Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh GK for your upcoming exams.
Q01. महमूद गजनवी के द्वारा काँगड़ा का किला सन्........... हथियाया गया और लूटा गया?
(A) 1009
(B) 1008
(C) 1007
(D) 1005
Answer: (A) 1009
Q02. 1009 ई. में निम्न में से किसने नगरकोट (कांगड़ा) को लूटा गया?
(A)मुहम्मद गौरी
(B) महमूद गजनवी
(C) नादिरशाह
(D) अहमदशाह अब्दाली
Answer: (B) महमूद गजनवी
Q03. नूरपुर का कौन-सा शासक सिकंदर लोदी का समकालीन था?
(A) तख्तपाल
(B) भीलमाल
(C) वासदेव
(D) नागपाल
Answer: (B) भीलमाल
Q04. मुहम्मद बिन तुगलक ने काँगड़ा दुर्ग को कब जीता?
(A) 1737
(B) 1437
(C) 1527
(D) 1337
Answer: (D) 1337
Q05. महमूद गजनवी की सेना ने काँगड़ा के कौन से मंदिर को नष्ट किया?
(A) महाकाली
(B) चामुंडा
(C) ज्वालामुखी
(D) ब्रजेश्वरी
Answer: (C) ब्रजेश्वरी
Q06. 1337 ई. में किस मुस्लिम शासक ने काँगड़ा (नागरकोट) किले पर कब्जा किया?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) तैमूरलंग
(C) महमूद गजनवी
(D) मुहम्मद गौरी
Answer: (A) मुहम्मद बिन तुगलक
Q07. 14वीं सदी के उत्तरार्द्ध में किस मुस्लिम शासक ने 06 माह तक नागरकोट के किले पर घेरा डालकर उसके शासक को आत्मसमर्पण करने पर विवश कर दिया था ?
(A) महमूद गजनवी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) मुहम्मद गौरी
Answer: (C) फिरोजशाह तुगलक
Q08. शाहिया राजवंश के हिन्दू राजा जयपाल को गजनी के शासक सुबुक्तगीन के साथ एक अपमानजनक संधि करने के लिए क्यों बाध्य होना पड़ा ?
(A) अपने एक सिपहसालार के विद्रोह के कारण
(B) पुत्र की मृत्यु के कारण
(C) धन के अभाव के कारण
(D) बर्फीले तूफान के कारण
Answer: (D) बर्फीले तूफान के कारण
Q09. वे 300 संस्कृत पुस्तकें जिनका फिरोजशाह तुगलक की आज्ञा से फारसी में अनुवाद किया गया था, उसे किस मंदिर में रखा गया?
(A) ज्वालामुखी
(B) मसरूर
(C) बैजनाथ
(D) त्रिलोकनाथ
Answer: (A) ज्वालामुखी
Q10. तैमूर ने किस वर्ष काँगड़ा (नागरकोट) पर आक्रमण किया?
(A) 1375 A.D.
(B) 1398 A.D.
(C) 1401 A.D.
(D) 1450 A.D.
Answer: (B) 1398 A.D.
Q11. मुहम्मद गौरी के आक्रमण के समय चम्बा का शासक कौन था?
(A) विजय वर्मन
(B) पृथ्वी वर्मन
(C) जसाटा वर्मन
(D) साहिब वर्मन
Answer: (A) विजय वर्मन
Q12. 1009 में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय काँगड़ा का शासक कौन था?
(A) दीपचंद
(B) जगदीश चंद
(C) लक्ष्मण चंद
(D) श्री चंद
Answer: (B) जगदीश चंद
Q13. मुहम्मद बिन तुगलक (1337 ई.) के आक्रमण के समय काँगड़ा का शासक कौन था?
(A) जयचंद
(B) पृथ्वीचंद
(C) श्रीचंद
(D) दीपचंद
Answer: (B) पृथ्वीचंद
Q14. फिरोजशाह तुगलक (1365 ई.) के आक्रमण के समय काँगड़ा का शासक कौन था?
(A) रूपचंद
(B) पृथ्वीचंद
(C) श्रीचंद
(D) मानकचंद
Answer: (A) रूपचंद
Q15. तैमूर लंग के आक्रमण के समय (1398 ई.) हण्डूर (नालागढ़) का शासक कौन था?
(A) रूपचंद
(B) आलमचंद
(C) हरिसिंह
(D) श्रीचंद
Answer: (B) आलमचंद
Q16. नूरपुर का कौन-सा शासक सिकंदर लोदी का समकालीन था?
(A) भक्तपाल
(B) भीलपाल
(C) नागपाल
(D) पृथ्वीपाल
Answer: (B) भीलपाल
Q17. नूरपुर का कौन-सा शासक अलाउद्दीन खिलजी का समकालीन था?
(A) जगतपाल
(B) जसपाल
(C) भीलपाल
(D) किरतपाल
Answer: (B) जसपाल
____________________________________________________________
0 Comments