1857 के बाद हिमाचल: प्रजामंडल और क्षेत्रीय आंदोलनों का परिचय
हिमाचल प्रदेश का राजनीतिक और सामाजिक विकास भारत के स्वतंत्रता संग्राम से मेल खाता हुआ एक जटिल और प्रेरणादायक इतिहास प्रस्तुत करता है। पहाड़ी रियासतों के भीतर हुए विरोध-प्रदर्शनों, प्रजामंडल आंदोलनों, तथा धामी गोलीकांड और सुकेत सत्याग्रह जैसे घटनाक्रमों ने स्थानीय जनता में राजनीतिक जागरूकता और संगठित संघर्ष की भावना को जन्म दिया। इन आंदोलनों ने केवल ब्रिटिश शासन के विरुद्ध संघर्ष ही नहीं दिखाया बल्कि रियासतों के भीतर शासकों और प्रजामंडल के बीच सत्ता-संबंधों को भी बदलने का आधार तैयार किया।
इस पोस्ट में शामिल MCQs विशेष रूप से हिमाचल के प्रादेशिक आंदोलनों, उनके प्रमुख नेताओं, घटनास्थलों और महत्वपूर्ण वर्षों पर केंद्रित हैं। उदाहरण के लिए धामी गोलीकांड (1939) और सुकेत सत्याग्रह (1948) जैसे घटनाक्रम स्थानीय संघर्ष की तीव्रता और जनता के साहस को रेखांकित करते हैं। प्रजामंडल और हिमालयन हिल स्टेट्स रीजनल काउंसिल जैसी संस्थाओं की स्थापना ने क्षेत्रीय राजनीति को संगठित करने और विलय-प्रक्रिया को सुचारू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगी परीक्षाओं में इन ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं। इसलिए यह संग्रह न केवल तथ्यों की पहचान के लिए उपयोगी है बल्कि संदर्भगत समझ और घटनाओं के कारण-परिणाम को याद करने में भी सहायक रहेगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर छिपा रखा गया है ताकि पहले आप स्वयं सोचकर विकल्प चुनें और फिर “Show Answer” बटन से अपनी उत्तर-योग्यता का सत्यापन कर सकें।
Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh GK for your upcoming exams.
इस सामग्री का उद्देश्य परीक्षार्थियों, इतिहास-प्रेमियों और शोधार्थियों को हिमाचल के क्षेत्रीय आंदोलनों का संक्षिप्त, सुसंगत तथा अभ्यासोन्मुख मार्गदर्शन देना है। नियमित अभ्यास से आप न केवल विषय-विशेष में पारंगत होंगे बल्कि उन घटनाओं के पैटर्न पहचान कर परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
Q1. धामी त्रासदी के आन्दोलनकारियों का नेता कौन था?
(A) दुर्गा चंद
(B) शिवानंद रामौल
(C) वाई.एस. परमार
(D) भागमल सौठा
Answer: (D) भागमल सौठा
Q2. धामी गोलीकांड किस वर्ष हुआ?
(A) 1937
(B) 1939
(C) 1947
(D) 1949
Answer: (B) 1939
Q3. हिमालय रियासती प्रजामंडल की स्थापना 1939 में शिमला में की गई थी। इसका पहला अध्यक्ष कौन था?
(A) भागमल सौठा
(B) डॉ. वाई.एस. परमार
(C) हिरदा राम
(D) पद्म देव
Answer: (D) पद्म देव
Q4. प्रदेश की धामी रियासत का प्रसिद्ध गोलीकांड कब हुआ था?
(A) 1947
(B) 1942
(C) 1939
(D) 1945
Answer: (C) 1939
Q5. हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी रियासतों के प्रजामंडल के प्रतिनिधियों ने जनवरी 1946 में किस संस्था की स्थापना की थी?
