कुल्लू जिला सामान्य ज्ञान (Kullu District General Knowledge)
कुल्लू जिला हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख जिला है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, देव संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यह जिला हिमालय की गोद में स्थित है और यहाँ का मुख्यालय कुल्लू है। वर्ष 1963 में इसका गठन हुआ था। नीचे कुल्लू जिले से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं:
| विषय | विवरण |
|---|---|
| जिला गठन वर्ष | 1963 |
| जिला मुख्यालय | कुल्लू |
| क्षेत्रफल | 5503 वर्ग किलोमीटर (2011 के अनुसार) |
| जनसंख्या | 437,474 (2011 की जनगणना के अनुसार) |
| जनसंख्या घनत्व | 79 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर (2011) |
| साक्षरता दर | 80.14% (2011) |
| विकास खंड | 5 (2014 तक) |
| ग्राम पंचायतें | 204 |
| विधानसभा सीटें | 4 |
| लोकसभा क्षेत्र | मंडी |
| मुख्य हवाई अड्डा | भुंतर एयरपोर्ट |
| प्रमुख लेखक - कुल्लूत देश की कहानी हिमालयन डिस्ट्रिक्ट ऑफ कुल्लू और लाहौल स्पीति |
लाल चंद प्रार्थी (1972) ए.पी. एफ हारकोर्ट |
कुल्लू जिला अपने धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक मंदिरों और प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए जाना जाता है। इसे "देवताओं की घाटी" भी कहा जाता है।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न : कुल्लू जिला
Q01. रमणीय गाँव मलाना का सर्वमान्य शासक कौन है?
(A) जमलू
(B) परशुराम
(C) रुद्र
(D) इन्द्र
Answer: (A) जमलू
Q02. प्राचीन समय में कुल्लू का मुख्यालय कहाँ था?
(A) ब्रह्मपुर
(B) जगतसुख
(C) मुरगुल
(D) त्रिलोकीनाथ
Answer: (B) जगतसुख
Q03. निम्नलिखित में कौन-सा कुल्लू के निकट नहीं है?
(A) सुल्तानपुर पैलेस
(B) बिजली महादेव
(C) देवटिब्बा
(D) कालाटोप
Answer: (D) कालाटोप
Q04. रघुनाथ जी की मूर्ति ई. सन् ............ में अयोध्या से कुल्लू लाई गई।
(A) 1652
(B) 1650
(C) 1660
(D) 1651
Answer: (D) 1651
Q05. ‘वाजिरी रुपी’ ............ जिले में है।
(A) मंडी
(B) शिमला
(C) कुल्लू
(D) किन्नौर
Answer: (C) कुल्लू
Q06. कुल्लू की राजधानी राजा जगत सिंह के शासन के दौरान ई. सन् ............ में नग्गर से सुल्तानपुर स्थानांतरित की गई।
(A) 1656
(B) 1660
(C) 1657
(D) 1662
Answer: (B) 1660
Q07. कुल्लू के पालों को सिखों ने कब हराया था?
(A) 1740
(B) 1800
(C) 1820
(D) 1840
Answer: (C) 1820
Q08. महाभारत के पात्र भीम के पुत्र घटोत्कच का जन्म किस जिले में हुआ था?
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) शिमला
(D) किन्नौर
Answer: (A) कुल्लू
Q09. कुल्लू जिले का ‘मलाणा गाँव’ किस बात के लिए प्रसिद्ध है?
(A) खनिज भंडार
(B) महादेव मंदिर
(C) संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र
(D) चाँदी भंडार
Answer: (C) संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र
Q10. ‘निर्मण्ड’ किससे संबंधित है (कुल्लू जिले का एक स्थान)
(A) वशिष्ठ
(B) विश्वामित्र
(C) जमदग्नि
(D) परशुराम
Answer: (D) परशुराम
Q11. किस विदेशी पर्यटक ने प्राचीनकालीन कुल्लू राज्य के वैभव पर विस्तार से लिखा है?
(A) फाह्यान
(B) मेगस्थनीज
(C) ह्वेनत्सांग
(D) वान्गहुएन्से
Answer: (C) ह्वेनत्सांग
Q12. कुल्लू रियासत का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था?
(A) बहादुर सिंह
(B) जगत सिंह
(C) कैलाश पाल
(D) मानसिंह
Answer: (B) जगत सिंह
Q13. हिमाचल प्रदेश के किस ग्राम में विश्व का प्राचीनतम लोकतंत्र रहा है?
(A) निरमाण्ड
(B) रामपुर
(C) मलाणा
(D) राख
Answer: (C) मलाणा
Q14. किस शासक ने कुल्लू में रघुनाथ जी की मूर्ति की स्थापना 1653 ई. में की थी?
(A) सूरज सेन
(B) जगत सिंह
(C) सुल्तान चंद
(D) अवध सिंह
Answer: (B) जगत सिंह
Q15. सलारी पत्थर लेख कुल्लू का क्या महत्व है?
(A) इसमें गुप्त शासक कुमारगुप्त और स्कंदगुप्त के अभियानों का विवरण है
(B) इसके अनुसार गुप्त शासक चन्द्रगुप्त ने पहाड़ी शासकों से सैनिक सहायता प्राप्त की थी
(C) हूण आक्रमणकारियों के विध्वंस का विवरण देता है
(D) हर्षवर्द्धन के काल में हिमाचल में शांति और समृद्धि की प्रशंसा की गई है
Answer: (B) इसके अनुसार गुप्त शासक चन्द्रगुप्त ने पहाड़ी शासकों से सैनिक सहायता प्राप्त की थी
Q16. अलैन–दुहनगन किस जिले से है?
(A) किन्नौर
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) चंबा
Answer: (B) कुल्लू
____________________________________________________________________________

0 Comments