हिमाचल प्रदेश इतिहास : मुगल वंश काल History of Himachal Pradesh - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश इतिहास : मुगल वंश काल History of Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश इतिहास : मुगल वंश काल History of Himachal Pradesh


भारत का इतिहास विविधता, संस्कृति और साम्राज्यों की अद्भुत गाथाओं से भरा हुआ है। इन्हीं में से एक है मुगल साम्राज्य, जिसने भारतीय उपमहाद्वीप को कई शताब्दियों तक प्रभावित किया। मुगलों ने न केवल राजनीतिक शक्ति स्थापित की बल्कि कला, वास्तुकला, संस्कृति और प्रशासन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ और औरंगजेब जैसे सम्राटों ने अपने-अपने तरीके से साम्राज्य को मजबूत किया और भारतीय इतिहास पर अमिट छाप छोड़ी। उनके शासनकाल में किले, मस्जिदें और स्मारक बने, धार्मिक नीतियाँ अपनाई गईं और राज्यों के बीच गहरे राजनीतिक संबंध स्थापित हुए।

यह पोस्ट विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे HPPSC, HPRCA, HP PATWARI, HPAS या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाई गई है। इसमें मुगल साम्राज्य और हिमाचल की पहाड़ी रियासतों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर शामिल किए गए हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से आप न केवल ऐतिहासिक तथ्यों को याद रख पाएँगे बल्कि यह भी समझ पाएँगे कि किस प्रकार मुगलों का प्रभाव विभिन्न राज्यों और उनके शासकों पर पड़ा।

हर प्रश्न के नीचे उत्तर छिपा हुआ है जिसे आप “Show Answer” बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं। यह इंटरएक्टिव तरीका आपको स्वयं को परखने और जानकारी को बेहतर ढंग से याद रखने में मदद करेगा। विशेष रूप से छात्रों और इतिहास के शौकीनों के लिए यह पोस्ट उपयोगी है क्योंकि इसमें घटनाओं को प्रश्नोत्तर के रूप में सरल ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh GK for your upcoming exams.

इतिहास केवल तिथियों और नामों का संग्रह नहीं है, बल्कि यह हमें यह समझने का अवसर देता है कि अतीत ने हमारे वर्तमान और भविष्य को किस प्रकार आकार दिया। आशा है कि यह पोस्ट आपके ज्ञान को और भी गहरा बनाएगी और आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।

Q01. किस चमत्कार ने मुगल सम्राट अकबर को जमलू से शाही महसूल के रूप में वसूल किये गये स्वर्ण सिक्के को लौटाने हेतु विवश कर दिया?

(A) शाही महलों का असाधारण रूप से हिलना-डुलना
(B) स्वच्छ आकाश से बिजली गिरना
(C) आगरा शहर का बर्फबारी से ढकना
(D) शाही घराने के सभी सदस्यों की भूख एकदम बंद होना

Answer: (C) आगरा शहर का बर्फबारी से ढकना

Q02. किस रियासत के शासक ने मुगल सम्राट जहाँगीर की काँगड़ा का किला हस्तगत करने में मदद की?

(A) नालागढ़
(B) नूरपुर
(C) चम्बा
(D) जुलंधर

Answer: (B) नूरपुर

 Q03. शाहजहाँ ने 1645 ईसवी में नूरपुर रियासत के किस शासक को बलख के उजबेकों को नियंत्रित करने के लिए भेजा?

(A) जगत सिंह
(B) बासुदेव
(C) राजरूप सिंह
(D) पृथ्वी सिंह

Answer: (A) जगत सिंह

Q04. दाराशिकोह की पत्नी ने किस रियासत के राजा को अपने पुत्र के रूप में माना?

(A) काँगड़ा
(B) बिलासपुर
(C) नूरपुर
(D) गुलेर

Answer: (C) नूरपुर

Q05. मुगल सम्राट अकबर ने जागीर के रूप में काँगड़ा किसे प्रदान किया था?

