District wise HP General Knowledge MCQ - Hamirpur District - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

District wise HP General Knowledge MCQ - Hamirpur District

District wise HP General Knowledge MCQ - Hamirpur District

हमीरपुर जिला — संक्षिप्त परिचय

यह लेख हमीरपुर जिले (हिमाचल प्रदेश) का संक्षिप्त परिचय और 2011 जनगणना पर आधारित प्रमुख आँकड़े देता है। हमीरपुर जिला हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख जिला है, जिसका गठन 1 सितम्बर 1972 को किया गया था। यह जिला अपने उच्च साक्षरता दर, संतुलित लिंग अनुपात तथा घनी आबादी के लिए प्रसिद्ध है। हमीरपुर जिला का मुख्यालय भी हमीरपुर ही है।

मुख्य आँकड़े (2011)

क्रम विवरण आँकड़े
1गठन तिथि1 सितम्बर 1972
2जिला मुख्यालयहमीरपुर
3जनसंख्या घनत्व406 व्यक्ति/वर्ग किमी
4साक्षरता दर89.01%
5कुल क्षेत्रफल1118 वर्ग किलोमीटर
6कुल जनसंख्या4,54,293
7जनसंख्या वृद्धि (2001–2011)10.08%
8लिंग अनुपात1096 (प्रति 1000 पुरुष)
9ग्रामीण जनसंख्या4,22,880 (93.09%)
10कुल गाँव1672
11ग्राम पंचायतें229
12विकास खंड6
13विधानसभा क्षेत्र5

Q01. टिहरा सुजानपुर को राजधानी के रूप में विकसित करने का श्रेय किसे है?
(A) राजा संसारचंद
(B) राजा घमण्डचंद
(C) राजा अभयचंद
(D) राजा जयसिंह

Answer: (A) राजा संसारचंद

Q02. कटोच वंश का संबंध किससे था?
(A) बिलासपुर
(B) हमीरपुर
(C) ऊना
(D) चम्बा

Answer: (B) हमीरपुर

Q03. हमीरपुर जिले का नादौन कस्बा किस नदी के किनारे है?
(A) सतलुज
(B) रावी
(C) व्यास
(D) ऊहल

Answer: (C) व्यास

Q04. हमीरपुर की स्थापना किसने की थी?
(A) हमीरचंद
(B) हरिचंद
(C) कबीरदास
(D) लक्ष्मण चंद

Answer: (A) हमीरचंद

Q05. ‘महलमोरियां’ जहाँ संसारचंद और गोरखाओं के बीच लड़ाई हुई थी, किस जिले में है?
(A) चम्बा
(B) हमीरपुर
(C) बिलासपुर
(D) काँगड़ा

Answer: (B) हमीरपुर

Q06. 1748 ई. में सुजानपुर टिहरा की नींव किसने रखी थी?
(A) संसारचंद
(B) अभयचंद
(C) कल्याणचंद
(D) गुलाम चंद

Answer: (B) अभयचंद

Q07. हमीरपुर हिमाचल प्रदेश का जिला कब बना?
(A) 1966
(B) 1956
(C) 1972
(D) 1954

Answer: (C) 1972

Q08. हमीरपुर की साक्षरता दर (2011) कितनी है?
(A) 90.92%
(B) 89.01%
(C) 88.12%
(D) 80.85%

Answer: (B) 89.01%

Q09. हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश का कितना प्रतिशत भाग है?
(A) 2.01%
(B) 2.10%
(C) 2.67%
(D) 3.40%

Answer: (A) 2.01%

Q10. HP अधीनस्थ सेवाएँ चयन बोर्ड (HPRCA) हमीरपुर में किस स्थान पर है?
(A) पकपड़ोह
(B) ताल
(C) पक्का भरो
(D) भोरंज

Answer: (C) पक्का भरो

Q11. 1809–1846 ई. तक हमीरपुर किसके अधीन था?
(A) संसारचंद
(B) गोरखाओं
(C) सिक्ख
(D) अंग्रेज़ों

Answer: (C) सिक्ख

Q12. राजा संसारचंद ने मंडी के राजा ईश्वरीसेन को हमीरपुर जिले के किस स्थान पर बंदी बनाकर रखा?
(A) हमीरपुर
(B) नादौन
(C) सुजानपुर टिहरा
(D) भोटा

Answer: (B) नादौन

Q13. हमीरपुर 1846 ई. से ब्रिटिश पंजाब और स्वतंत्र भारत के पंजाब का हिस्सा कब तक रहा?
(A) 1947 तक
(B) 1948 तक
(C) 1956 तक
(D) 1966 तक

Answer: (D) 1966 तक

Q14. हमीरपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 1167 वर्ग किमी
(B) 1118 वर्ग किमी
(C) 1936 वर्ग किमी
(D) 1540 वर्ग किमी

Answer: (B) 1118 वर्ग किमी


__________________________________________________________________________________

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2025 for your upcoming exams.

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
प्रशासन / इतिहास
👉 चम्बा जिला 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 काँगड़ा जिला 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 किन्नौर जिला 👉 मुगल वंश काल
👉 कुल्लू जिला 👉 सिख धर्म और गुरुओं का योगदान
👉 ऊना जिला 👉 गोरखा आक्रमण
👉 हमीरपुर जिला 👉 ब्रिटिश शासन
👉 मण्डी जिला 👉 1857 का विद्रोह
👉 बिलासपुर जिला 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

0 Comments