Q17. कुल्लू में मलाना गांव किस लिए जाना जाता है?
(A) विश्व की सबसे प्राचीन लोकशाहियों में से एक जिसमें लगभग 500 परिवार हैं
(B) स्वतन्त्र राजकीय एवं न्यायिक तंत्र
(C) देवता जामलू की पूजा यहाँ होती है
(D) उपरोक्त सभी
Answer: (D) उपरोक्त सभी
Q18. निम्न में से कौन कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रही?
(A) शमशी
(B) जगतसुख
(C) नग्गर
(D) सुल्तानपुर
Answer: (A) शमशी
Q19. कुल्लू रियासत का संस्थापक कौन था?
(A) अजबर सेन
(B) विहंगमणिपाल
(C) बसंत पाल
(D) सुशर्मा चन्द
Answer: (B) विहंगमणिपाल
Q20. कुल्लू रियासत की प्राचीनतम राजधानी कहाँ थी?
(A) नग्गर
(B) कुल्लू
(C) सुल्तानपुर
(D) काल्सी
Answer: (A) नग्गर
Q21. सबसे कम आबाद गाँव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) सिरमौर
Answer: (A) कुल्लू
Q22. कुल्लू जिले की जनसंख्या (2011) कितनी थी?
(A) 4,37,474
(B) 7,98,653
(C) 5,37,280
(D) 4,40,237
Answer: (A) 4,37,474
Q23. कुल्लू जिले को हिमाचल प्रदेश में कब मिलाया गया?
(A) 1960 में
(B) 1966 में
(C) 1972 में
(D) 1956 में
Answer: (B) 1966 में
Q24. रघुनाथ जी की प्रतिमा अयोध्या से कुल्लू कौन लाया था?
(A) विहंगमणिपाल
(B) राजेन्द्रपाल
(C) दामोदर दास
(D) जगत सिंह
Answer: (C) दामोदर दास
Q25. कुल्लू के राजधानी नग्गर किस राजा ने बनवाई?
(A) राजेंद्र पाल
(B) विहंगमणिपाल
(C) दामोदर दास
(D) जगत सिंह
Answer: (A) राजेंद्र पाल
Q26. कुल्लू जिले की साक्षरता दर (2011) कितनी थी?
(A) 83.16%
(B) 63.70%
(C) 80.14%
(D) 81.20%
Answer: (C) 80.14%
Q27. भुंतर हवाई अड्डा किस जिले में है?
(A) काँगड़ा
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) कुल्लू
Answer: (D) कुल्लू
Q28. कुल्लू घाटी में ब्रिटिश किस्म के सेब के बाग किसने लगाए थे?
(A) सत्यानंद स्टोक्स
(B) आर.सी.ली
(C) हैरिस
(D) डलहौजी
Answer: (B) आर.सी.ली
Q29. मनाली से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 22
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 20
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 21
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 19
Answer: (C) राष्ट्रीय राजमार्ग 21
Q30. कुल्लू रियासत के राजाओं का प्राचीनतम निवास कहां पर स्थित था?
(A) हरिद्वार.
(B) मथुरा
(C) प्रयाग
(D) मगध
Answer: (C) प्रयाग
Q31. कुल्लू के किस राजा ने राजधानी जगतसुख से नग्गर के लिए स्थानांतरित की थी ?
(A) विशुद्ध पाल
(B) रामपाल
(C) रुद्र पाल
(D) संसार पाल
Answer: (B) विशुद्ध पाल
Q32. मेरुवर्मन के आक्रमण के समय कुल्लू का शासक कौन था?
(A) भूमिपाल
(B) दत्तेश्वर पाल
(C) जगतसिंह
(D) परम पाल
Answer: (B) दत्तेश्वर पाल
Q34. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान कभी भी कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रहा है?
(A) जगतसुख
(B) नग्गर
(C) सुल्तानपुर
(D) कुल्लू
Answer: (D) कुल्लू
Q35. राजा संसारचंद का समकालीन कुल्लू का राजा कौन था?
(A) वीर सिंह
(B) प्रीतम सिंह
(C) भीम सिंह
(D) जगत सिंह
Answer: (B) प्रीतम सिंह
Q36. तिब्बतियों ने किस वर्ष कुल्लू राज्य पर आक्रमण किया?
(A) 1470 ई.
(B) 1500 ई.
(C) 1530 ई.
(D) 1506 ई.
Answer: (C) 1530 ई.
Q37. कुल्लू के किस शासन ने 780–800 ई. के बीच कुल्लू को चम्बा के नियंत्रण से मुक्त करवाया था?
(A) रामपाल
(B) जारेश्वर पाल
(C) सरस पाल
(D) परम पाल
Answer: (B) जारेश्वर पाल
__________________________________________________________________________________

0 Comments