Q31. ‘खनेटी’ और ‘देलथ’ किसकी ठकुराइयाँ थी?
(A) क्योंथल
(B) जुब्बल
(C) रामपुर बुशहर
(D) कोटी
Answer: (C) रामपुर बुशहर
Q32. ऊपरी सतलुज घाटी में बुशहर देशी रियासत की स्थापना किसने की?
(A) देवपाल
(B) भगवान कृष्ण
(C) प्रद्युम्न
(D) विश्वेश्वर
Answer: (C) प्रद्युम्न
Q33. निम्नलिखित शिमला की पहाड़ी रियासतों में सबसे पुरानी कौन-सी मानी जाती है?
(A) जुब्बल
(B) क्योंथल
(C) बुशहर
(D) बघाट
Answer: (C) बुशहर
Q34. उस भवन का नाम बताइए जो महालेखाकार का कार्यालय था तथा हाल ही में आग में जलकर नष्ट हो गया?
(A) पीटर हॉफ
(B) गोर्टन कैसल
(C) बर्नेस कोर्ट
(D) एल्लर सिल्ली
Answer: (B) गोर्टन कैसल
Q35. क्योंथल रियासत की स्थापना किसने की?
(A) बिजाई सेन
(B) गिरी सेन
(C) केहरी सिंह
(D) कर्म सेन
Answer: (B) गिरी सेन
Q36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की शिमला शाखा की स्थापना कब की गई?
(A) 1893 ई.
(B) 1914 ई.
(C) 1921 ई.
(D) 1924 ई.
Answer: (C) 1921 ई.
Q37. दसवीं शताब्दी .में बुशहर राज्य का राजधानी 'कामरू' से कहाँ स्थानांतरित कर दी गई?
(A) चौपाल
(B) कोटखाई
(C) भागसूनाथ
(D) सराहन
Answer: (D) सराहन
Q38. बुशहर रियासत के किस राजा ने 'रामपुर' को बुशहर रियासत की राजधानी बनाया था?
(A) राम सिंह
(B) उदय सिंह
(C) केहरी सिंह
(D) विजय सिंह
Answer: (A) राम सिंह
Q39. वेवलल सम्मेलन 1945 में किस स्थान पर हुआ?
(A) सोलन
(B) मण्डी
(C) शिमला
(D) परवाणु
Answer: (C) शिमला
Q40. शिमला का जाखू मंदिर किसे समर्पित है?
(A) शिवजी को
(B) हनुमान जी को
(C) विष्णु जी को
(D) कृष्ण जी को
Answer: (B) हनुमान जी को
Q41. शिमला जिले की जनसंख्या (2011) कितनी है?
(A) 9,00,837
(B) 13,38,237
(C) 8,13,384
(D) 4,80,543
Answer: (C) 8,13,384
Q42. ‘बाल्सन रियासत’ की स्थापना किसने की थी?
(A) भूप सिंह
(B) अलक सिंह
(C) श्रीचंद
(D) राम सिंह
Answer: (B) अलक सिंह
Q43. ‘भज्जी रियासत’ की स्थापना किसने की थी?
(A) रणबहादुर
(B) चारू
(C) भूसिंह
(D) बाल सिंह
Answer: (B) चारू
Q44. ‘दारकोटी रियासत’ की स्थापना किसने की थी?
(A) उग्र सिंह
(B) दुर्गा सिंह
(C) रुद्र सिंह
(D) भीम सिंह
Answer: (B) दुर्गा सिंह
Q45. ‘कुम्हार सेन’ रियासत की स्थापना किसने की थी?
(A) जय सिंह
(B) किरत सिंह
(C) रुद्र सिंह
(D) रण बहादुर
Answer: (B) किरत सिंह
Q46. ‘देलथ रियासत’ की स्थापना किसने की थी?
(A) राम सिंह
(B) पृथ्वी सिंह
(C) उग्र सिंह
(D) दुर्गा सिंह
Answer: (B) पृथ्वी सिंह
Q47. ‘धामी’ 1815 से पूर्व किस रियासत की जागीर थी?
(A) बुशहर
(B) बिलासपुर
(C) सिरमौर
(D) हण्डूर
Answer: (B) बिलासपुर
Q48. जुब्बल पूर्व में किस राज्य का हिस्सा था?
(A) बुशहर
(B) बिलासपुर
(C) सिरमौर
(D) कांगड़ा
Answer: (C) सिरमौर
Q49. रतेश, ठियोग, कोटी, घुण्ड, मधान पूर्व में किस रियासत की जागीरें थीं?
(A) सिरमौर
(B) जुब्बल
(C) कुम्हारसेन
(D) क्योंथल
Answer: (D) क्योंथल
_________________________________________________________________________________

0 Comments