भारत का औपनिवेशिक काल न सिर्फ़ घटनाओं का समूह है बल्कि उन नीतियों, संधियों और प्रशासनिक निर्णयों का सेट भी है जिन्होंने आधुनिक भारतीय उपमहाद्वीप के भौगोलिक, सामाजिक और राजनैतिक स्वरूप को प्रभावित किया। प्रतियोगी परीक्षाओं में ब्रिटिश शासन से सम्बंधित प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं क्योंकि ये विषय इतिहास की समझ के साथ तार्किक विश्लेषण और संदर्भ-समझ दोनों की माँग करते हैं। इस पोस्ट का उद्देश्य इन महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तथ्यों और घटनाओं का एक व्यवस्थित, सुलभ तथा अभ्यासोन्मुख संग्रह प्रस्तुत करना है ताकि परीक्षार्थी और इतिहासरुची पाठक दोनों आसानी से अभ्यास कर सकें।
प्रस्तुत MCQ सेट में सगौली और शिमला जैसे ऐतिहासिक संधियों, कोटखाई तथा मण्डी-क्षेत्र के विलयों, साथ ही प्रमुख गवर्नर-जनरल्स के निर्णायकों से सम्बन्धित प्रश्न शामिल किये गए हैं। प्रत्येक प्रश्न वास्तविक परीक्षाओं में प्रयुक्त प्रारूप के अनुरूप है और उत्तर को प्रारम्भ में छिपा रखा गया है ताकि पहले आप स्वयं सोचकर संभावित विकल्प चुन सकें। "Show Answer" बटन दबाने पर सही उत्तर हरे रंग में प्रकट होगा जिससे त्वरित आत्म-परिक्षण और सुधार सम्भव हो सकेगा। इस पद्धति से आप न केवल तथ्यों को याद करेंगे बल्कि अपने उत्तर देने की गति और सटीकता में भी सुधार देखेंगे।
Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh GK for your upcoming exams.
यदि आप HPPSC, HPRCA, HP POLICE, Naib Tehsildar, HAS, PTI, Lecturer या राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो यह संग्रह आपके रिवीजन और मॉक-प्रश्नोत्तरी के लिए उपयोगी साधन साबित होगा। नियमित अभ्यास से आप उन पैटर्नों और विषयों को पहचान पाएँगे जिन पर प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। पोस्ट को पढ़ें, प्रश्नों का परीक्षण करें और अपने कमजोर बिंदुओं पर तथा विषय-विशेष पर पुनरावलोकन करें। शुभकामनाएँ — आपकी तैयारी को यह संग्रह सुदृढ़ करने में सहायक हो।
ब्रिटिश शासन संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q1. 'शिमला घोषणा पत्र' के माध्यम से ब्रिटिश सरकार द्वारा क्या कदम उठाया गया ?
(A) अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा
(B) महाराजा रणजीतसिंह से संधि
(C) शिमला में पहले (प्रथम) चर्च की स्थापना
(D) कालका-शिमला रेलवे लाइन बिछाने की शुरुआत
Answer: (A) अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा
Q2. किस वायसराय ने ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में शिमला के चयन का इन शब्दों में समर्थन किया था - " यह भारत में एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ एक वायसराय स्वयं को दफ्तरी ताम-झाम से मुक्त रख सकता था "
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मिन्टो
(C) लॉर्ड रीडिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Answer: (C) लार्ड कर्जन
Q3. काँगड़ा, कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति ......... ई. सन् में अंग्रेजों के अधीन हुए।
(A) 1850
(B) 1860
(C) 1846
(D) 1854
Answer: (C) 1846
Q4. नाल-देहरा की प्राकृतिक सुषमा से अभिभूत होकर एक ब्रिटिश वायसराय ने अपनी बेटी का नामकरण वहीं कर दिया था। वह था :
(A) लॉर्ड मिन्टो
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड एल्गिन
(D) लॉर्ड डफरिन
Answer: (B) लार्ड कर्जन
Q5. 1815 में हस्ताक्षरित सगौली की संधि का क्या परिणाम हुआ ?
(A) जीते गए क्षेत्रों पर गोरखों ने अपना आधिपत्य और दृढ़ किया।
(B) प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय।
(C) सिखों की प्रभुत्व का अन्त।
(D) राज्य संसारचंद का सम्राट बन जाना।
Answer: (B) प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय।
Q6. देशी राज्यों के अंत के सिद्धांत की रचना किस गवर्नर जनरल ने की थी ?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग
Answer: (C) लॉर्ड डलहौजी
Q7. यह किसने कहा "मैं और चीन के राजा दुनिया के आधे लोगों पर राज करते हैं, फिर भी हमें सुबह नाश्ते का समय मिल जाता है।"
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड ऑक्लैण्ड
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड एमहर्स्ट
Answer: (D) लॉर्ड एमहर्स्ट
Q8. कोटखाई को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया ?
(A) 1820
(B) 1828
(C) 1846
(D) 1857
Answer: (C) 1846
Q9. सन 1815 की सगौली की संधि पर किन दो पक्षों ने हस्ताक्षर किए थे ?
(A) सिख तथा गोरखा
(B) सिख तथा अंग्रेज
(C) गोरखा तथा अंग्रेज
(D) अंग्रेज तथा हिमाचली देशी रियासतें
Answer: (C) गोरखा तथा अंग्रेज
Q10. यूरोपीय यात्री मूरक्राफ्ट ने हिमाचल प्रदेश का भ्रमण कब किया था ?
(A) 1880-1882
(B) 1855-1856
(C) 1820-1822
(D) 1825-1827
Answer: (C) 1820-1822
Q11. निम्नलिखित में से किसको गवर्नर-जनरल लार्ड डलहौजी के शासन काल में अपनी देशी रियासत को स्वतंत्र घोषित करने पर सिंगापुर में निर्वासित किया गया था ?
(A) वजीर रामसिंह पठानिया
(B) रवीनगढ़ के राणा
(C) शिवानन्द रमौल
(D) पण्डित पद्मदेव
Answer: (A) वजीर रामसिंह पठानिया
Q12. मण्डी, सुकेत कांगड़ा और स्पीति किस वर्ष अंग्रेजों के अधीन आए ?
(A) 1809 ई.
(B) 1830 ई.
(C) 1846 ई.
(D) 1858 ई.
Answer: (C) 1846 ई.
Q13. 1863 में किस ब्रिटिश अधिकारी को प्रथम बार चंबा राज्य की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था?
(A) मेजर ब्लेयर रीड
(B) कनिंघम
(C) लार्ड लॉरेंस
(D) लार्ड डलहौजी
Answer: (A) मेजर ब्लेयर रीड
Q14. प्रथम विश्व युद्ध के समय काँगड़ा के किस राजा की सेवाओं से प्रभावित होकर अंग्रेजों ने उसे 'महाराजा' की उपाधि प्रदान की ?
(A) जय चंद
(B) गरुण चंद
(C) रत्न चंद
(D) हरि चंद
Answer: (A) जय चंद
Q15. 'लार्ड मायो' किस वर्ष पहली बार मण्डी आए ?
(A) 1862
(B) 1866
(C) 1871
(D) 1876
Answer: (C) 1871
___________________________________________________________________________________

0 Comments