प्रशासन MCQ in Hindi | HP Administration Important Objective Questions for Competitive Exams - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

प्रशासन MCQ in Hindi | HP Administration Important Objective Questions for Competitive Exams

प्रशासन MCQ in Hindi | HP Administration Important Objective Questions for Competitive Exams

हिमाचल प्रदेश — गठन और प्रशासन (संक्षिप्त परिचय)

हिमाचल प्रदेश का गठन भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। 1948 में पहाड़ी रियासतों के क्रमिक विलय से यह केंद्र शासित क्षेत्र बना और बाद में 1971 में पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ। इस प्रक्रिया में रियासतों का समेकन, जिला- तथा तहसील-निर्माण और प्रशासनिक पुनर्रचना शामिल थे। HPPSC, HPRCA, HP PATWARI और अन्य हिमाचल परीक्षाओं में इन विषयों से जुड़े प्रश्न नियमित रूप से पूछे जाते हैं। इसलिए हिमाचल के गठन, प्रशासनिक बदलाव और प्रमुख ऐतिहासिक घटनाओं का संक्षिप्त मगर स्पष्ट ज्ञान प्रतियोगी तैयारी के लिए अनिवार्य है।

Q1. 1974 ई. में बनी हि.प्र. लोक प्रशासनिक संस्थान (फेयरलान्स, शिमला) का प्रथम निदेशक कौन था?
(A) बी.के. शर्मा
(B) के.एल. मेहता
(C) के. एल. सेठी
(D) के. एस. कटोच

Answer: (A) बी.के. शर्मा

Q2. 1983 में गठित हि.प्र. लोकायुक्त का पहला लोकायुक्त किसे नियुक्त किया गया?
(A) बी. के. शर्मा
(B) न्यायाधीश के. एल. मेहता
(C) न्यायाधीश विनोद गुप्ता
(D) इनमें कोई भी नहीं

Answer: (D) इनमें कोई भी नहीं

Q3. 1986 में गठित हि.प्र. प्रशासनिक ट्रिब्यूनल का प्रथम अध्यक्ष कौन बना था?
(A) न्यायाधीश लीला सेठ
(B) न्यायाधीश के. एल. मेहता
(C) न्यायाधीश हीरा सिंह ठाकुर
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer: (C) न्यायाधीश हीरा सिंह ठाकुर

Q4. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1972
(D) 1971

Answer: (D) 1971

Q5. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) टी. वी. आर. तत्ताचारी
(B) दिग्विजय चंद
(C) ले. जन. के.एस. कटोच
(D) बी. सी. पाण्डेय

Answer: (C) ले. जन. के.एस. कटोच

Q6. हि. प्र. अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) वी.के. मल्होत्रा
(B) सी.के. मल्होत्रा
(C) K.C. मल्होत्रा
(D) D.M. मल्होत्रा

Answer: (C) K.C. मल्होत्रा

Q7. प्रशासनिक अधिकरण के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) न्यायमूर्ति V.P. भटनागर
(B) न्यायमूर्ति V.K. मल्होत्रा
(C) न्यायमूर्ति लीला सेठ
(D) न्यायमूर्ति हीरा सिंह ठाकुर

Answer: (D) न्यायमूर्ति हीरा सिंह ठाकुर



________________________________________________________________________________

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2025 for your upcoming exams.

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
इतिहास
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise HPGK MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
प्रशासन 
👉 चम्बा जिला 👉 हिमाचल का गठन व पूर्ण राज्य प्राप्ति
👉 काँगड़ा जिला 👉 न्याय व्यवस्था
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 प्रशासनिक विभाजन
👉 किन्नौर जिला 👉 प्रशासन
👉 कुल्लू जिला 👉 मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल
👉 ऊना जिला 👉 राज्यपाल व उपराज्यपाल
👉 हमीरपुर जिला 👉 विधानसभा व विधानसभा अध्यक्ष 
👉 मण्डी जिला 👉 लोकसभा व राज्यसभा
👉 बिलासपुर जिला 👉 सुरक्षा, पुलिस व शौर्य पुरस्कार
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन







0 Comments