B) कनिष्क
(C) बुद्ध
(D) अशोक

Answer: (D) अशोक

_______________________________________________________________


हिमाचल प्रदेश : भौगोलिक परिचय व इतिहास


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले👉प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ👉मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु👉मध्यकालीन इतिहास
👉दर्रे / जोतें👉आधुनिक इतिहास
👉नदियाँ👉ऐतिहासिक तिथियाँ
👉घाटियाँ👉हिमाचल रियासतों के संस्थापक व उनके स्थापना वर्ष
👉झरने व चश्मे👉ऐतिहासिक नगर
👉झीलें👉प्राचीन नाम
👉ग्लेशियर👉हिमाचल की ऐतिहासिक इमारतें व लेख
👉मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम👉स्वतंत्रता संग्राम एवं क्षेत्रीय आंदोलन

0 Comments