District wise HP General Knowledge MCQ - Kullu District - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

District wise HP General Knowledge MCQ - Kullu District

District wise HP General Knowledge MCQ - Kullu District



Q17. कुल्लू में मलाना गांव किस लिए जाना जाता है?
(A) विश्व की सबसे प्राचीन लोकशाहियों में से एक जिसमें लगभग 500 परिवार हैं
(B) स्वतन्त्र राजकीय एवं न्यायिक तंत्र
(C) देवता जामलू की पूजा यहाँ होती है
(D) उपरोक्त सभी

Answer: (D) उपरोक्त सभी

Q18. निम्न में से कौन कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रही?
(A) शमशी
(B) जगतसुख
(C) नग्गर
(D) सुल्तानपुर

Answer: (A) शमशी

Q19. कुल्लू रियासत का संस्थापक कौन था?
(A) अजबर सेन
(B) विहंगमणिपाल
(C) बसंत पाल
(D) सुशर्मा चन्द

Answer: (B) विहंगमणिपाल

Q20. कुल्लू रियासत की प्राचीनतम राजधानी कहाँ थी?
(A) नग्गर
(B) कुल्लू
(C) सुल्तानपुर
(D) काल्सी

Answer: (A) नग्गर

Q21. सबसे कम आबाद गाँव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) सिरमौर

Answer: (A) कुल्लू

Q22. कुल्लू जिले की जनसंख्या (2011) कितनी थी?
(A) 4,37,474
(B) 7,98,653
(C) 5,37,280
(D) 4,40,237

Answer: (A) 4,37,474

Q23. कुल्लू जिले को हिमाचल प्रदेश में कब मिलाया गया?
(A) 1960 में
(B) 1966 में
(C) 1972 में
(D) 1956 में

Answer: (B) 1966 में

Q24. रघुनाथ जी की प्रतिमा अयोध्या से कुल्लू कौन लाया था?
(A) विहंगमणिपाल
(B) राजेन्द्रपाल
(C) दामोदर दास
(D) जगत सिंह

Answer: (C) दामोदर दास

Q25. कुल्लू के राजधानी नग्गर किस राजा ने बनवाई?
(A) राजेंद्र पाल
(B) विहंगमणिपाल
(C) दामोदर दास
(D) जगत सिंह

Answer: (A) राजेंद्र पाल

Q26. कुल्लू जिले की साक्षरता दर (2011) कितनी थी?
(A) 83.16%
(B) 63.70%
(C) 80.14%
(D) 81.20%

Answer: (C) 80.14%

Q27. भुंतर हवाई अड्डा किस जिले में है?
(A) काँगड़ा
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) कुल्लू

Answer: (D) कुल्लू

Q28. कुल्लू घाटी में ब्रिटिश किस्म के सेब के बाग किसने लगाए थे?
(A) सत्यानंद स्टोक्स
(B) आर.सी.ली
(C) हैरिस
(D) डलहौजी

Answer: (B) आर.सी.ली

Q29. मनाली से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 22
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 20
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 21
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 19

Answer: (C) राष्ट्रीय राजमार्ग 21

Q30. कुल्लू रियासत के राजाओं का प्राचीनतम निवास कहां पर स्थित था?
(A) हरिद्वार.
(B) मथुरा
(C) प्रयाग
(D) मगध

Answer: (C) प्रयाग

Q31. कुल्लू के किस राजा ने राजधानी जगतसुख से नग्गर के लिए स्थानांतरित की थी ?
(A) विशुद्ध पाल
(B) रामपाल
(C) रुद्र पाल
(D) संसार पाल

Answer: (B) विशुद्ध पाल

Q32. मेरुवर्मन के आक्रमण के समय कुल्लू का शासक कौन था?
(A) भूमिपाल
(B) दत्तेश्वर पाल
(C) जगतसिंह
(D) परम पाल

Answer: (B) दत्तेश्वर पाल

Q34. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान कभी भी कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रहा है?
(A) जगतसुख
(B) नग्गर
(C) सुल्तानपुर
(D) कुल्लू

Answer: (D) कुल्लू

Q35. राजा संसारचंद का समकालीन कुल्लू का राजा कौन था?
(A) वीर सिंह
(B) प्रीतम सिंह
(C) भीम सिंह
(D) जगत सिंह

Answer: (B) प्रीतम सिंह

Q36. तिब्बतियों ने किस वर्ष कुल्लू राज्य पर आक्रमण किया?
(A) 1470 ई.
(B) 1500 ई.
(C) 1530 ई.
(D) 1506 ई.

Answer: (C) 1530 ई.

Q37. कुल्लू के किस शासन ने 780–800 ई. के बीच कुल्लू को चम्बा के नियंत्रण से मुक्त करवाया था?
(A) रामपाल
(B) जारेश्वर पाल
(C) सरस पाल
(D) परम पाल

Answer: (B) जारेश्वर पाल


__________________________________________________________________________________
CLICK BELOW FOR MORE MCQ QUESTIONS:

PREVIOUS PART
__________________________________________________________________________________

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2025 for your upcoming exams.



हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
प्रशासन / इतिहास
👉 चम्बा जिला 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 काँगड़ा जिला 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 किन्नौर जिला 👉 मुगल वंश काल
👉 कुल्लू जिला 👉 सिख धर्म और गुरुओं का योगदान
👉 ऊना जिला 👉 गोरखा आक्रमण
👉 हमीरपुर जिला 👉 ब्रिटिश शासन
👉 मण्डी जिला 👉 1857 का विद्रोह
👉 बिलासपुर जिला 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

0 Comments