District wise HP General Knowledge MCQ - Bilaspur District - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

District wise HP General Knowledge MCQ - Bilaspur District

District wise HP General Knowledge MCQ in Hindi - Bilaspur District by himexam


बिलासपुर जिला परिचय :
हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर जिला 1 जुलाई 1954 को स्थापित किया गया। यह जिला भाखड़ा बांध, गोबिंद सागर झील, समृद्ध संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के कारण प्रसिद्ध है। 2011 की जनगणना के अनुसार जिले में शिक्षा, ग्राम पंचायतों और जनसंख्या के विकास में निरंतर वृद्धि देखी जाती है।


बिंदु विवरण
जिला गठन 1 जुलाई 1954
कुल क्षेत्रफल 1,167 वर्ग किमी (2.10%)
कुल जनसंख्या (2011) 3,82,056 (5.57%)
जनसंख्या घनत्व (2011) 327
लिंगानुपात (2011) 981
साक्षरता दर (2011) 85.87%
जनसंख्या वृद्धि दर (2001–2011) 12.08%
कुल गांव 1,061 (आबाद—965)
ग्राम पंचायतें 151
विधानसभा क्षेत्र 4
विकास खंड 3
 ग्रामीण जनसंख्या (2011) 3,56,930 (93.43%)

Q01. जब बिलासपुर (कहलूर) रियासत के राजा खड़कचन्द की निसंतान मृत्यु हो गई तो वहाँ का राजा किसे बनाया गया?
(A) मियाँ जंगी
(B) मियाँ मीरी
(C) संसारू
(D) बिशन सिंह

Answer: (A) मियाँ जंगी

Q02. बिलासपुर के राजा मेघचन्द को अपने खोये हुए राज्य को प्राप्त करने में दिल्ली के किस सुल्तान ने मदद की?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) फिरोजशाह तुगलक

Answer: (B) इल्तुतमिश

Q03. बिलासपुर 1 जुलाई वर्ष ……… तक भाग ‘ग’ राज्य रहा।
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1957
(D) 1964

Answer: (B) 1954

Q04. बिलासपुर स्थानांतरण से पूर्व कहलूर रियासत की राजधानी क्या थी?
(A) झण्डूत्ता
(B) सुनाहनी
(C) हटवार
(D) बहादुरपुर

Answer: (B) सुनाहनी

Q05. किसने 900 ई. में ‘कहलूर राज्य’ की स्थापना की थी?
(A) वीरचन्द
(B) गोविन्द चन्द
(C) जसकरण
(D) जेत पाल

Answer: (A) वीरचन्द

Q06. बिलासपुर के निम्नांकित राजाओं में से किसे प्रजा ने उसके अत्याचारी शासन के कारण रियासत छोड़ने को बाध्य कर दिया?
(A) देवचन्द
(B) मेघचन्द
(C) आलमचन्द
(D) संसारचन्द

Answer: (B) मेघचन्द

Q07. बिलासपुर रियासत के अभिलेख किस वर्ष से देवनागरी लिपि में लिखे जाने लगे?
(A) 1870 ई.
(B) 1885 ई.
(C) 1889 ई.
(D) 1892 ई.

Answer: (B) 1885 ई.

Q08. भारत की स्वतंत्रता (1947) के समय बिलासपुर रियासत का राजा कौन था?
(A) आनंद चंद
(B) भीमचंद
(C) कृष्णचंद
(D) संसार चंद

Answer: (A) आनंद चंद

Q09. नैना देवी किस पहाड़ी रियासत की राजधानी थी?
(A) कोट कहलूर
(B) भज्जी
(C) बिलासपुर
(D) कुटलेहर

Answer: (C) बिलासपुर

Q10. भाग ग श्रेणी का राज्य बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में कब सम्मिलित किया गया?
(A) 1 अगस्त, 1947
(B) 1 जुलाई, 1954
(C) 1 जुलाई, 1950
(D) 25 जनवरी, 1971

