District wise HP General Knowledge MCQ - Chamba District - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

District wise HP General Knowledge MCQ - Chamba District

District wise HP General Knowledge MCQ in Hindi - Chamba District HIMEXAM


 चंबा: एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर

चंबा, हिमाचल प्रदेश का एक प्राचीन और ऐतिहासिक जनपद है, जिसकी स्थापना राजा साहिल वर्मन ने की थी। उन्होंने अपने राज्य की राजधानी को ब्रह्मपुर से स्थानांतरित कर अपनी पुत्री चम्पावती के नाम पर इस नगर का नाम चंबा रखा। चंबा न केवल अपने भौगोलिक सौंदर्य, अपितु अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के लिए भी प्रसिद्ध है।

इस क्षेत्र का इतिहास छठी सदी से शुरू होता है, जब मारू वर्मन ने चंबा रियासत की स्थापना की। चंबा के शासकों में साहिल वर्मन, मेरु वर्मन, आदित्य वर्मन, और चतर सिंह जैसे प्रतापी राजा हुए, जिन्होंने अपने शासनकाल में न केवल राज्य को सुदृढ़ किया, बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक समृद्धि को भी बढ़ावा दिया। विशेष रूप से राजा चतर सिंह ने मुगल सम्राट औरंगजेब के मंदिर तोड़ने के आदेश को अस्वीकार कर अपनी धार्मिक सहिष्णुता और साहस का परिचय दिया।

यह क्षेत्र कला और हस्तशिल्प के लिए भी विख्यात है। चंबा रूमाल, भूरी सिंह संग्रहालय, और प्राचीन मंदिर इसकी सांस्कृतिक समृद्धि का प्रमाण हैं। यहाँ 1910 ई. में पहला जल-विद्युत उत्पादन केंद्र स्थापित किया गया, जो इसे तकनीकी दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बनाता है।

इसके अतिरिक्त, चंबा ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी सक्रिय भूमिका निभाई। 1936 ई. में चंबा सेवक संघ की स्थापना हुई, जिसने जनता को जागरूक किया और ब्रिटिश शासन के विरुद्ध आवाज़ उठाई।

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh GK for your upcoming exams.

इस प्रकार चंबा केवल एक नगर नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति, और स्वाभिमान का प्रतीक है, जो हिमाचल प्रदेश की गौरवशाली धरोहर को संरक्षित किए हुए है।

Q1. बकलोह नामक सैनिक छावनी कहाँ स्थित है–

(A) शिमला में
(B) पालमपुर में
(C) चंबा में
(D) कुल्लू में

Answer: (C) चंबा में

Q2. चंबा राज्य (रियासत) का संस्थापक कौन था?

(A) साहिल वर्मन
(B) आदित्य वर्मन
(C) विजय वर्मन
(D) मारू वर्मन

Answer: (D) मारू वर्मन

Q3. चंबा के किस राजा ने औरंगजेब के उस आदेश को ठुकरा दिया था जिसमें उसे अपने राज्य में स्थित हिन्दू मंदिरों को ध्वस्त करने को कहा गया था?

(A) जगत सिंह
(B) उदय सिंह
(C) चतर सिंह
(D) पृथ्वी सिंह

Answer: (C) चतर सिंह

Q4. अपनी पुत्री ‘चम्पावती’ के नाम पर चंबा शहर का नाम किसने रखा?

(A) साहिल वर्मन
(B) मेरु वर्मन
(C) आदित्य वर्मन
(D) बाला वर्मन

Answer: (A) साहिल वर्मन

Q5. चंबा के राजा राजसिंह और कांगड़ा के राजा संसार चंद ने ई. सन् 1788 में कहाँ पर संधि पर हस्ताक्षर किए थे?

(A) शाहपुर
(B) कांगड़ा
(C) चंबा
(D) नादौन

Answer: (A) शाहपुर

Q6. चंबा शहर में प्रथम जल-विद्युत उत्पादन केन्द्र किस वर्ष में प्रारंभ हुआ?

(A) 1901 ई.
(B) 1910 ई.
(C) 1920 ई.
(D) 1926 ई.

Answer: (B) 1910 ई.

Q7. चौरासी साधु समूह के नेता के रूप में साहिल वर्मन को दस पुत्रों में एक पुत्री का पिता बनने का आशीर्वाद किसने दिया?