(A) हिमालयन हिल स्टेट्स रीजनल काउंसिल
(B) हिमालयन रीजनल काउंसिल
(C) शिमला मंडल
(D) शिमला प्रेम प्रचारणी सभा
Answer: (A) हिमालयन हिल स्टेट्स रीजनल काउंसिल
Q6.हिमाचल प्रदेश की किस देसी रियासत के लोगों ने 'बेगार प्रथा' के उन्मूलन की मांग की थी, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदर्शनकारियों पर गोलीकांड हुआ?
(A) सुकेत
(B) चंबा
(C) धामी
(D) क्योंठल
Answer: (C) धामी
Q7. धामी रियासत में 'प्रेम प्रचारणी सभा' की स्थापना कब हुई?
(A) 1942
(B) 1946
(C) 1944
(D) 1947
Answer: (A) 1942
Q8. हिमाचल रियासती प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?
(A) 1942
(B) 1923
(C) 1939
(D) 1946
Answer: (C) 1939
Q9. "भाई दो ने न पाई" किसका नारा था?
(A) प्रजामंडल
(B) आजाद हिंद कार्यकर्ता
(C) पहाड़ी रियासती संघ
(D) काँगड़ा के क्रांतिकारी
Answer: (A) प्रजामंडल
Q10. हिमाचली रियासती प्रजामंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ. यशवंत सिंह परमार
(B) बाबा काशीराम
(C) पद्मदेव
(D) भागमल सौठा
Answer: (C) पद्मदेव
Q11. ‘हिमालयन पहाड़ी स्टेट्स टेरिटोरियल काउंसिल’ का मुख्यालय कहाँ था?
(A) मंडी
(B) नाहन
(C) सोलन
(D) शिमला
Answer: (D) शिमला
Q12. सन 1939 में धामी गोलीकांड के समय 'ऑल इंडिया स्टेट्स पीपुल्स कांफ्रेंस' का अध्यक्ष कौन था?
(A) यशवंत सिंह परमार
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) सरदार बलदेव सिंह
Answer: (B) जवाहरलाल नेहरू
Q13. हिमालयन स्टेट्स रीजनल काउंसिल का गठन कब हुआ?
(A) 1942
(B) 1947
(C) 1946
(D) 1956
Answer: (C) 1946
Q14. हिमालय पर्वतीय राज्य क्षेत्रीय परिषद का गठन किस वर्ष हुआ?
(A) 1942
(B) 1946
(C) 1950
(D) 1956
Answer: (B) 1946
Q15. हिमाचल विलिनीकरण सम्मेलन (सोलन 1948) की अध्यक्षता किसने की?
(A) राजा दुर्गा सिंह
(B) पंडित पद्मदेव
(C) डॉ. यशवंत सिंह परमार
(D) वीरभद्र सिंह
Answer: (A) राजा दुर्गा सिंह
Q16. सुकेत सत्याग्रह (18 फरवरी 1948) का नेतृत्व किसने किया?
(A) कर्मचंद ठाकुर
(B) पं. पद्मदेव
(C) हरिदास
(D) कोई नहीं
Answer: (B) पं. पद्मदेव
Q17. धामी गोलीकांड (हिमाचल प्रदेश का पहला गोलीकांड) कब हुआ?
(A) 1939
(B) 1941
(C) 1942
(D) 1945
Answer: (A) 1939
Q18. नरेंद्र मंडल की स्थापना कब हुई?
(A) 1911
(B) 1921
(C) 1931
(D) 1941
Answer: (B) 1921
Q19. सिरमौर प्रजामंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) वाई.एस. परमार
(B) शिवानंद रमौल
(C) चौधरी शेरजंग
(D) पं. पद्मदेव
Answer: (C) चौधरी शेरजंग
Q20. धामी गोलीकांड जांच समिति का कौन सदस्य नहीं था?
(A) लाला दुनीचंद
(B) देव सुमन
(C) भास्कर नंद
(D) श्याम लाल खन्ना
Answer: (C) भास्कर नंद
________________________________________________________________________________

0 Comments