हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान : हिमाचल प्रदेश का गठन एवं पूर्ण राज्य प्राप्ति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
हिमाचल प्रदेश के इतिहास, गठन, सीमा परिवर्तन, जिलों के निर्माण, राज्यों के पुनर्गठन, आयोगों की सिफारिशों और प्रशासनिक बदलावों से जुड़े प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। यहाँ प्रस्तुत दिए गए सवाल न केवल परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं बल्कि आगामी परीक्षाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से आप हिमाचल प्रदेश के गठन, प्रमुख तिथियों, जिलों के निर्माण, आयोगों की रिपोर्ट, राज्य पुनर्गठन अधिनियम तथा नए हिमाचल से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को सरलता से समझ पाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के साथ सही उत्तर को बटन दबाकर देखा जा सकता है, जिससे आपकी तैयारी और भी सुगम और प्रभावी हो जाएगी।
Q28. हिमाचल प्रदेश का गठन कब हुआ?
(A) 25 जनवरी, 1971
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 1 नवम्बर, 1966
(D) 15 अप्रैल, 1948
Answer: (D) 15 अप्रैल, 1948
Q29. 1948 में हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कौन-सी पंजाबी रियासत का विलय हिमाचल प्रदेश में नहीं किया गया था?
(A) जुब्बल
(B) नालागढ़
(C) बुशहर
(D) सिरमौर
Answer: (B) नालागढ़
Q30. 30 रियासतों को मिलाकर मुख्य आयुक्त प्रांत हिमाचल प्रदेश के 1948 में गठन के समय इन रियासतों में से कौन-सी रियासत शामिल नहीं थी?
(A) चम्बा
(B) कांगड़ा
(C) धामी
(D) मण्डी
Answer: (B) कांगड़ा
Q31. हिमाचल प्रदेश किस वर्ष मुख्य आयुक्त प्रदेश बना?
(A) 1945 में
(B) 1952 में
(C) 1956 में
(D) 1948 में
Answer: (D) 1948 में
Q32. राज्य पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट से हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ा?
(A) उसे पंजाब में विलय कर दिया गया
(B) वह पूर्ण राज्य बन गया
(C) वह केन्द्रशासित प्रदेश बन गया
(D) वह भाग ‘C’ राज्य बना रहा
Answer: (C) वह केन्द्रशासित प्रदेश बन गया
Q33. सन 1966 में पंजाब राज्य के पुनर्गठन का मामला पुनः खुला तथा विभिन्न राज्यों के आकार में क्या परिवर्तन आया?
(A) एक नया राज्य बना
(B) वह पंजाब के पहाड़ी भागों का हिमाचल प्रदेश में विलय हुआ
(C) पंजाब से निकालकर हरियाणा राज्य बनाया गया
(D) पंजाब प्रदेश विधानसभा को पुनर्जीवित किया गया
Answer: (B) वह पंजाब के पहाड़ी भागों का हिमाचल प्रदेश में विलय हुआ
Q34. हिमाचल प्रदेश पहली बार केन्द्रशासित प्रदेश कब बना?
(A) 25 अप्रैल, 1952
(B) 15 अप्रैल, 1948
(C) 25 जनवरी, 1971
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (A) 25 अप्रैल, 1952
Q35. पंजाब के पहाड़ी क्षेत्र का हिमाचल प्रदेश में विलय कब हुआ?
(A) 1966 में
(B) 1956 में
(C) 1952 में
(D) 1971 में
Answer: (A) 1966 में
Q36. वर्ष 1956 में राज्यों के पुनर्गठन के पश्चात हिमाचल प्रदेश के दर्जे में क्या परिवर्तन हुआ?
(A) मुख्य आयुक्त प्रदेश बन गया
(B) 'C' श्रेणी का राज्य बना
(C) संघशासित भू भाग बन गया
(D) पूर्ण राज्य का दर्जा मिला
Answer: (C) संघशासित भू भाग बन गया
Q37. 30 पहाड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल प्रदेश के गठन (1948) के समय हिमाचल प्रदेश का क्या दर्जा था?
(A) मुख्य आयुक्त प्रदेश
(B) 'B' श्रेणी का राज्य
(C) केन्द्रशासित प्रदेश
(D) भाग 'C' राज्य
Answer: (A) मुख्य आयुक्त प्रदेश
Q38. 1966 तक हिमाचल प्रदेश में कुल कितने जिले थे?
