District wise HP General Knowledge MCQ - Shimla District - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

District wise HP General Knowledge MCQ - Shimla District

 District wise HP General Knowledge MCQ - Shimla District himexam


Q31. ‘खनेटी’ और ‘देलथ’ किसकी ठकुराइयाँ थी?
(A) क्योंथल
(B) जुब्बल
(C) रामपुर बुशहर
(D) कोटी

Answer: (C) रामपुर बुशहर

Q32. ऊपरी सतलुज घाटी में बुशहर देशी रियासत की स्थापना किसने की?
(A) देवपाल
(B) भगवान कृष्ण
(C) प्रद्युम्न
(D) विश्वेश्वर

Answer: (C) प्रद्युम्न

Q33. निम्नलिखित शिमला की पहाड़ी रियासतों में सबसे पुरानी कौन-सी मानी जाती है?
(A) जुब्बल
(B) क्योंथल
(C) बुशहर
(D) बघाट

Answer: (C) बुशहर

Q34. उस भवन का नाम बताइए जो महालेखाकार का कार्यालय था तथा हाल ही में आग में जलकर नष्ट हो गया?
(A) पीटर हॉफ
(B) गोर्टन कैसल
(C) बर्नेस कोर्ट
(D) एल्लर सिल्ली

Answer: (B) गोर्टन कैसल

Q35. क्योंथल रियासत की स्थापना किसने की?
(A) बिजाई सेन
(B) गिरी सेन
(C) केहरी सिंह
(D) कर्म सेन

Answer: (B) गिरी सेन

Q36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की शिमला शाखा की स्थापना कब की गई?
(A) 1893 ई.
(B) 1914 ई.
(C) 1921 ई.
(D) 1924 ई.

Answer: (C) 1921 ई.

Q37. दसवीं शताब्दी .में बुशहर राज्य का राजधानी 'कामरू' से कहाँ स्थानांतरित कर दी गई?
(A) चौपाल
(B) कोटखाई
(C) भागसूनाथ
(D) सराहन

Answer: (D) सराहन

Q38. बुशहर रियासत के किस राजा ने 'रामपुर' को बुशहर रियासत की राजधानी बनाया था?
(A) राम सिंह
(B) उदय सिंह
(C) केहरी सिंह
(D) विजय सिंह

Answer: (A) राम सिंह

Q39. वेवलल सम्मेलन 1945 में किस स्थान पर हुआ?
(A) सोलन
(B) मण्डी
(C) शिमला
(D) परवाणु

Answer: (C) शिमला

Q40. शिमला का जाखू मंदिर किसे समर्पित है?
(A) शिवजी को
(B) हनुमान जी को
(C) विष्णु जी को
(D) कृष्ण जी को

Answer: (B) हनुमान जी को

Q41. शिमला जिले की जनसंख्या (2011) कितनी है?
(A) 9,00,837
(B) 13,38,237
(C) 8,13,384
(D) 4,80,543

Answer: (C) 8,13,384

Q42. ‘बाल्सन रियासत’ की स्थापना किसने की थी?
(A) भूप सिंह
(B) अलक सिंह
(C) श्रीचंद
(D) राम सिंह

Answer: (B) अलक सिंह

Q43. ‘भज्जी रियासत’ की स्थापना किसने की थी?
(A) रणबहादुर
(B) चारू
(C) भूसिंह
(D) बाल सिंह

Answer: (B) चारू

Q44. ‘दारकोटी रियासत’ की स्थापना किसने की थी?
(A) उग्र सिंह
(B) दुर्गा सिंह
(C) रुद्र सिंह
(D) भीम सिंह

Answer: (B) दुर्गा सिंह

Q45. ‘कुम्हार सेन’ रियासत की स्थापना किसने की थी?
(A) जय सिंह
(B) किरत सिंह
(C) रुद्र सिंह
(D) रण बहादुर

Answer: (B) किरत सिंह

Q46. ‘देलथ रियासत’ की स्थापना किसने की थी?
(A) राम सिंह
(B) पृथ्वी सिंह
(C) उग्र सिंह
(D) दुर्गा सिंह

Answer: (B) पृथ्वी सिंह

Q47. ‘धामी’ 1815 से पूर्व किस रियासत की जागीर थी?
(A) बुशहर
(B) बिलासपुर
(C) सिरमौर
(D) हण्डूर

Answer: (B) बिलासपुर

Q48. जुब्बल पूर्व में किस राज्य का हिस्सा था?
(A) बुशहर
(B) बिलासपुर
(C) सिरमौर
(D) कांगड़ा

Answer: (C) सिरमौर

Q49. रतेश, ठियोग, कोटी, घुण्ड, मधान पूर्व में किस रियासत की जागीरें थीं?
(A) सिरमौर
(B) जुब्बल
(C) कुम्हारसेन
(D) क्योंथल

Answer: (D) क्योंथल


_________________________________________________________________________________
CLICK BELOW FOR MORE MCQ QUESTIONS:

PREVIOUS PART
________________________________________________________________________________

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2025 for your upcoming exams.

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise HPGK MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
प्रशासन / इतिहास
👉 चम्बा जिला 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 काँगड़ा जिला 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 किन्नौर जिला 👉 मुगल वंश काल
👉 कुल्लू जिला 👉 सिख धर्म और गुरुओं का योगदान
👉 ऊना जिला 👉 गोरखा आक्रमण
👉 हमीरपुर जिला 👉 ब्रिटिश शासन
👉 मण्डी जिला 👉 1857 का विद्रोह
👉 बिलासपुर जिला 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

0 Comments