हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान – गोरखा आक्रमण
हिमाचल प्रदेश के इतिहास में गोरखा आक्रमणों का विशेष महत्व है। अठारहवीं सदी के अंत और उन्नीसवीं सदी की शुरुआत में गोरखा शासकों ने अपनी सत्ता का विस्तार करने के लिए पहाड़ी रियासतों पर लगातार आक्रमण किए। इन आक्रमणों ने न केवल तत्कालीन राजाओं को राजनीतिक अस्थिरता में धकेला, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवस्था पर भी गहरा प्रभाव डाला।
गोरखा सेनाओं का नेतृत्व अमर सिंह थापा जैसे पराक्रमी सेनापतियों ने किया, जिन्होंने काँगड़ा, बिलासपुर और अन्य पहाड़ी रियासतों पर अपना वर्चस्व जमाने का प्रयास किया। संसारचंद जैसे शक्तिशाली शासकों को भी इन युद्धों में हार का सामना करना पड़ा। गोरखाओं के विस्तारवादी अभियान ने हिमाचल की जनता को वर्षों तक संघर्ष और असुरक्षा की स्थिति में रखा।
गोरखाओं और पहाड़ी रियासतों के बीच हुए युद्धों से राजनीतिक परिदृश्य तेजी से बदला। विशेषकर 1805 से 1815 के बीच हिमाचल का अधिकांश हिस्सा गोरखाओं के प्रभाव में रहा। इस दौरान कई महत्त्वपूर्ण घटनाएँ हुईं, जैसे महलमोरिया का युद्ध, जसवान पर आक्रमण और बिलासपुर रियासत पर अधिकार। 1815 में अंग्रेजों और गोरखाओं के बीच हुई सगौली की संधि ने इस क्षेत्र में अंग्रेजों के प्रवेश और गोरखाओं की वापसी का मार्ग प्रशस्त किया।
Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh GK for your upcoming exams.
गोरखा आक्रमणों की इन ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़ी जानकारी आज भी प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी (MCQs) के माध्यम से विद्यार्थी न केवल गोरखा आक्रमणों के ऐतिहासिक तथ्यों को सरलता से समझ सकते हैं, बल्कि अपने ज्ञान को परख भी सकते हैं। ये प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं जैसे HAS, HPSSC, पटवारी, क्लर्क और अन्य हिमाचल प्रदेश की प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं।
Himachal Pradesh GK MCQs – Gorkha Invasions
Q01. उन्नीसवीं सदी के प्रारंभ में अनेक पहाड़ी रियासतों पर आक्रमण करने वाली गोरखा सेना का नेतृत्व किसने किया?
(A) अमर सिंह थापा
(B) महाराजा महेन्द्र
(C) राणा जंग बहादुर
(D) अर्जुनसिंह गोरखा
Answer: (A) अमर सिंह थापा
Q02. कौन-सी संधि शिमला की पहाड़ी रियासतों के राजनैतिक पटल से गोरखों की रवानगी और अंग्रेजों के आगमन का संकेत देती है?
(A) सगौली की संधि
(B) लाहौर की संधि
(C) मलाओं की संधि
(D) रामगढ़ की संधि
Answer: (A) सगौली की संधि
Q03. सन 1805 में हमीरपुर के पास काँगड़ा के संसार चंद को किस गोरखा नेता ने हराया?
(A) अनिरुद्ध थापा
(B) अमर सिंह थापा
(C) हीरा सिंह थापा
(D) मनोज थापा
Answer: (B) अमर सिंह थापा
Q04. सन 1805 में अमर सिंह थापा ने संसारचंद को किस स्थान पर हराया?
(A) ज्वालामुखी
(B) महल मोरिया
(C) बिलासपुर
(D) लुठियाणी
Answer: (B) महल मोरिया
Q05. 1809 ई. में बिलासपुर के किस राजा ने गोरखाओं को काँगड़ा पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया?
(A) उदय चंद
(B) मेघचंद
(C) प्रकाश चंद
(D) महान चंद
Answer: (D) महान चंद
Q06. बिलासपुर रियासत पर कब तक गोरखाओं का अधिकार रहा?
(A) 1814 तक
(B) 1817 तक
(C) 1806 तक
(D) 1820 तक
Answer: (A) 1814 तक
Q07. किस गोरखा कमाण्डर ने 1805 में काँगड़ा पर आक्रमण किया?
(A) अमर सिंह थापा
(B) राजबहादुर थापा
(C) राम सिंह थापा
(D) उपर्युक्त सभी
Answer: (A) अमर सिंह थापा
Q08. काँगड़ा से गोरखों को निकालने के लिए संसारचंद को किससे सहायता मिली?
(A) जनरल जोरावर सिंह
(B) राजा गुलाब सिंह
(C) महाराजा रणजीत सिंह
(D) जनरल हरिसिंह नलवा
Answer: (C) महाराजा रणजीत सिंह
Q09. 1815 की सगौली की संधि पर किन दो पक्षों ने हस्ताक्षर किए थे?
(A) गोरखा व बुशहर के राजा
(B) अंग्रेज व महाराजा रणजीत सिंह
(C) रणजीत सिंह व संसार चंद
(D) गोरखा व अंग्रेज
Answer: (D) गोरखा व अंग्रेज
Q10. 19वीं सदी के पहले दशक में हिमाचल पर आक्रमण करने वाले गोरखा दल का कमांडर कौन था?
(A) भक्ति थापा
(B) अमर सिंह थापा
(C) राम सिंह गुरंग
(D) तेज बहादुर
Answer: (B) अमर सिंह थापा
Q11. महलमोरिया स्थल, जहाँ संसारचंद और गोरखों का युद्ध हुआ था, कहाँ स्थित है?
(A) चम्बा
(B) शिमला
(C) काँगड़ा
(D) हमीरपुर
Answer: (D) हमीरपुर
Q12. 1804 में जब गोरखाओं ने कांगड़ा पर आक्रमण किया तो उस समय जसवान का राजा कौन था?
(A) भीतलाल
(B) उमेद चंद
(C) श्रीसिंह
(D) रूपचंद
Answer: (B) उमेद चंद
Q13. गोरखा कमाण्डर भक्ति थापा 1815 में किस स्थान पर मारा गया?
(A) रामगढ़ दुर्ग
(B) महलमोरिया
(C) सरखपुर दुर्ग
(D) मलौंन दुर्ग
Answer: (D) मलौंन दुर्ग
__________________________________________________________________________________
0 Comments