Answer: (B) 1 जुलाई, 1954

Q11. किस देसी रियासत ने प्रारंभ में अंग्रेजी राज्य के समाप्त हो जाने के समय भारतीय संघ में सम्मिलित होने से इंकार किया?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) पालमपुर
(D) जस्वान

Answer: (B) बिलासपुर

Q12. सन् 1954 में किस राज्य का हिमाचल प्रदेश भाग ‘A’ राज्य में विलय हुआ?
(A) रामपुर बुशहर
(B) बिलासपुर
(C) मंडी
(D) जुब्बल

Answer: (B) बिलासपुर

Q13. 1954 में कौन-सा जिला हिमाचल का पाँचवाँ जिला बना?
(A) मंडी
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(D) बिलासपुर

Answer: (D) बिलासपुर

Q14. सन् 900 ई. में अपनी स्थापना के समय बिलासपुर राज्य की मूल राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी थी?
(A) नालागढ़
(B) नैना देवी
(C) गुलेर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (B) नैना देवी

Q15. सन् 1947 में अंग्रेजों के भारत छोड़ने पर बिलासपुर रियासत के शासक क्या करने की योजना बना रहे थे?
(A) स्वतंत्र देश बनाना
(B) भारतीय संघ में शामिल होना
(C) दूसरी देशी रियासतों से मिलकर एक अलग संघ बनाना
(D) राज्य का पंजाब में विलय

Answer: (A) स्वतंत्र देश बनाना

Q16. बिलासपुर रियासत पर किस वंश का शासन था?
(A) कटोच राजपूत
(B) चंदेल राजपूत
(C) सेन राजपूत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (B) चंदेल राजपूत

Q17. स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर 1 जुलाई 1954 तक बिलासपुर का क्या दर्जा था?
(A) केन्द्रशासित प्रदेश
(B) देशी रियासत
(C) भाग ‘A’ श्रेणी राज्य
(D) हिमाचल प्रदेश राज्य का हिस्सा

Answer: (C) भाग ‘A’ श्रेणी राज्य

Q18. बिलासपुर रियासत की राजधानी किस वर्ष कोट कहलूर से बिलासपुर स्थानांतरित की गई?
(A) 1654
(B) 1754
(C) 1694
(D) 1701

Answer: (C) 1654

Q19. बिलासपुर के राजा को अंग्रेजों ने किस वर्ष सनद द्वारा सतलुज के दाहिने किनारे पर राज्य अधिकार रखने का आदेश दिया?
(A) फरवरी, 1846
(B) मई, 1846
(C) अक्तूबर, 1847
(D) अप्रैल, 1848

Answer: (C) अक्तूबर, 1847

Q20. बिलासपुर रियासत में किस वर्ष ‘भूमि बंदोबस्त अभियान’ चलाया था?
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1935
(D) 1945

Answer: (B) 1930

Q21. बिलासपुर के किस राजा ने 1874 ई. में ‘जगतखाना’ एवं ‘स्वारघाट’ टैंकों का निर्माण करवाया था?
(A) हीराचन्द
(B) मेघचन्द
(C) आलमचन्द
(D) संसारचन्द

Answer: (A) हीराचन्द


____________________________________________________________________________________________________
CLICK BELOW FOR MORE MCQ QUESTIONS:

NEXT PART
____________________________________________________________________________________________________

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
प्रशासन / इतिहास
👉 चम्बा जिला 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 काँगड़ा जिला 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 किन्नौर जिला 👉 मुगल वंश काल
👉 कुल्लू जिला 👉 सिख धर्म और गुरुओं का योगदान
👉 ऊना जिला 👉 गोरखा आक्रमण
👉 हमीरपुर जिला 👉 ब्रिटिश शासन
👉 मण्डी जिला 👉 1857 का विद्रोह
👉 बिलासपुर जिला 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

0 Comments