भारत का इतिहास सिख गुरुओं और उनके अनुयायियों के योगदान से अत्यंत गौरवशाली और प्रेरणादायी रहा है। सिख धर्म ने न केवल आध्यात्मिक और धार्मिक चेतना जगाई, बल्कि समाज को एकता, साहस और समानता का संदेश भी दिया। गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु गोविंद सिंह जी तक सभी गुरुओं ने समय-समय पर समाज और राष्ट्र की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में भी सिख गुरुओं का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
इस प्रश्नोत्तरी में सिख इतिहास और उससे जुड़े प्रमुख व्यक्तित्वों, घटनाओं और रियासतों पर आधारित सवाल शामिल किए गए हैं। इनमें गुरु गोविंद सिंह जी का सिरमौर और बिलासपुर की रियासतों के साथ संबंध, भंगाणी साहिब की लड़ाई, महाराजा रणजीत सिंह के राजनीतिक कदम, अहमदशाह अब्दाली के आक्रमण, और गोरखाओं से संघर्ष जैसे विषय सम्मिलित हैं। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होंगे।
Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh GK for your upcoming exams.
विशेष रूप से HPPSC, HPSSC, Naib Tehsildar, HAS, Clerk, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं। इसीलिए यह प्रश्नोत्तरी छात्रों को इतिहास की गहराई समझने और महत्वपूर्ण तथ्यों को याद रखने में मदद करेगी। इसके अतिरिक्त, इतिहास प्रेमियों के लिए भी यह सामग्री रोचक और ज्ञानवर्धक है।
आइए अब सिख इतिहास से जुड़े इन महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों के माध्यम से अतीत की झलक प्राप्त करें और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को और मजबूत बनाएं।
Q01. किस रियासत की समृद्धि और खुशहाली के लिये गुरु गोविंदसिंह ने अट्ठारह दिनों तक अखण्ड कीर्तन किया?
(A) मंडी
(B) चम्बा
(C) सुकेत
(D) सिरमौर
Answer: (A) मंडी
Q02. दत्तारपुर रियासत किस वर्ष महाराजा रणजीत सिंह के अधीन आयी?
(A) 1709 AD
(B) 1779 AD
(C) 1799 AD
(D) 1809 AD
Answer: (D) 1809 AD
Q03. किस मुख्य मांग की वजह से महाराजा रणजीत सिंह और काँगड़ा के राजा अनिरुद्ध चंद के बीच सम्बन्धों में खटास पैदा हो गयी?
(A) 2 लाख रुपये के नजराने की मांग
(B) काँगड़ा किले पर कब्जे की मांग
(C) अनिरुद्ध चंद की बहन का विवाह ध्यान सिंह के पुत्र से करने की मांग
(D) अनिरुद्ध चंद की ब्रिटिशों से बढ़ती साठगाँठ
Answer: (C) अनिरुद्ध चंद की बहन का विवाह ध्यान सिंह के पुत्र से करने की मांग
Q04. राजा संसार चंद ने काँगड़ा किला और 66 गाँवों को महाराजा रणजीत सिंह को क्यों सौंप दिया?
(A) ब्रिटिश से रक्षा की प्रत्याभूति के बदले में
(B) गोरखाओं को हराने में समय पर मदद करने के बदले में
(C) राजा के रूप में राज्याभिषेक पर उपहार के तौर पर
(D) हिमाचल प्रदेश में गुरुद्वारा के भवन के चन्दे के रूप में
Answer: (B) गोरखाओं को हराने में समय पर मदद करने के बदले में
Q05. किस वर्ष में सिक्ख जनरल जोरावर सिंह ने अपने सिख राज्य में लाहौल स्पीति के क्षेत्र को मिला दिया?
(A) 1737
(B) 1573
(C) 1842
(D) 1627
Answer: (C) 1842
Q06. गोरखाओं को पराजित करने के बाद महाराजा रणजीत सिंह के नियुक्त किए कांगड़ा हिल के प्रथम नाजिम या राज्यपाल कौन थे?
(A) देसा सिंह मजीठिया
(B) ध्यान सिंह
(C) भान सिंह
(D) वीर सिंह
Answer: (A) देसा सिंह मजीठिया
Q07. महाराजा रणजीत सिंह द्वारा किसे पहाड़ी राज्यों का नाजिम नियुक्त किया गया?
(A) साहिब सिंह
(B) गुरबख्श सिंह मजीठिया
(C) चंदन सिंह
(D) देसा सिंह मजीठिया
Answer: (D) देसा सिंह मजीठिया
Q08. किसने राजा घमण्ड चंद को अपने साम्राज्य का आगे विस्तार करने से रोका?
