District wise HP General Knowledge MCQ - Sirmaur District - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

District wise HP General Knowledge MCQ - Sirmaur District



District wise HP General Knowledge MCQ - Sirmaur District

सिरमौर जिला – महत्वपूर्ण तथ्य (Sirmaur District GK)

बिंदुविवरण
गठन15 अप्रैल 1948
कुल क्षेत्रफल2825 वर्ग किमी (5.07%)
कुल जनसंख्या (2011)5,30,164 (7.73%)
जनसंख्या वृद्धि दर (2001–2011)15.61%
जनसंख्या घनत्व188
लिंगानुपात (2011)915
साक्षरता दर (2011)79.98%
जिला मुख्यालयनाहन
कुल गांव971
कुल पंचायतें228
ग्रामीण जनसंख्या (2011)4,72,926 (89.21%)
विकास खंड6

Q1. किस रियासत का शासक देवदार की पत्तियों और घास में बर्फ की पैकिंग करके उसे मुगल शाहजादी जहांआरा की मदिरा को शीतल करने के लिए भेजता था?
(A) सुकेत
(B) सिरमौर
(C) बिलासपुर
(D) मंडी

Answer: (B) सिरमौर

Q2. किस बात से प्रभावित होकर सिरमौर के राजा ने गूर्जरों को अपने राज्य में बसने का न्यौता दिया?
(A) वह उनके मनभावन नयननक्श से प्रभावित था
(B) वे उसे मेहनतकश और ईमानदार प्रतीत हुए
(C) अपनी ससुराल में गूर्जरों द्वारा पेश किया गया दूध उसे अत्यन्त स्वादिष्ट लगा
(D) वह अपने राज्य में पशुपालन को प्रोत्साहित करना चाहते था।

Answer: (C) अपनी ससुराल में गूर्जरों द्वारा पेश किया गया दूध उसे अत्यन्त स्वादिष्ट लगा

Q3. किस क्षेत्र के निवासी उसी मार्ग से पाण्डवों के प्रत्यागमन की प्रतीक्षास्वरूप अनेक त्योहार मनाते हैं, जिसका वचन उन्होंने स्वर्गारोहण के समय दिया था?
(A) चम्बा
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(D) भरमौर

Answer: (C) सिरमौर

Q4. सन् 1621 ई. में किसने सिरमौर की राजधानी कालसी से नाहन स्थानांतरित की?
(A) राजा धरम प्रकाश
(B) राजा बुद्धि प्रकाश
(C) राजा उदय प्रकाश
(D) राजा करम प्रकाश

Answer: (D) राजा करम प्रकाश

Q5. तैमूरलंग के सिरमौर राज्य पर आक्रमण .......... के शासन के दौरान किया था।
(A) राजा रतनप्रकाश
(B) राजा पिर्थी प्रकाश
(C) राजा धरम प्रकाश
(D) राजा करम प्रकाश

Answer: (A) राजा रतनप्रकाश

Q6. भागानी का युद्ध सन् 1686 में गुरु गोविंद सिंह और राजा__________ के बीच लड़ा गया?
(A) वीर चंद
(B) भीम चंद
(C) हीरा चंद
(D) विजय चंद

Answer: (B) भीम चंद

Q7. सिरमौर में किस वर्ष पझौता आंदोलन हुआ?
(A) 1939
(B) 1942
(C) 1945
(D) 1948

Answer: (B) 1942

Q8. सुकेती जीवाश्म पार्क .......... जिले में है।
(A) मंडी
(B) कुल्लू
(C) किन्नौर
(D) सिरमौर

Answer: (D) सिरमौर

Q9. 'पझौता' किस जिले से संबंधित है?
(A) कुल्लू
(B) ऊना
(C) बिलासपुर
(D) सिरमौर

Answer: (D) सिरमौर

Q10. सन् 1942 में हिमाचल के किस राज्य में किसानसभा ने स्वतंत्र सरकार की स्थापना की थी?
(A) सिरमौर
(B) नूरपुर
(C) दत्तारपुर
(D) चम्बा

Answer: (A) सिरमौर

Q11. राजा रसालू ने किस देशी राज्य की स्थापना की थी?
(A) सिरमौर
(B) रामपुर बुशहर
(C) जुब्बल
(D) सुकेत

Answer: (A) सिरमौर

Q12. 'जातक किला' किस जिले में स्थित है?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(D) हमीरपुर