(A) बालकनाथ
(B) पशुपति नाथ
(C) चरपटनाथ
(D) गोरखनाथ

Answer: (C) चरपटनाथ

Q8. कीर और तुरुष्कों के दलों को हिमाचल प्रदेश से खदेड़ने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(A) साहिलवर्मन
(B) मेरुवर्मन
(C) अजयसेन
(D) सुशर्मा

Answer: (A) साहिलवर्मन

Q9. शिला पर उत्कीर्ण एक राजाज्ञा से ज्ञात होता है कि त्रिगर्त क्षेत्र में बौद्ध भिक्षुओं के लिए एक विहार का निर्माण कृष्णयश द्वारा करवाया गया था। शिला पर उत्कीर्ण वह राजाज्ञा पायी गयी है–

(A) धर्मशाला में
(B) डलहौजी में
(C) खजियार में
(D) मकलियाडगंज में

Answer: (C) खजियार में

Q10. चंबा के संदर्भ में निम्न में से क्या गलत है?

(A) विश्व प्रसिद्ध रूमाल
(B) भूरी सिंह संग्रहालय
(C) भूतनाथ मंदिर
(D) हाथों से बनी चप्पलें

Answer: (C) भूतनाथ मंदिर

Q11. “भटियात” किस जिले में स्थित है?

(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) चंबा
(D) सिरमौर

Answer: (C) चंबा

Q12. “चकली” किस रियासत का प्रसिद्ध सिक्का था?

(A) चंबा
(B) सिरमौर
(C) कांगड़ा
(D) कुल्लू

Answer: (A) चंबा

Q13. प्राचीन काल में चंबा रियासत का मुख्यालय कहाँ था?

(A) पांगी
(B) चंबा
(C) सलूणी
(D) ब्रह्मपुर

Answer: (D) ब्रह्मपुर

Q14. रियासत चंबा के उस शासक का नाम क्या था, जिसने एक नाई को उसकी बेटी के प्रेमपाश में आबद्ध होने के कारण वज़ीर के पद पर नियुक्त कर दिया था?

(A) उदय सिंह
(B) लक्ष्मण सिंह
(C) श्याम सिंह
(D) उगार सिंह

Answer: (A) उदय सिंह

Q15. चंबा शहर की नींव किसने रखी?

(A) रानी चम्पा
(B) राजा चम्बेल सिंह
(C) साहिल वर्मन
(D) रवि वर्मन

Answer: (C) साहिल वर्मन

Q16. सन् 680 में चंबा राज्य का शासक कौन था?

(A) जेठपाल
(B) मनु वर्मन (मेरु वर्मन)
(C) शैल वर्मन
(D) राजा ब्रह्मपाल

Answer: (B) मनु वर्मन (मेरु वर्मन)

Q17. चंबा के किस राजा ने पहली बार ‘वर्मन’ उपनाम को अपनाया?

(A) आदित्य वर्मन
(B) वाली वर्मन
(C) दिवाकर वर्मन
(D) मेरु वर्मन

Answer: (A) आदित्य वर्मन

Q18. कश्मीर और चंबा के मध्य उस व्यवस्था की किसने बात की जिसके द्वारा चंबा को कश्मीर से स्वतंत्र कर दिया गया?

(A) कर्नल लॉरेंस
(B) जॉर्ज रसेल
(C) डेविड औचतरलोनी
(D) कैप्टन जी. विर्च

Answer: (A) कर्नल लॉरेंस

Q19. चंबा सेवक संघ की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1923 ई.
(B) 1936 ई.
(C) 1939 ई.
(D) 1945 ई.

Answer: (B) 1936 ई.

Q20. लार्ड कर्जन प्रथम बार चंबा कब आये थे?

(A) 1893 ई.
(B) 1895 ई.
(C) 1897 ई.
(D) 1900 ई.

Answer: (D) 1900 ई.



___________________________________________________________________________________

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले👉प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ👉मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु👉मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉दर्रे / जोतें👉मुगल वंश काल
👉नदियाँ👉सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉घाटियाँ👉गोरखा आक्रमण
👉झरने व चश्मे👉ब्रिटिश शासन
👉झीलें👉1857 का विद्रोह
👉ग्लेशियर👉स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
प्रशासन / इतिहास
👉चम्बा जिला👉प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉काँगड़ा जिला👉मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉लाहौल-स्पीति जिला👉मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉किन्नौर जिला👉मुगल वंश काल
👉कुल्लू जिला👉सिख धर्म और गुरुओं का योगदान
👉ऊना जिला👉गोरखा आक्रमण
👉हमीरपुर जिला👉ब्रिटिश शासन
👉मण्डी जिला👉1857 का विद्रोह
👉बिलासपुर जिला👉स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉सोलन जिला👉आधुनिक काल
👉सिरमौर जिला👉राजनीतिक आंदोलन
👉शिमला जिला👉स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

0 Comments