हिमाचल प्रदेश के प्रमुख एवं प्रसिद्ध मंदिरों से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) दिए गए हैं, जो HPRCA, HPPSC, HPSSC, HP TET, Clerk, Naib Tehsildar, HP Patwari, JOA, Police तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मंदिर | District Wise List
इस पोस्ट में शामिल सभी प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HP GK) भाग को मजबूत करने में सहायक हैं। प्रत्येक प्रश्न के साथ Show Answer बटन दिया गया है, जिससे विद्यार्थी स्वयं अभ्यास कर सकते हैं।
यदि आप Himachal Pradesh Temples GK MCQ की तैयारी कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए एक complete revision material साबित होगी।
Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2026 for your upcoming exams.
Q1. किस मंदिर का प्रबंधक ठाकुर और पुजारी लामा होता है?
(A) त्रिलोकीनाथ मंदिर
(B) शिकारी देवी मंदिर
(C) नैना देवी मंदिर
(D) हिडिम्बा देवी मंदिर
Answer: (A) त्रिलोकनाथ मंदिर
Q2. मनु का प्राचीनतम मंदिर कहाँ है?
(A) मनाली
(B) मंडी
(C) रिवालसर
(D) रेणुका जी
Answer: (A) मनाली
Q3. चम्बा में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर को किसने बनवाया?
(A) मेरु वर्मन
(B) साहिल वर्मन
(C) लक्ष्मी वर्मन
(D) ललित वर्मन
Answer: (B) साहिल वर्मन
Q4. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर प्राचीन रॉक कट मंदिर स्थित है?
(A) मसरूर
(B) निरमंड
(C) कुल्लू
(D) नूरपुर
Answer: (A) मसरूर
Q5. प्रसिद्ध "हिमाचल प्रदेश का सूर्य मंदिर" कहाँ स्थित है?
(A) निरथ
(B) मंडी
(C) बिलासपुर
(D) सुजानपुर
Answer: (A) निरथ
Q6. भीमाकाली मंदिर स्थित है?
(A) काँगड़ा
(B) मनाली
(C) सराहन
(D) मंडी
Answer: (C) सराहन
Q7. सुजानपुर टीहरा में प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
(A) कल्याण चन्द
(B) सुशर्म चन्द
(C) संसार चन्द
(D) विधि चन्द
Answer: (C) संसार चन्द
Q8. उदयपुर का मृकुला देवी का प्रसिद्ध मंदिर किस सामग्री से बना है?
(A) मिट्टी के गारे से
(B) पत्थरों से
(C) पक्की ईंटों से
(D) लकड़ी से
Answer: (D) लकड़ी से
Q9. "रंगनाथ" मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) नया काँगड़ा
(B) नादौन
(C) पुरानी मंडी
(D) पुराना बिलासपुर
Answer: (D) पुराना बिलासपुर
Q10. हिमाचल प्रदेश का ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) काँगड़ा
(B) चम्बा
(C) कुल्लू
(D) शिमला
Answer: (B) चम्बा
Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर पैगोड़ा शैली का उदाहरण है?
(A) कामाक्षा मंदिर, करसोग, मंडी
(B) पंचवकत्र मंदिर, मंडी
(C) बाला सुन्दरी मंदिर, त्रिलोकपुर, सिरमौर
(D) लक्ष्मी नारायण मंदिर, चम्बा
Answer: (A) कामाक्षा मंदिर, करसोग, मंडी
Q12. चौरासी मंदिर के समूह के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) भरमौर
(B) रेणुका
(C) डोडराक्वार
(D) मलाणा
Answer: (A) भरमौर
Q13. प्रसिद्ध "शिकारी देवी" मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) काँगड़ा
(C) मंडी
(D) शिमला
Answer: (C) मंडी
Q14. काँगड़ा जिले का ज्वालामुखी मंदिर किस वास्तुशैली से बना है?
