शिमला जिला हिमाचल प्रदेश का प्रमुख प्रशासनिक व पर्यटन केंद्र है। इसका गठन 1972 में हुआ। 2011 जनगणना के अनुसार जिले में 159 जनसंख्या घनत्व, 2914 गाँव, 84.55% साक्षरता दर और 8,13,384 कुल जनसंख्या है। जिला कुल क्षेत्रफल 5,131 वर्ग किमी में फैला हुआ है।
| क्रमांक | विवरण | आँकड़े |
|---|---|---|
| 1 | जिला गठन वर्ष | 1972 |
| 2 | जिला मुख्यालय | शिमला |
| 3 | जनसंख्या घनत्व (2011) | 159 |
| 4 | साक्षरता दर (2011) | 84.55% |
| 5 | कुल गाँव | 2914 |
| 6 | विकास खंड | 10 |
| 7 | शिशु लिंग अनुपात (2011) | 922 |
| 8 | कुल क्षेत्रफल | 5,131 वर्ग किमी |
| 9 | कुल जनसंख्या (2011) | 8,13,384 (11.86%) |
| 10 | पंचायतें (2011) | 363 |
| 11 | जनसंख्या वृद्धि दर (2001–2011) — वैकल्पिक उद्धरण | 12.58% |
| 12 | ग्राम पंचायतें | 363 |
| 13 | ग्रामीण जनसंख्या (2011) | 6,11,884 (75.23%) |
| 14 | विधानसभा क्षेत्र | 8 |
Q1. मुखिया, वजीर और माहर नामक कनैतों की उपजातियाँ किस क्षेत्र में आबाद हैं?
(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) किन्नौर
(D) लाहौल
Answer: (B) शिमला
Q2. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में शिमला को किसने निर्दिष्ट किया?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड एल्गिन
(C) सर जॉन लॉरेंस
(D) लॉर्ड लिटन
Answer: (C) सर जॉन लॉरेंस
Q3. शिमला अंग्रेजी राज की शीतकालीन/ग्रीष्मकालीन राजधानी किस वर्ष बनी?
(A) 1864 में
(B) 1871 में
(C) 1876 में
(D) 1888 में
Answer: (A) 1864
Q4. शिमला जिले में हर्बल गार्डन कहाँ है?
(A) डुमरेडा
(B) झड़ग
(C) पुड़ग
(D) सैंज
Answer: (A) डुमरेडा
Q5. कर्नल रोथनी के जाखू चोटी पर 'रोथनी किला' किस वर्ष बनाया?
(A) 1818
(B) 1824
(C) 1830
(D) 1838
Answer: (D) 1838
Q6. प्राचीन समय में रामपुर बुशहर राज्य की राजधानी क्या थी?
(A) आनी
(B) रिब्बा
(C) कामरू
(D) कुमारसेन
Answer: (C) कामरू
Q7. महात्मा गांधी 1921 में पहली बार शिमला आए और यहाँ ठहरे?
(A) शांति कुटीर
(B) रोथनी कैसल
(C) ईदगाह
(D) पीटर हॉफ
Answer: (A) शांति कुटीर
Q8. किस वर्ष पंजाब सरकार की राजधानी को शिमला से चंडीगढ़ स्थानांतरित किया गया?
(A) 1946
(B) 1956
(C) 1966
(D) 1976
Answer: (C) 1966
Q9. शिमला का 'गेयटी थियेटर' आम जनता को कब समर्पित किया गया?
(A) 1887
(B) 1889
(C) 1892
(D) 1899
Answer: (A) 1887
Q10. शिमला के रिज (Ridge) पर निम्नलिखित में से किसकी मूर्ति स्थापित नहीं है?
(A) इंदिरा गांधी की
(B) वाई. एस. परमार की
(C) सुभाष चंद्र बोस की
(D) महात्मा गांधी की
Answer: (C) सुभाष चंद्र बोस
Q11. शिमला में 'बेगार प्रथा' के विरुद्ध आन्दोलन किस व्यक्ति ने छेड़ा?
(A) भागमल सौंठा
(B) सेम्युअल स्टोक्स
(C) डॉ. वाई. एस. परमार
(D) भुलाभाई देसाई
Answer: (B) सेम्युअल स्टोक्स
Q12. शिमला नगर निगम का निर्माण किस वर्ष हुआ?
