हिमाचल प्रदेश इतिहास : मुगल वंश काल History of Himachal Pradesh - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश इतिहास : मुगल वंश काल History of Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश इतिहास : मुगल वंश काल History of Himachal Pradesh


भारतीय इतिहास विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश और मुगल काल के आपसी संबंधों को समझना प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हिमाचल की रियासतें जैसे काँगड़ा, गुलेर, नूरपुर और सिरमौर ने मुगल सम्राटों अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ और औरंगजेब के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध बनाए रखे। इन प्रश्नों के माध्यम से आप जान पाएंगे कि किस राजा को किस मुगल सम्राट ने उपाधियाँ प्रदान कीं, किसने विद्रोह किया, किसने गद्दी संभाली और किसे किस किले की जिम्मेदारी दी गई।

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh GK  for your upcoming exams.

काँगड़ा का किला मुगल शासनकाल में एक अत्यंत महत्वपूर्ण केंद्र रहा, जहाँ अकबर से लेकर शाहजहाँ तक कई घटनाएँ घटित हुईं। इसी प्रकार गुलेर और नूरपुर के शासकों को भी मुगल सम्राटों द्वारा बहादुरी और निष्ठा के आधार पर विशेष उपाधियाँ दी गईं। यह सवाल न केवल ऐतिहासिक जानकारी देते हैं बल्कि यह भी बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश की छोटी-छोटी रियासतों का भारत के विशाल इतिहास में कितना बड़ा योगदान रहा।

यदि आप HPPSC, HPSSC, पटवारी, तहसीलदार, पुलिस या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह प्रश्न आपके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। हर प्रश्न के साथ उत्तर भी दिया गया है, जिसे आप “Show Answer” बटन दबाकर आसानी से देख सकते हैं। यह इंटरैक्टिव तरीका आपकी तैयारी को और भी मज़बूत बनाएगा।

Q17. अकबर ने किसे 1572 ई. में काँगड़ा का जागीरदार बनाया था?

(A) विधिचंद
(B) बीरबल
(C) रूपचंद
(D) टोडरमल

Answer: (B) बीरबल

Q18. काँगड़ा के किस राजा ने परिसंघ बना मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ विद्रोह किया था?

(A) रूपचंद
(B) तिलकचंद
(C) त्रिलोकचंद
(D) विधिचंद

Answer: (D) विधिचंद

Q19. त्रिलोकचंद और हरिचंद किस मुगल सम्राट के समकालीन थे?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) बाबर

Answer: (B) जहाँगीर

Q20. जहाँगीर के समकालीन काँगड़ा का राजा कौन था?

(A) विधिचंद
(B) रूपचंद
(C) बलभद्र
(D) चंद्रभान

Answer: (C) बलभद्र

Q21. अकबर के समकालीन (1572 में) गुलेर का राजा कौन था?

(A) विजयचंद
(B) जगदीशचंद
(C) उदयचंद
(D) राजसिंह

Answer: (B) जगदीशचंद

Q22. गुलेर के किस राजा को जहाँगीर ने “बहादुर” की उपाधि दी थी?

(A) रूपचंद
(B) जगदीशचंद
(C) हीराचंद
(D) भूप सिंह

Answer: (A) रूपचंद

Q23. गुलेर के किस राजा को शाहजहाँ ने “ शेर अफगान ” की उपाधि दी थी?

(A) राजसिंह
(B) मानसिंह
(C) घमण्ड चंद
(D) हीरा सिंह

Answer: (A) मानसिंह

Q24. जहाँगीर और नूरजहाँ किस वर्ष सिब्बा राज्य में आए थे?

(A) 1605
(B) 1616
(C) 1622
(D) 1630

Answer: (C) 1622

Q25. वैरमखाँ ने नूरपुर के किस राजा को 1558 ई. में मौत के घाट उतारा था?

(A) भक्तपाल
(B) रणपाल
(C) जगतसिंह
(D) बासदेव

Answer: (A) भक्तपाल

Q26. 1620 ई. में काँगड़ा किले का पहला मुगल किलेदार किसे बनाया गया?

(A) जगतपाल
(B) संसार चंद
(C) कोच कुलीखान
(D) नवाब अली खां

Answer: (D) नवाब अली खां

Q27. 1740 ई. में काँगड़ा किले का अंतिम मुगल गवर्नर कौन था?

(A) घमंडचंद
(B) नवाब सैफअली खां
(C) शाह कुलीखान
(D) सूरजमल

Answer: (B) नवाब सैफअली खां

Q28. जहाँगीर ने काँगड़ा किले पर कब्जा करने के लिए किसे भेजा?

(A) मानसिंह
(B) भक्तपाल
(C) सूरजमल
(D) भीमचंद

Answer: (C) सूरजमल

Q29. किस मुगल सम्राट के शासनकाल में नूरपुर राज्य की राजधानी पठानकोट से नूरपुर स्थानांतरित की गई थी?

(A) बाबर
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ

Answer: (D) शाहजहाँ

Q30. मुगल सम्राट अकबर ने किस वर्ष कुल्लू रियासत को अपने कब्ज़े में किया था?

(A) 1535
(B) 1556
(C) 1563
(D) 1571

Answer: (B) 1556

Q31. किस मुगल सम्राट ने कुल्लू के राजा जगत सिंह को ‘राजा’ की उपाधि से अलंकृत किया था?

(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर

Answer: (C) औरंगजेब

Q32. मुगल सम्राट शाहजहाँ का समकालीन सिरमौर का राजा कौन था?

(A) कर्म प्रकाश
(B) बुद्धि प्रकाश
(C) धर्म प्रकाश
(D) मन्धाता प्रकाश

Answer: (D) मन्धाता प्रकाश

_____________________________________________________________________________
CLICK BELOW FOR MORE MCQ QUESTIONS:


_________________________________________________________________________

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले👉प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ👉मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु👉मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉दर्रे / जोतें👉मुगल वंश काल
👉नदियाँ👉ऐतिहासिक तिथियाँ
👉घाटियाँ👉हिमाचल रियासतों के संस्थापक व उनके स्थापना वर्ष
👉झरने व चश्मे👉ऐतिहासिक नगर
👉झीलें👉प्राचीन नाम
👉ग्लेशियर👉हिमाचल की ऐतिहासिक इमारतें व लेख
👉मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम👉स्वतंत्रता संग्राम एवं क्षेत्रीय आंदोलन

0 Comments