(A) चौरस छत शैली
(B) शन्कु छत शैली
(C) ढलुआ छत शैली
(D) गुम्बद शैली
Answer: (D) गुम्बद शैली
Q15. "कामाक्षा मंदिर" कहाँ स्थित है?
(A) सुजानपुर
(B) करसोग
(C) मनाली
(D) नग्गर
Answer: (B) करसोग
Q16. पाण्डव भीम की पत्नी हिडिम्बा व उनके पुत्र घटोत्कच के मंदिर कहाँ बने हैं?
(A) कुल्लू घाटी
(B) किन्नौर
(C) लाहौल स्पीति
(D) काँगड़ा घाटी
Answer: (A) कुल्लू घाटी
Q17. मणिमहेश पर्यटन स्थल किस जिले में है?
(A) हमीरपुर
(B) चम्बा
(C) कुल्लू
(D) बिलासपुर
Answer: (B) चम्बा
Q18. दियोटसिद्ध मंदिर किस जिले में है?
(A) बिलासपुर
(B) हमीरपुर
(C) काँगड़ा
(D) ऊना
Answer: (B) हमीरपुर
Q19. सिरमौर का बाला सुन्दरी मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) रेणुका
(B) पौंटा
(C) त्रिलोकपुर
(D) बड़ा गाँव
Answer: (C) त्रिलोकपुर
Q20. भागसूनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया है?
(A) धर्म चन्द
(B) कर्म चन्द
(C) संसार चन्द
(D) राम चन्द
Answer: (A) धर्म चन्द
Q21. अवलोकितेश्वर मंदिर कहां है?
(A) चम्बा में
(B) लाहौल स्पीति में
(C) काँगड़ा में
(D) किन्नौर में
Answer: (B) लाहौल स्पीति में
Q22. चिन्तपूर्णी मंदिर किस जिले में है?
(A) ऊना
(B) काँगड़ा
(C) हमीरपुर
(D) बिलासपुर
Answer: (A) ऊना
Q23. चण्डीगढ़ के नजदीक मंशा देवी मंदिर .......... के पूर्वकालीन प्रदेश में था।
(A) काँगड़ा
(B) महलोग
(C) सिरमौर
(D) कुन्नर
Answer: (C) सिरमौर
Q24. हाटकोटी मंदिर किस जिले में है?
(A) सिरमौर
(B) चम्बा
(C) कुल्लू
(D) शिमला
Answer: (D) शिमला
Q25. बज्रेश्वरी मंदिर, जिसे महमूद गजनवी की सेना ने नष्ट कर दिया था, कहाँ पर है?
(A) काँगड़ा
(B) चम्बा
(C) कुल्लू
(D) शिमला
Answer: (A) काँगड़ा
Q26. 13वीं शताब्दी में निर्मित प्रसिद्ध बैजनाथ मंदिर का 19वीं शताब्दी में किस शासक ने जीर्णोद्धार कराया?
(A) राजा घमण्ड सिंह
(B) राजा विधिचंद
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) राजा संसारचंद
Answer: (D) राजा संसारचंद
Q27. मशरूर के मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं?
(A) बिलासपुर
(B) काँगड़ा
(C) शिमला
(D) सोलन
Answer: (B) काँगड़ा
Q28. चौरासी मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) भरमौर
(C) चम्बा
(D) काँगड़ा
Answer: (B) भरमौर
Q29. 1527 ई. में मंडी में भूतनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) श्याम सेन
(B) अजबर सेन
(C) भूमिसेन
(D) गोविंद सेन
Answer: (B) अजबर सेन
Q30. त्रिलोकीनाथ मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) लाहौल स्पीति
(B) चम्बा
(C) किन्नौर
(D) मंडी
Answer: (A) लाहौल स्पीति
CLICK FOR MORE DETAILS :
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मंदिर | District Wise List
Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2026 for your upcoming exams.

0 Comments