District wise HP General Knowledge MCQ - Mandi District - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

District wise HP General Knowledge MCQ - Mandi District

District wise HP General Knowledge MCQ - Mandi District

मंडी जिला : संक्षिप्त परिचय (Mandi District – Himachal Pradesh)

मंडी जिला हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख जिला है, जिसे 15 अप्रैल 1948 ई. को गठित किया गया था। यह जिला ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। मंडी को “छोटी काशी” भी कहा जाता है क्योंकि यहां अनेक प्राचीन मंदिर स्थित हैं। नीचे दी गई तालिका में मंडी जिले से संबंधित मुख्य तथ्य (2011 की जनगणना पर आधारित) दिए गए हैं।

क्रम विवरण आँकड़े (2011)
1.जिले के रूप में गठन15 अप्रैल 1948 ई.
2.जिला मुख्यालयमंडी
3.विधानसभा क्षेत्र10
4.विकास खंड10
5.कुल क्षेत्रफल3950 वर्ग किलोमीटर (7.09%)
6.कुल जनसंख्या9,99,518 (14.58%)
7.लिंग अनुपात1012
8.साक्षरता82.81%
9.कुल गाँव3338 (आबाद गाँव – 2833)
10.ग्राम पंचायतें473
11.विधानसभा क्षेत्र10
12.जनसंख्या घनत्व253
13.ग्रामीण जनसंख्या9,36,894 (93.74%)

नोट: उपरोक्त सभी आँकड़े 2011 की भारत की जनगणना पर आधारित हैं।

मंडी जिला सामान्य ज्ञान प्रश्न (HP GK MCQs)

Q01. मंडी जिले का गठन कैसे हुआ?
(A) मंडी रियासत को जिले में बदल दिया गया
(B) सुकेत और मंडी रियासत के एकीकरण द्वारा
(C) मंडी, कुनीहार और अरकी रियासतों को मिलाकर
(D) बिलासपुर और मंडी को मिलाकर

Answer: (B) सुकेत और मंडी रियासत के एकीकरण द्वारा

Q02. आयुर्वेद विभाग ने मंडी जिले में किस स्थान पर हरबल गार्डन की स्थापना की है?
(A) सरकाघाट
(B) सुन्दरनगर
(C) जोगिन्द्रनगर
(D) मंडी नगर

Answer: (C) जोगिन्द्रनगर

Q03. 1906 ई. में मंडी के किस राजा ने ‘दरबार हाल’ बनवाया?
(A) भवानीसेन
(B) भूपसेन
(C) जालिमसेन
(D) श्यामसेन

Answer: (A) भवानीसेन

Q04. मंडी के किस शासक ने 1625 ई. में कमलाह किले का निर्माण किया?
(A) सूरजसेन
(B) हीरासेन
(C) साहिबसेन
(D) नारायणसेन

Answer: (A) सूरजसेन

Q05. कौन-सा वक्तव्य असत्य है?
(A) 1 मई 1960 को किन्नौर जिला बना।
(B) 1 जुलाई 1954 को बिलासपुर का हिमाचल प्रदेश में विलय हुआ।
(C) हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व बिलासपुर ‘ग’ श्रेणी राज्य था।
(D) 1948 तक सुकेत महासू जिला का हिस्सा था।

Answer: (D) 1948 तक सुकेत महासू जिला का हिस्सा था।

Q06. जोगिन्द्र नगर के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है?
(A) राजस्व प्रशिक्षण संस्थान स्थित है
(B) रेल यातायात से जुड़ा है
(C) मंडी जिले में स्थित है
(D) यहां हवाई अड्डा है

Answer: (D) यहां हवाई अड्डा है

Q07. सन् 1526 ई. में अजबर सेन द्वारा स्थापित शहर निम्न में से कौन-सा है?
(A) मनाली
(B) चम्बा
(C) मंडी
(D) कुल्लू

Answer: (C) मंडी

Q08. मंडी के उस राजा का नाम बताइए जिसने 1911 ई. में दिल्ली के राज्याभिषेक दरबार में उपस्थिति दर्ज कराई।
(A) सूरतसेन
(B) माधवसेन
(C) नरोत्तम सेन
(D) भवानी सेन

Answer: (D) भवानी सेन

Q09. सुक़ेत रियासत की स्थापना (765 ई.) किसने की?
(A) वाणसेन
(B) गिरी सेन
(C) बीर सेन
(D) अजबर सेन

Answer: (C) बीर सेन

Q10. सुक़ेत रियासत का आधुनिक नाम क्या है?
(A) मंडी
(B) बिलासपुर
(C) करसोग
(D) सुन्दरनगर

Answer: (D) सुन्दरनगर

Q11. मंडी के किस राजा ने ‘ चुप रहना वरदान’ सिद्धांत को अपनाकर अपने दरबारियों व अधिकारियों में इस सिद्धांत का विकसित करने का प्रयत्न किया?
(A) सूरमा सेन
(B) शमशेर सेन
(C) ईश्वरी सेन
(D) जालिम सेन

Answer: (A) सूरमा सेन

Q12. 1527 ई. में मंडी शहर की स्थापना किस शासक ने की?
(A) ईश्वरसेन
(B) रूपसेन
(C) अजबरसेन
(D) ललितसेन

Answer: (C) अजबरसेन

Q13. मंडी राज्य की स्थापना किस शताब्दी में हुई थी?
(A) 14वीं
(B) 7वीं
(C) 10वीं
(D) 5वीं

Answer: (A) 14वीं

Q14. मंडी के किस राजा को कांगड़ा के राजा संसारचंद ने 12 वर्षों तक नादौन में बंदी बनाए रखा?
(A) वाहुसेन
(B) ईश्वरसेन
(C) सिद्ध सेन
(D) सूरजसेन

Answer: (B) ईश्वरसेन


_______________________________________________________________________________

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
प्रशासन / इतिहास
👉 चम्बा जिला 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 काँगड़ा जिला 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 किन्नौर जिला 👉 मुगल वंश काल
👉 कुल्लू जिला 👉 सिख धर्म और गुरुओं का योगदान
👉 ऊना जिला 👉 गोरखा आक्रमण
👉 हमीरपुर जिला 👉 ब्रिटिश शासन
👉 मण्डी जिला 👉 1857 का विद्रोह
👉 बिलासपुर जिला 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

0 Comments