हिमाचल प्रदेश इतिहास : मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल History of Himachal Pradesh - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश इतिहास : मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल History of Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश इतिहास : मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल History of Himachal Pradesh


मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल

मध्यकालीन भारत का इतिहास विशेष रूप से मुस्लिम आक्रमणों और सल्तनत काल की घटनाओं से जुड़ा हुआ है। हिमाचल प्रदेश और उसके आसपास के पहाड़ी राज्यों पर कई बार आक्रमण हुए, जिनमें महमूद गजनवी, मुहम्मद गौरी, मुहम्मद बिन तुगलक, फिरोजशाह तुगलक और तैमूर लंग जैसे शासकों के हमले प्रमुख रहे। इन आक्रमणों ने न केवल स्थानीय किलों और मंदिरों को प्रभावित किया बल्कि क्षेत्र की राजनीति, संस्कृति और धार्मिक विश्वासों पर भी गहरा असर डाला। विशेषकर कांगड़ा का किला (नागरकोट) उस समय मुस्लिम आक्रमणकारियों के लिए सबसे आकर्षक स्थल रहा, क्योंकि वहां अपार धन-संपत्ति और प्रसिद्ध मंदिर स्थित थे।

महमूद गजनवी ने 1009 ई. में कांगड़ा पर आक्रमण कर ब्रजेश्वरी मंदिर को लूटा। इसके बाद कई अन्य मुस्लिम शासकों ने भी इस किले को जीतने की कोशिश की। 1337 ई. में मुहम्मद बिन तुगलक ने इस दुर्ग पर कब्जा किया और फिर 1365 ई. में फिरोजशाह तुगलक ने लंबे घेराव के बाद विजय प्राप्त की। तैमूर लंग ने 1398 ई. में भारत पर आक्रमण किया और हिमाचल क्षेत्र के कुछ हिस्सों को भी प्रभावित किया। इन आक्रमणों से क्षेत्रीय राजवंशों जैसे कांगड़ा, चंबा, नूरपुर और हण्डूर की सत्ता को कई बार चुनौती मिली।

इन घटनाओं का महत्व आज भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे HPPSC, HPRCA, HPSSC, HP Police, HP TET, UPSC, SSC और अन्य परीक्षाओं में देखने को मिलता है। मध्यकालीन इतिहास के प्रश्न प्रायः महमूद गजनवी के कांगड़ा आक्रमण, मुहम्मद गौरी के अभियानों, तुगलक और खिलजी वंश के शासकों तथा तैमूर के आक्रमणों पर आधारित होते हैं। यही कारण है कि “मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल” से जुड़े प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं।

इस पोस्ट में प्रस्तुत प्रश्न हिमाचल प्रदेश और मध्यकालीन भारत के इतिहास को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न के साथ “Show Answer” बटन दिया गया है जिससे विद्यार्थी आसानी से सही उत्तर देख सकते हैं। इस प्रकार यह संग्रह न केवल आपके ज्ञान को मजबूत करेगा बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक होगा।

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh GK for your upcoming exams.


यदि आप हिमाचल प्रदेश का इतिहास पढ़ रहे हैं या आगामी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो यह MCQ सीरीज़ आपके लिए बेहद उपयोगी है। यहाँ दिए गए प्रश्न मुस्लिम आक्रमणों, सल्तनत काल और उससे संबंधित प्रमुख घटनाओं पर आधारित हैं, जिन्हें बार-बार अभ्यास करने से परीक्षा में सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।

Q01. महमूद गजनवी के द्वारा काँगड़ा का किला सन्........... हथियाया गया और लूटा गया?

(A) 1009
(B) 1008
(C) 1007
(D) 1005

Answer: (A) 1009

Q02. 1009 ई. में निम्न में से किसने नगरकोट (कांगड़ा) को लूटा गया?

(A)मुहम्मद गौरी
(B) महमूद गजनवी
(C) नादिरशाह
(D) अहमदशाह अब्दाली

Answer: (B) महमूद गजनवी

Q03. नूरपुर का कौन-सा शासक सिकंदर लोदी का समकालीन था?

(A) तख्तपाल
(B) भीलमाल
(C) वासदेव
(D) नागपाल

Answer: (B) भीलमाल

Q04. मुहम्मद बिन तुगलक ने काँगड़ा दुर्ग को कब जीता?

(A) 1737
(B) 1437
(C) 1527
(D) 1337

Answer: (D) 1337

Q05. महमूद गजनवी की सेना ने काँगड़ा के कौन से मंदिर को नष्ट किया?