(A) 4
(B) 8
(C) 6
(D) 10
Answer: (D) 10
Q39. 1948 में हिमाचल प्रदेश में कितने जिले थे?
(A) 4
(B) 3
(C) 6
(D) 5
Answer: (A) 4
Q40. 1957 में गठित हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय परिषद का प्रथम अध्यक्ष किसे चुना गया था?
(A) ठाकुर कर्म सिंह
(B) ठाकुर सेन नेगी
(C) ठाकुर रामलाल
(D) पं. पद्मदेव
Answer: (A) ठाकुर कर्म सिंह
Q41. 1953 में भाषायी राज्यों के लिए बने राज्य पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष कौन था?
(A) के.एम. पाणिकर
(B) फाजिल अली
(C) एच. एस. कुंजरो
(D) एम. सी. महाजन
Answer: (B) फाजिल अली
Q42. संविधान सभा में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(A) शिवानंद रमौल
(B) शेर जंग
(C) वाई. एस. परमार
(D) एच. एन. कुँजरू
Answer: (C) वाई. एस. परमार
Q43. 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश के प्रथम चीफ कमिश्नर किसे बनाया गया?
(A) ऐन्डरल मून
(B) एन. सी. मेहता
(C) शिवानंद रमौल
(D) शेर जंग
Answer: (B) एन. सी. मेहता
Q44. 1966 से पहले ऊना तहसील किस जिले का भाग थी?
(A) होशियारपुर
(B) पठानकोट
(C) पटियाला
(D) अम्बाला
Answer: (A) होशियारपुर
Q45. डलहौजी हिमाचल प्रदेश में विलय से पहले किस जिले का भाग था?
(A) कांगड़ा
(B) होशियारपुर
(C) गुरदासपुर
(D) पटियाला
Answer: (C) गुरदासपुर
Q46. नालागढ़ 1966 से पहले किस जिले का भाग था?
(A) कालका
(B) पटियाला
(C) अम्बाला
(D) गुरदासपुर
Answer: (C) अम्बाला
Q47. कुल्लू को कांगड़ा से अलग कर पंजाब का जिला कब बनाया गया?
(A) 1950 में
(B) 1960 में
(C) 1962 में
(D) 1980 में
Answer: (C) 1962 में
Q48. लाहौल स्पीति को पंजाब का जिला कब बनाया गया?
(A) 1948 में
(B) 1956 में
(C) 1960 में
(D) 1972 में
Answer: (B) 1960 में
Q49. हमीरपुर जिले का निर्माण किस वर्ष किया गया था?
(A) 1948 में
(B) 1956 में
(C) 1966 में
(D) 1972 में
Answer: (D) 1972 में
Q50. संसद में हिमाचल राज्य कानून कब पास किया गया?
(A) 1 नवम्बर, 1966
(B) 25 जनवरी, 1971
(C) 18 दिसम्बर, 1970
(D) पास नहीं किया गया
Answer: (C) 18 दिसम्बर, 1970
Q51. कौन-सा जिला ‘नए हिमाचल’ से संबंधित है?
(A) चम्बा
(B) सिरमौर
(C) मण्डी
(D) कुल्लू
Answer: (D) कुल्लू
Q52. शिमला जिले का कौन-सा भाग 'नये हिमाचल' में आता है?
(A) करसोग
(B) कोटगढ़
(C) संजौली
(D) शिमला शहर
Answer: (D) शिमला शहर
Q53. निम्नलिखित में कौन-सा जिला ‘नये हिमाचल’ में नहीं आता है?
(A) कुल्लू
(B) चम्बा
(C) लाहौल स्पीति
(D) कांगड़ा
Answer: (B) चम्बा
Q54. हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत पुराना हिमाचल है?
(A) 40%
(B) 50%
(C) 48%
(D) 54%
Answer: (C) 48%
Q55. 1948 में कौन-सा हिमाचल प्रदेश का जिला नहीं था?
(A) मण्डी
(B) चम्बा
(C) शिमला
(D) सिरमौर
Answer: (C) शिमला
Q56. 1947 में स्थापित ठियोग स्वाधीन सरकार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) सूरत प्रकाश
(B) राम प्रकाश
(C) शिवानंद रमौल
(D) पद्म देव
Answer: (A) सूरत प्रकाश
________________________________________________________________________________

0 Comments