District wise HP General Knowledge MCQ - Bilaspur District - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

District wise HP General Knowledge MCQ - Bilaspur District

District wise HP General Knowledge MCQ - Bilaspur District HIMEXAM

Q22. किस राजा ने 'टैंक' संघवाना (बिलासपुर) का निर्माण करवाया था?
(A) तेगचंद
(B) वीरचंद
(C) विजेचंद
(D) भूपचंद

Answer: (C) विजेचंद

Q23. कांगड़ा के राजा संसार चंद ने किस वर्ष बिलासपुर पर आक्रमण किया?
(A) 1762 ई.
(B) 1770 ई.
(C) 1795 ई.
(D) 1803 ई.

Answer: (C) 1795 ई.

Q24. 'झांझरधार' (बिलासपुर) में संसारचंद ने किले का निर्माण किया, उस किले का नाम क्या था?
(A) संसारपुर
(B) छातीपुर
(C) चंद्रपुर
(D) स्वारघाट

Answer: (B) छातीपुर

Q25. 1857 में क्रांति के समय कहलूर का राजा कौन था?
(A) दीवान चंद
(B) जगत चंद
(C) साहिब चंद
(D) हीरा चंद

Answer: (D) हीरा चंद

Q26. सन् 1900 में बिलासपुर का सुप्रसिद्ध रंगमहल का निर्माण किसने करवाया था?
(A) हरिचंद
(B) कबीर चंद
(C) सुहाग चंद
(D) विजय चंद

Answer: (D) विजय चंद

Q27. बिलासपुर रियासत का अंतिम राजा कौन था?
(A) हिम्मत चंद
(B) कल्याण चंद
(C) आनंद चंद
(D) श्री चंद

Answer: (C) आनंद चंद

Q28. झुग्गा आंदोलन किस जिले में हुआ?
(A) हमीरपुर
(B) सिरमौर
(C) बिलासपुर
(D) किन्नौर

Answer: (C) बिलासपुर

Q29. बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला बना?
(A) दूसरा
(B) पाँचवाँ
(C) तीसरा
(D) सातवाँ

Answer: (B) पाँचवाँ

Q30. बिलासपुर में कितनी विधानसभा सीटें हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 6

Answer: (C) 4

Q31. बिलासपुर का लिंग अनुपात (2011) में कितना है?
(A) 970
(B) 898
(C) 981
(D) 920

Answer: (C) 981

Q32. बिलासपुर के किस स्थान पर पशु प्रजनन केंद्र है?
(A) देओली
(B) स्वारघाट
(C) कोठीपुरा
(D) रघुनाथपुरा

Answer: (C) कोठीपुरा

Q33. बिलासपुर की जनसंख्या (2011) में कितनी थी?
(A) 3,82,056
(B) 4,50,935
(C) 2,20,600
(D) 6,60,220

Answer: (A) 3,82,056

Q34. बिलासपुर के राजा सम्पूर्ण चंद की हत्या किसने की थी?
(A) ज्ञान चंद
(B) मेघचंद
(C) रत्नचंद
(D) रामचंद

Answer: (C) रत्नचंद

Q35. बिलासपुर के किस राजा ने सरहिंद के वायसराय के प्रभाव में आकर इस्लाम धर्म अपनाया था?
(A) ज्ञानचंद
(B) मेघचंद
(C) रत्नचंद
(D) देवचंद

Answer: (A) ज्ञानचंद

Q36. कांगड़ा के राजा ने 1667 ई. में बिलासपुर के किस राजा को नादौन में जहर दिया था?
(A) ज्ञानचंद
(B) दीपचंद
(C) मेघचंद
(D) उदयचंद

Answer: (B) दीपचंद

Q37. बिलासपुर के किस राजा ने हण्डूर सीमा पर एक किले का निर्माण करवाया?
(A) कल्याणचंद
(B) दीपचंद
(C) राम चंद
(D) मेघचंद

Answer: (A) कल्याणचंद

Q38. रामू बजीर और साहिब अमर सिंह बजीर किस रियासत से संबंध रखते थे?
(A) कहलूर
(B) सिरमौर
(C) कांगड़ा
(D) चंबा

Answer: (A) कहलूर

Q39. बिलासपुर के किस राजा के शासन काल को 'काला युग' कहा जाता है?
(A) महानचंद
(B) खड़क चंद
(C) जगत चंद
(D) कृपाल चंद

Answer: (B) खड़क चंद

Q40. बिलासपुर का कौन-सा राजा गद्दी छोड़कर वृन्दावन चला गया?
(A) हीराचंद
(B) जगत चंद
(C) पृथ्वी चंद
(D) भूमाचंद

Answer: (B) जगत चंद

Q41. कोटधार, नैणादेवी धार और तियूनधार किस जिले में स्थित हैं?
(A) हमीरपुर
(B) ऊना
(C) बिलासपुर
(D) कांगड़ा

Answer: (C) बिलासपुर

Q42. बछरेटू, फतेहपुर और नौरनगढ़ किले किस जिले में स्थित हैं?
(A) हमीरपुर
(B) सिरमौर
(C) चंबा
(D) बिलासपुर

Answer: (D) बिलासपुर

Q43. जमथाल टैंक और रिवाल्सर टैंक किस जिले में स्थित हैं?
(A) चंबा
(B) बिलासपुर
(C) मंडी
(D) सिरमौर

Answer: (B) बिलासपुर

Q44. कौन-सी पूर्व रियासत 'सतधार' प्रदेश के नाम से प्रसिद्ध थी?
(A) कहलूर
(B) हण्डूर
(C) बुशहर
(D) क्योंथल

Answer: (A) कहलूर

Q45. बिलासपुर के उत्तर में हमीरपुर एवं पश्चिम में ........ स्थित है?
(A) सोलन
(B) ऊना
(C) मंडी
(D) कांगड़ा

Answer: (B) ऊना

Q46. बिलासपुर जिले का क्षेत्रफल 1167 वर्ग किमी है जो कि हि.प्र. के कुल क्षेत्रफल का ....... प्रतिशत है?
(A) 20.1%
(B) 2.10%
(C) 2.77%
(D) 3.90%

Answer: (B) 2.10%

Q47. बिलासपुर 9 अक्टूबर 1948 को क्या बना?
(A) केन्द्रशासित प्रदेश
(B) पूर्ण राज्य
(C) ग श्रेणी का राज्य
(D) मुख्य आयुक्त प्रांत

Answer: (C) ग श्रेणी का राज्य


__________________________________________________________________________________
CLICK BELOW FOR MORE MCQ QUESTIONS:

PREVIOUS PART
___________________________________________________________________________________

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2025 for your upcoming exams.

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
प्रशासन / इतिहास
👉 चम्बा जिला 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 काँगड़ा जिला 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 किन्नौर जिला 👉 मुगल वंश काल
👉 कुल्लू जिला 👉 सिख धर्म और गुरुओं का योगदान
👉 ऊना जिला 👉 गोरखा आक्रमण
👉 हमीरपुर जिला 👉 ब्रिटिश शासन
👉 मण्डी जिला 👉 1857 का विद्रोह
👉 बिलासपुर जिला 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

0 Comments