(A) महाकाली
(B) चामुंडा
(C) ज्वालामुखी
(D) ब्रजेश्वरी

Answer: (C) ब्रजेश्वरी

Q06. 1337 ई. में किस मुस्लिम शासक ने काँगड़ा (नागरकोट) किले पर कब्जा किया?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) तैमूरलंग
(C) महमूद गजनवी
(D) मुहम्मद गौरी

Answer: (A) मुहम्मद बिन तुगलक

Q07. 14वीं सदी के उत्तरार्द्ध में किस मुस्लिम शासक ने 06 माह तक नागरकोट के किले पर घेरा डालकर उसके शासक को आत्मसमर्पण करने पर विवश कर दिया था ?

(A) महमूद गजनवी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) मुहम्मद गौरी

Answer: (C) फिरोजशाह तुगलक

Q08. शाहिया राजवंश के हिन्दू राजा जयपाल को गजनी के शासक सुबुक्तगीन के साथ एक अपमानजनक संधि करने के लिए क्यों बाध्य होना पड़ा ?

(A) अपने एक सिपहसालार के विद्रोह के कारण
(B) पुत्र की मृत्यु के कारण
(C) धन के अभाव के कारण
(D) बर्फीले तूफान के कारण

Answer: (D) बर्फीले तूफान के कारण

Q09. वे 300 संस्कृत पुस्तकें जिनका फिरोजशाह तुगलक की आज्ञा से फारसी में अनुवाद किया गया था, उसे किस मंदिर में रखा गया?

(A) ज्वालामुखी
(B) मसरूर
(C) बैजनाथ
(D) त्रिलोकनाथ

Answer: (A) ज्वालामुखी

Q10. तैमूर ने किस वर्ष काँगड़ा (नागरकोट) पर आक्रमण किया?

(A) 1375 A.D.
(B) 1398 A.D.
(C) 1401 A.D.
(D) 1450 A.D.

Answer: (B) 1398 A.D.

Q11. मुहम्मद गौरी के आक्रमण के समय चम्बा का शासक कौन था?

(A) विजय वर्मन
(B) पृथ्वी वर्मन
(C) जसाटा वर्मन
(D) साहिब वर्मन

Answer: (A) विजय वर्मन

Q12. 1009 में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय काँगड़ा का शासक कौन था?

(A) दीपचंद
(B) जगदीश चंद
(C) लक्ष्मण चंद
(D) श्री चंद

Answer: (B) जगदीश चंद

Q13. मुहम्मद बिन तुगलक (1337 ई.) के आक्रमण के समय काँगड़ा का शासक कौन था?

(A) जयचंद
(B) पृथ्वीचंद
(C) श्रीचंद
(D) दीपचंद

Answer: (B) पृथ्वीचंद

Q14. फिरोजशाह तुगलक (1365 ई.) के आक्रमण के समय काँगड़ा का शासक कौन था?

(A) रूपचंद
(B) पृथ्वीचंद
(C) श्रीचंद
(D) मानकचंद

Answer: (A) रूपचंद

Q15. तैमूर लंग के आक्रमण के समय (1398 ई.) हण्डूर (नालागढ़) का शासक कौन था?

(A) रूपचंद
(B) आलमचंद
(C) हरिसिंह
(D) श्रीचंद

Answer: (B) आलमचंद

Q16. नूरपुर का कौन-सा शासक सिकंदर लोदी का समकालीन था?

(A) भक्तपाल
(B) भीलपाल
(C) नागपाल
(D) पृथ्वीपाल

Answer: (B) भीलपाल

Q17. नूरपुर का कौन-सा शासक अलाउद्दीन खिलजी का समकालीन था?

(A) जगतपाल
(B) जसपाल
(C) भीलपाल
(D) किरतपाल

Answer: (B) जसपाल

____________________________________________________________


हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले👉प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ👉मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु👉मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉दर्रे / जोतें👉आधुनिक इतिहास
👉नदियाँ👉ऐतिहासिक तिथियाँ
👉घाटियाँ👉हिमाचल रियासतों के संस्थापक व उनके स्थापना वर्ष
👉झरने व चश्मे👉ऐतिहासिक नगर
👉झीलें👉प्राचीन नाम
👉ग्लेशियर👉हिमाचल की ऐतिहासिक इमारतें व लेख
👉मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम👉स्वतंत्रता संग्राम एवं क्षेत्रीय आंदोलन

0 Comments