Answer: (C) सिरमौर

Q13. सिरमौर राज्य का संस्थापक कौन था?
(A) राजा रसालू
(B) राजा डाक प्रकाश
(C) राजा संसारचंद
(D) राजा ईश्वर सेन

Answer: (A) राजा रसालू

Q14. सिरमौर रियासत का अंतिम शासक कौन था?
(A) कर्म प्रकाश
(B) मेदनी प्रकाश
(C) अमर प्रकाश
(D) राजेन्द्र प्रकाश

Answer: (D) राजेन्द्र प्रकाश

Q15. सिरमौर रियासती प्रजामंडल पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1927
(B) 1938
(C) 1944
(D) 1947

Answer: (C) 1944

Q16. सन् 1195 में सिरमौर राज्य की राजधानी कहां पर थी?
(A) राजबन
(B) कलसी
(C) पौंटा साहिब
(D) नाहन

Answer: (A) राजबन

Q17. 1621 ई. में नाहन शहर और नाहन दुर्ग की स्थापना किसने की थी?
(A) उदय प्रकाश
(B) बुद्धि प्रकाश
(C) शुभंश प्रकाश
(D) कर्म प्रकाश

Answer: (D) कर्म प्रकाश

Q18. गुरु गोविंद सिंह ने किस राजा के शासन काल में सिरमौर की यात्रा की थी?
(A) मेदनी प्रकाश
(B) बुद्ध प्रकाश
(C) कर्म प्रकाश
(D) शुभंश प्रकाश

Answer: (A) मेदनी प्रकाश

Q19. 18वीं सदी के अंत में नाहन के 'जातक दुर्ग' का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अमर सिंह थापा
(B) रंजौर सिंह
(C) कर्म प्रकाश
(D) शुभंश प्रकाश

Answer: (B) रंजौर सिंह

Q20. 19वीं सदी में नाहन में शीशमहल एवं मोती महल किसने बनवाया था?
(A) फतेह प्रकाश
(B) रंजौर सिंह
(C) कर्म प्रकाश
(D) शुभंश प्रकाश

Answer: (A) फतेह प्रकाश

Q21. सिरमौर रियासत की स्थापना 1195 ई. में किसने की थी?
(A) कर्म प्रकाश
(B) मेदनी प्रकाश
(C) शुभंश प्रकाश
(D) आदित्य प्रकाश

Answer: (C) शुभंश प्रकाश

Q22. सिरमौर के राजा अमर प्रकाश की मृत्यु 1933 ई. में किस स्थान पर हुई थी?
(A) लंदन
(B) न्यूयॉर्क
(C) वियाना
(D) टोकियो

Answer: (C) वियाना

Q23. नाहन में 'रानीताल बाग' किस राजा ने अपनी क्योंथल घराने की रानी की याद में बनवाया था?
(A) शमशेर प्रकाश
(B) मन्धाता प्रकाश
(C) बुद्धि प्रकाश
(D) अमर प्रकाश

Answer: (A) शमशेर प्रकाश

Q24. ‘कटासन की लड़ाई’ सिरमौर के राजा जगत प्रकाश और .......... के बीच हुई थी?
(A) गुलाम बलबन
(B) गुलाम कादिर रोहिल्ला
(C) गुलाम रसूल
(D) गुलाम अहमद

Answer: (B) गुलाम कादिर रोहिल्ला

Q25. ‘देशु हिल’ की लड़ाई सिरमौर के राजा विधिचंद और क्योंथल के राजा .......... के बीच हुई?
(A) रूपचंद
(B) निहाल चंद
(C) जगत चंद
(D) श्री चंद

Answer: (A) रूपचंद

Q26. ‘राबिन गढ़ दुर्ग’ का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राम प्रकाश
(B) कर्मप्रकाश
(C) वीर प्रकाश
(D) पद्म प्रकाश

Answer: (C) वीर प्रकाश


___________________________________________________________________________________

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2025 for your upcoming exams.

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
प्रशासन / इतिहास
👉 चम्बा जिला 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 काँगड़ा जिला 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 किन्नौर जिला 👉 मुगल वंश काल
👉 कुल्लू जिला 👉 सिख धर्म और गुरुओं का योगदान
👉 ऊना जिला 👉 गोरखा आक्रमण
👉 हमीरपुर जिला 👉 ब्रिटिश शासन
👉 मण्डी जिला 👉 1857 का विद्रोह
👉 बिलासपुर जिला 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

0 Comments