(A) 1852
(B) 1885
(C) 1869
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (A) 1852
Q13. किस वर्ष शिमला को ब्रिटिश राज की ग्रीष्म राजधानी बनाया गया? (लार्ड लॉरेंस के प्रयासों द्वारा)
(A) 1848
(B) 1864
(C) 1879
(D) 1869
Answer: (B) 1864
Q14. निम्नलिखित में से किस भवन को एच.पी. सचिवालय भी कहा जाता है?
(A) केनेडी हाउस
(B) बर्नेस कोर्ट
(C) पीटरहॉफ
(D) एलिर्सली
Answer: (D) एलिर्सली
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा भवन 1948 ई. में महात्मा गांधी की हत्या के मुकदमे से संबंधित है?
(A) केनेडी हाउस
(B) बर्नेस कोर्ट
(C) पीटरहॉफ
(D) मजीठिया हाउस
Answer: (C) पीटरहॉफ
Q16. गांधीजी ने शिमला में प्रथम प्रवास कब किया?
(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1921
Answer: (D) 1921
Q17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का संस्थापक ए.ओ. ह्यूम शिमला में किस भवन में रहता था?
(A) रोथनी कैसल
(B) बार्ने कोर्ट
(C) पीटरहॉफ
(D) गोर्टन दुर्ग
Answer: (A) रोथनी कैसल
Q18. शिमला का पहला बैंक कौन-सा था?
(A) अमेरिकन बैंक
(B) एलाएन्स बैंक ऑफ शिमला
(C) ब्रिटिश बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (B) एलाएन्स बैंक ऑफ शिमला
Q19. शिमला नगर निगम की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1852 में
(B) 1872 में
(C) 1902 में
(D) 1932 में
Answer: (A) 1852 में
Q20. एक सुंदर पर्वतीय पर्यटक स्थल के रूप में शिमला की खोज सबसे पहले किसने की थी?
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्ज
(B) मेजर कैनेडी
(C) राजा संसारचंद
(D) यशवंत सिंह परमार
Answer: (B) मेजर केनेडी
Q21. शिमला किस वर्ष हिमाचल प्रदेश की राजधानी बनी?
(A) 1960 में
(B) 1970 में
(C) 1966 में
(D) 1980 में
Answer: (C) 1966
Q22. शिमला में निवास करने वाले प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) लॉर्ड एमहर्स्ट
(D) लॉर्ड डलहौजी
Answer: (C) लॉर्ड एमहर्स्ट
Q23. शिमला (1942–45 AD) तक किसका निर्वासित मुख्यालय था?
(A) तिब्बत
(B) अफगानिस्तान
(C) बर्मा
(D) मालदीव
Answer: (C) बर्मा
Q24. गोर्टन कैसल (किला/महल) (वर्तमान में शिमला में अकाउंटेंट जनरल ऑफिस) किस वर्ष निर्मित हुआ?
(A) 1850 में
(B) 1890 में
(C) 1904 में
(D) 1920 में
Answer: (C) 1904 में
Q25. अंग्रेजों ने भगवान को धन्यवाद के स्वरूप में किस वर्ष शिमला में बिशप काटन स्कूल खोला?
(A) 1859 में
(B) 1914 में
(C) 1890 में
(D) 1901 में
Answer: (A) 1859 में
Q26. हिमाचल प्रदेश की किस देशी रियासत ने 17वीं शताब्दी में की गई एक सन्धि के द्वारा तिब्बत के क्षेत्र को उसकी वर्तमान सीमा तक पीछे कर दिया था?
(A) नालागढ़
(B) सुकेत
(C) बुशहर
(D) चम्बा
Answer: (C) बुशहर
Q27. 'ठियोग' पहाड़ी रियासत के संस्थापक कौन थे?
(A) रामचन्द
(B) वीरचन्द
(C) गिरिसेन
(D) जयचन्द
Answer: (D) जयचन्द
Q28. जुन्गा किस पहाड़ी रियासत की राजधानी थी?
(A) रतेश
(B) मदान
(C) क्योंथल
(D) घुण्ड
Answer: (C) क्योंथल
Q29. बुशहर रियासत के किस राजा को 'अजानबाहु' की उपाधि प्राप्त थी?
(A) जगत सिंह
(B) केहरी सिंह
(C) राम सिंह
(D) रूप सिंह
Answer: (B) केहरी सिंह
Q30. बुशहर रियासत का अंतिम शासक कौन था?
(A) संसारचंद
(B) देवेंद्र सिंह
(C) ईश्वर सेन
(D) पद्मसिंह
Answer: (D) पद्मसिंह
_________________________________________________________________________

0 Comments