(A) टोडरमल को
(B) वीरबल को
(C) भगवानदास को
(D) मानसिंह को

Answer: (B) वीरबल को

Q06. जिस मुगल सेना ने 1620 ईस्वी में काँगड़ा किले को अपने अधीन किया था, उसका कमांडर कौन था?

(A) शाह कुलीखान
(B) शेख फरीद
(C) मिर्जा रुस्तम कंधारी
(D) नवाब अली खां

Answer: (D) नवाब अली खां

Q07. काँगड़ा के शासक जयचन्द को किस मुगल बादशाह ने कैद कर लिया था?

(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ

Answer: (B) अकबर

Q08. हिमाचल के किस राजा को औरंगजेब ने छत्रपति का खिताब दिया था?

(A) पहाड़ चंद
(B) पदम सिंह
(C) सुमेर चंद
(D) केहरी सिंह

Answer: (D) केहरी सिंह

Q09. नागरकोट के किले के भीतर किस मुस्लिम शासक ने मस्जिद का निर्माण करवाया था?

(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब

Answer: (C) जहाँगीर

Q10. मुगल साम्राज्य के विघटन के बाद के किस शासक ने अपने राज्य का विस्तार किया?

(A) राजा रूपचंद
(B) राजा विधिचंद
(C) राजा घमंडचंद
(D) माहाराजा रणजीत सिंह

Answer: (C) राजा घमंडचंद

Q11. निम्न में से किस नगर में जहांगीर ने किले के अंदर मस्जिद बनवाई?

(A) हमीरपुर
(B) नारकोट
(C) नूरपुर
(D) सुंदरनगर

Answer: (B) नारकोट

Q12. मुगल साम्राज्य के पतन और पंजाब पर अफगानों की 1752 में पकड़ के बाद पहाड़ी रियासतों पर किसका कब्जा स्थापित हुआ?

(A) जयसिंह कन्हैया
(B) अहमदशाह दुर्रानी
(C) अमर सिंह थापा
(D) गोबिंद सिंह

Answer: (B) अहमदशाह दुर्रानी

Q13. शाहजाहं ने किस वर्ष नूरपुर के राजा जगतसिंह पठानिया को कांगड़ा का फौजदार नियुक्त किया?

(A) 1740 में
(B) 1610 में
(C) 1601 में
(D) 1640 में

Answer: (D) 1640 में

Q14. मुगल सम्राट अकबर का समकालीन बिलासपुर का राजा कौन था?

(A) गोकल चंद
(B) मेघचंद
(C) ज्ञानचंद
(D) पहाड़चंद

Answer: (C) ज्ञानचंद

Q15. मुगल सम्राट अकबर का समकालीन चम्बा का राजा कौन था?

(A) विजय वर्मन
(B) प्रतापसिंह वर्मन
(C) उम्मेद सिंह
(D) पृथ्वी सिंह

Answer: (B) प्रतापसिंह वर्मन

Q16. चम्बा के राजा ने किस मुगल सम्राट से कुल देवता ‘रघुबीर’ की मूर्ति प्राप्त की थी?

(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर

Answer: (C) शाहजहाँ

_______________________________________________________________________________

CLICK BELOW FOR MORE MCQ QUESTIONS:


 _________________________________________________________________________

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले👉प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ👉मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु👉मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉दर्रे / जोतें👉मुगल वंश काल
👉नदियाँ👉ऐतिहासिक तिथियाँ
👉घाटियाँ👉हिमाचल रियासतों के संस्थापक व उनके स्थापना वर्ष
👉झरने व चश्मे👉ऐतिहासिक नगर
👉झीलें👉प्राचीन नाम
👉ग्लेशियर👉हिमाचल की ऐतिहासिक इमारतें व लेख
👉मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम👉स्वतंत्रता संग्राम एवं क्षेत्रीय आंदोलन

0 Comments