बिलासपुर जिला परिचय :
हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर जिला 1 जुलाई 1954 को स्थापित किया गया।
यह जिला भाखड़ा बांध, गोबिंद सागर झील, समृद्ध संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व
के कारण प्रसिद्ध है। 2011 की जनगणना के अनुसार जिले में शिक्षा, ग्राम पंचायतों
और जनसंख्या के विकास में निरंतर वृद्धि देखी जाती है।
| बिंदु | विवरण |
|---|---|
| जिला गठन | 1 जुलाई 1954 |
| कुल क्षेत्रफल | 1,167 वर्ग किमी (2.10%) |
| कुल जनसंख्या (2011) | 3,82,056 (5.57%) |
| जनसंख्या घनत्व (2011) | 327 |
| लिंगानुपात (2011) | 981 |
| साक्षरता दर (2011) | 85.87% |
| जनसंख्या वृद्धि दर (2001–2011) | 12.08% |
| कुल गांव | 1,061 (आबाद—965) |
| ग्राम पंचायतें | 151 |
| विधानसभा क्षेत्र | 4 |
| विकास खंड | 3 |
| ग्रामीण जनसंख्या (2011) | 3,56,930 (93.43%) |
Q01. जब बिलासपुर (कहलूर) रियासत के राजा खड़कचन्द की निसंतान मृत्यु हो गई तो वहाँ का राजा किसे बनाया गया?
(A) मियाँ जंगी
(B) मियाँ मीरी
(C) संसारू
(D) बिशन सिंह
Answer: (A) मियाँ जंगी
Q02. बिलासपुर के राजा मेघचन्द को अपने खोये हुए राज्य को प्राप्त करने में दिल्ली के किस सुल्तान ने मदद की?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) फिरोजशाह तुगलक
Answer: (B) इल्तुतमिश
Q03. बिलासपुर 1 जुलाई वर्ष ……… तक भाग ‘ग’ राज्य रहा।
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1957
(D) 1964
Answer: (B) 1954
Q04. बिलासपुर स्थानांतरण से पूर्व कहलूर रियासत की राजधानी क्या थी?
(A) झण्डूत्ता
(B) सुनाहनी
(C) हटवार
(D) बहादुरपुर
Answer: (B) सुनाहनी
Q05. किसने 900 ई. में ‘कहलूर राज्य’ की स्थापना की थी?
(A) वीरचन्द
(B) गोविन्द चन्द
(C) जसकरण
(D) जेत पाल
Answer: (A) वीरचन्द
Q06. बिलासपुर के निम्नांकित राजाओं में से किसे प्रजा ने उसके अत्याचारी शासन के कारण रियासत छोड़ने को बाध्य कर दिया?
(A) देवचन्द
(B) मेघचन्द
(C) आलमचन्द
(D) संसारचन्द
Answer: (B) मेघचन्द
Q07. बिलासपुर रियासत के अभिलेख किस वर्ष से देवनागरी लिपि में लिखे जाने लगे?
(A) 1870 ई.
(B) 1885 ई.
(C) 1889 ई.
(D) 1892 ई.
Answer: (B) 1885 ई.
Q08. भारत की स्वतंत्रता (1947) के समय बिलासपुर रियासत का राजा कौन था?
(A) आनंद चंद
(B) भीमचंद
(C) कृष्णचंद
(D) संसार चंद
Answer: (A) आनंद चंद
Q09. नैना देवी किस पहाड़ी रियासत की राजधानी थी?
(A) कोट कहलूर
(B) भज्जी
(C) बिलासपुर
(D) कुटलेहर
Answer: (C) बिलासपुर
Q10. भाग ग श्रेणी का राज्य बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में कब सम्मिलित किया गया?
(A) 1 अगस्त, 1947
(B) 1 जुलाई, 1954
(C) 1 जुलाई, 1950
(D) 25 जनवरी, 1971
Answer: (B) 1 जुलाई, 1954
Q11. किस देसी रियासत ने प्रारंभ में अंग्रेजी राज्य के समाप्त हो जाने के समय भारतीय संघ में सम्मिलित होने से इंकार किया?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) पालमपुर
(D) जस्वान
Answer: (B) बिलासपुर
Q12. सन् 1954 में किस राज्य का हिमाचल प्रदेश भाग ‘A’ राज्य में विलय हुआ?
(A) रामपुर बुशहर
(B) बिलासपुर
(C) मंडी
(D) जुब्बल
Answer: (B) बिलासपुर
Q13. 1954 में कौन-सा जिला हिमाचल का पाँचवाँ जिला बना?
(A) मंडी
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(D) बिलासपुर
Answer: (D) बिलासपुर
Q14. सन् 900 ई. में अपनी स्थापना के समय बिलासपुर राज्य की मूल राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी थी?
(A) नालागढ़
(B) नैना देवी
(C) गुलेर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (B) नैना देवी
Q15. सन् 1947 में अंग्रेजों के भारत छोड़ने पर बिलासपुर रियासत के शासक क्या करने की योजना बना रहे थे?
(A) स्वतंत्र देश बनाना
(B) भारतीय संघ में शामिल होना
(C) दूसरी देशी रियासतों से मिलकर एक अलग संघ बनाना
(D) राज्य का पंजाब में विलय
Answer: (A) स्वतंत्र देश बनाना
Q16. बिलासपुर रियासत पर किस वंश का शासन था?
(A) कटोच राजपूत
(B) चंदेल राजपूत
(C) सेन राजपूत
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (B) चंदेल राजपूत
Q17. स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर 1 जुलाई 1954 तक बिलासपुर का क्या दर्जा था?
(A) केन्द्रशासित प्रदेश
(B) देशी रियासत
(C) भाग ‘A’ श्रेणी राज्य
(D) हिमाचल प्रदेश राज्य का हिस्सा
Answer: (C) भाग ‘A’ श्रेणी राज्य
Q18. बिलासपुर रियासत की राजधानी किस वर्ष कोट कहलूर से बिलासपुर स्थानांतरित की गई?
(A) 1654
(B) 1754
(C) 1694
(D) 1701
Answer: (C) 1654
Q19. बिलासपुर के राजा को अंग्रेजों ने किस वर्ष सनद द्वारा सतलुज के दाहिने किनारे पर राज्य अधिकार रखने का आदेश दिया?
(A) फरवरी, 1846
(B) मई, 1846
(C) अक्तूबर, 1847
(D) अप्रैल, 1848
Answer: (C) अक्तूबर, 1847
Q20. बिलासपुर रियासत में किस वर्ष ‘भूमि बंदोबस्त अभियान’ चलाया था?
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1935
(D) 1945
Answer: (B) 1930
Q21. बिलासपुर के किस राजा ने 1874 ई. में ‘जगतखाना’ एवं ‘स्वारघाट’ टैंकों का निर्माण करवाया था?
(A) हीराचन्द
(B) मेघचन्द
(C) आलमचन्द
(D) संसारचन्द
Answer: (A) हीराचन्द
____________________________________________________________________________________________________

0 Comments