District wise HP General Knowledge MCQ - Kullu District - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

District wise HP General Knowledge MCQ - Kullu District

District wise HP General Knowledge MCQ - Kullu District HIMEXAM

कुल्लू जिला सामान्य ज्ञान (Kullu District General Knowledge)

कुल्लू जिला हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख जिला है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, देव संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यह जिला हिमालय की गोद में स्थित है और यहाँ का मुख्यालय कुल्लू है। वर्ष 1963 में इसका गठन हुआ था। नीचे कुल्लू जिले से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं:

विषय विवरण
जिला गठन वर्ष 1963
जिला मुख्यालय कुल्लू
क्षेत्रफल 5503 वर्ग किलोमीटर (2011 के अनुसार)
जनसंख्या 437,474 (2011 की जनगणना के अनुसार)
जनसंख्या घनत्व 79 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर (2011)
साक्षरता दर 80.14% (2011)
विकास खंड 5 (2014 तक)
ग्राम पंचायतें 204
विधानसभा सीटें 4
लोकसभा क्षेत्र मंडी
मुख्य हवाई अड्डा भुंतर एयरपोर्ट
प्रमुख लेखक -
कुल्लूत देश की कहानी

हिमालयन डिस्ट्रिक्ट ऑफ कुल्लू और लाहौल स्पीति


लाल चंद प्रार्थी (1972)

ए.पी. एफ हारकोर्ट

कुल्लू जिला अपने धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक मंदिरों और प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए जाना जाता है। इसे "देवताओं की घाटी" भी कहा जाता है।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : कुल्लू जिला

Q01. रमणीय गाँव मलाना का सर्वमान्य शासक कौन है?
(A) जमलू
(B) परशुराम
(C) रुद्र
(D) इन्द्र

Answer: (A) जमलू

Q02. प्राचीन समय में कुल्लू का मुख्यालय कहाँ था?
(A) ब्रह्मपुर
(B) जगतसुख
(C) मुरगुल
(D) त्रिलोकीनाथ

Answer: (B) जगतसुख

Q03. निम्नलिखित में कौन-सा कुल्लू के निकट नहीं है?
(A) सुल्तानपुर पैलेस
(B) बिजली महादेव
(C) देवटिब्बा
(D) कालाटोप

Answer: (D) कालाटोप

Q04. रघुनाथ जी की मूर्ति ई. सन् ............ में अयोध्या से कुल्लू लाई गई।
(A) 1652
(B) 1650
(C) 1660
(D) 1651

Answer: (D) 1651

Q05. ‘वाजिरी रुपी’ ............ जिले में है।
(A) मंडी
(B) शिमला
(C) कुल्लू
(D) किन्नौर

Answer: (C) कुल्लू

Q06. कुल्लू की राजधानी राजा जगत सिंह के शासन के दौरान ई. सन् ............ में नग्गर से सुल्तानपुर स्थानांतरित की गई। 
(A) 1656
(B) 1660
(C) 1657
(D) 1662

Answer: (B) 1660

Q07. कुल्लू के पालों को सिखों ने कब हराया था?
(A) 1740
(B) 1800
(C) 1820
(D) 1840

Answer: (C) 1820

Q08. महाभारत के पात्र भीम के पुत्र घटोत्कच का जन्म किस जिले में हुआ था?
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) शिमला
(D) किन्नौर

Answer: (A) कुल्लू

Q09. कुल्लू जिले का ‘मलाणा गाँव’ किस बात के लिए प्रसिद्ध है?
(A) खनिज भंडार
(B) महादेव मंदिर
(C) संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र
(D) चाँदी भंडार

Answer: (C) संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र

Q10. ‘निर्मण्ड’ किससे संबंधित है (कुल्लू जिले का एक स्थान)
(A) वशिष्ठ
(B) विश्वामित्र
(C) जमदग्नि
(D) परशुराम

Answer: (D) परशुराम

Q11. किस विदेशी पर्यटक ने प्राचीनकालीन कुल्लू राज्य के वैभव पर विस्तार से लिखा है?
(A) फाह्यान
(B) मेगस्थनीज
(C) ह्वेनत्सांग
(D) वान्गहुएन्से

Answer: (C) ह्वेनत्सांग

Q12. कुल्लू रियासत का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था?
(A) बहादुर सिंह
(B) जगत सिंह
(C) कैलाश पाल
(D) मानसिंह

Answer: (B) जगत सिंह

Q13. हिमाचल प्रदेश के किस ग्राम में विश्व का प्राचीनतम लोकतंत्र रहा है?
(A) निरमाण्ड
(B) रामपुर
(C) मलाणा
(D) राख

Answer: (C) मलाणा

Q14. किस शासक ने कुल्लू में रघुनाथ जी की मूर्ति की स्थापना 1653 ई. में की थी?
(A) सूरज सेन
(B) जगत सिंह
(C) सुल्तान चंद
(D) अवध सिंह

Answer: (B) जगत सिंह

Q15. सलारी पत्थर लेख कुल्लू का क्या महत्व है?
(A) इसमें गुप्त शासक कुमारगुप्त और स्कंदगुप्त के अभियानों का विवरण है
(B) इसके अनुसार गुप्त शासक चन्द्रगुप्त ने पहाड़ी शासकों से सैनिक सहायता प्राप्त की थी
(C) हूण आक्रमणकारियों के विध्वंस का विवरण देता है
(D) हर्षवर्द्धन के काल में हिमाचल में शांति और समृद्धि की प्रशंसा की गई है

Answer: (B) इसके अनुसार गुप्त शासक चन्द्रगुप्त ने पहाड़ी शासकों से सैनिक सहायता प्राप्त की थी

Q16. अलैन–दुहनगन किस जिले से है?
(A) किन्नौर
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) चंबा

Answer: (B) कुल्लू


_______________________________________________________________________________

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2025 for your upcoming exams.



हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले👉प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ👉मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु👉मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉दर्रे / जोतें👉मुगल वंश काल
👉नदियाँ👉सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉घाटियाँ👉गोरखा आक्रमण
👉झरने व चश्मे👉ब्रिटिश शासन
👉झीलें👉1857 का विद्रोह
👉ग्लेशियर👉स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
प्रशासन / इतिहास
👉चम्बा जिला👉प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉काँगड़ा जिला👉मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉लाहौल-स्पीति जिला👉मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉किन्नौर जिला👉मुगल वंश काल
👉कुल्लू जिला👉सिख धर्म और गुरुओं का योगदान
👉ऊना जिला👉गोरखा आक्रमण
👉हमीरपुर जिला👉ब्रिटिश शासन
👉मण्डी जिला👉1857 का विद्रोह
👉बिलासपुर जिला👉स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉सोलन जिला👉आधुनिक काल
👉सिरमौर जिला👉राजनीतिक आंदोलन
👉शिमला जिला👉स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

0 Comments