(A) अहमदशाह अब्दाली
(B) जस्सा सिंह
(C) अमरसिंह थापा
(D) जयसिंह
Answer: (B) जस्सा सिंह
Q09. निम्नलिखित में से किसने राजा संसारचंद और जय सिंह रामगढ़िया के बीच काँगड़ा के किले पर स्वामित्व के विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता की?
(A) सैफअली खां
(B) जीवन खां
(C) महाराजा रणजीत सिंह
(D) राजा बीरबल
Answer: (C) महाराजा रणजीत सिंह
Q10. सन् 1770 में किसने राजा घमण्डचंद को नजराना देने पर विवश कर दिया था?
(A) जस्सा सिंह
(B) अमरसिंह थापा
(C) अहमदशाह अब्दाली
(D) जयसिंह
Answer: (A) जस्सा सिंह
Q11. पौंटा साहिब के समीप “ भैंगाणी साहिब की लड़ाई” गुरूगोविंद सिंह और ........... के राजा बीच हुई।
(A) रामपुर बुशहर
(B) मंडी
(C) बिलासपुर
(D) सिरमौर
Answer: (C) बिलासपुर
Q12. 1682 ई. में गुरु गोविंद सिंह बिलासपुर आए, तब वहाँ के राजा कौन थे?
(A) देवी चंद
(B) अजय चंद
(C) चंद
(D) भीम चंद
Answer: (D) भीम चंद
Q13. 1759 में अहमदशाह अब्दाली ने किसे पंजाब का गवर्नर नियुक्त किया?
(A) घमण्ड चंद
(B) हमीर चंद
(C) अभय चंद
(D) गुमान चंद
Answer: (A) घमण्ड चंद
Q14. “भंगाणी साहिब की पहली लड़ाई” कब लड़ी गई थी?
(A) 1686 ई.
(B) 1786 ई.
(C) 1586 ई.
(D) 1886 ई.
Answer: (A) 1686 ई.
Q15. गुरु गोविंद सिंह ने किस राजा के शासन काल में सिरमौर की यात्रा की थी?
(A) मेदनी प्रकाश
(B) बुद्ध प्रकाश
(C) कर्म प्रकाश
(D) शुभंश प्रकाश
Answer: (A) मेदनी प्रकाश
Q16. राजा संसार चंद और महाराजा रणजीत सिंह के बीच ज्वालामुखी की संधि किस वर्ष हुई?
(A) 1806 ई.
(B) 1807 ई.
(C) 1808 ई.
(D) 1809 ई.
Answer: (D) 1809 ई.
Q17. 1846–1876 ई. तक गुलेर किस रियासती राज्य का भाग था?
(A) काँगड़ा
(B) चम्बा
(C) सिख (पंजाब)
(D) जम्मू
Answer: (C) सिख (पंजाब)
Q18. महाराजा रणजीत सिंह ने किस वर्ष ‘दत्तारपुर’ रियासत पर कब्जा कर लिया था?
(A) 1809
(B) 1812
(C) 1818
(D) 1821
Answer: (C) 1818
Q19. महाराजा रणजीत सिंह ने किस वर्ष ‘जसवां’ राज्य को हड़प लिया था?
(A) 1809
(B) 1812
(C) 1814
(D) 1818
Answer: (C) 1814
Q20. महाराजा रणजीत सिंह ने 1828 ई. में “राजनीर” की जागीर किसे भेंट की थी?
(A) संसार चंद
(B) हीरा चंद
(C) फतेह चंद
(D) अनिरुद्ध चंद
Answer: (C) फतेह चंद
Q21. महाराजा रणजीत सिंह ने किसे 1830 ई. में “नादौन” की जागीर सौंपी?
(A) नरेन्द्र चंद
(B) कल्याण चंद
(C) जोधबीर चंद
(D) फतेह चंद
Answer: (C) जोधबीर चंद
Q22. जब गुरु गोबिंद सिंह कुल्लू आए तो उस समय वहाँ का राजा कौन था?
(A) राम सिंह
(B) बहादुर सिंह
(C) राज सिंह
(D) सिंद्ध सिंह
Answer: (C) राज सिंह
Q23. जब गुरु गोबिंद सिंह मंडी रियासत आए तो वहाँ का राजा कौन था?
(A) सिद्धसेन
(B) वीरसेन
(C) गरूणसेन
(D) हमीरसेन
Answer: (A) सिद्धसेन
Q24. 1840 ई. में मंडी रियासत पर सिखों के आक्रमण का नेतृत्व किसने किया?
(A) जनरल निहाल सिंह
(B) जनरल बन्तूरा
(C) जनरल हुकम सिंह
(D) जनरल बलदेव
Answer: (B) जनरल बन्तूरा
Q25. किस वर्ष सिख सेनाओं ने मंडी के “कमालगढ़ दुर्ग” पर कब्जा कर लिया था?
(A) 1860
(B) 1850
(C) 1840
(D) 1830
Answer: (C) 1840
_______________________________________________________________________________
0 Comments