हिमाचल प्रदेश के गठन, प्रशासनिक पुनर्गठन और पूर्ण राज्य बनने की प्रक्रिया भारत के राजनीतिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। स्वतंत्रता के बाद हिमाचल के छोटे-छोटे पहाड़ी रियासतों का विलय, क्षेत्रीय सीमाओं का पुनर्निर्धारण और विभिन्न आयोगों की सिफारिशें—इन सभी ने वर्तमान हिमाचल को आकार देने में अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे HPAS, HPSSC, HP Police, JBT, TET, HP Patwari, Clerk, HPRCA Staff Nurse तथा अन्य भर्ती में इन विषयों से जुड़े प्रश्न नियमित रूप से पूछे जाते हैं, इसलिए इन घटनाओं की स्पष्ट और क्रमबद्ध समझ आवश्यक है।
इस परिचय में उन्हीं प्रमुख ऐतिहासिक तथ्यों को सरल भाषा में समेटा गया है, जिनसे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं—जैसे राज्यों के पुनर्गठन आयोग की भूमिका, हिमाचल का भाग-ग राज्य बनना, हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम का पारित होना और 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त करना। यह जानकारी परीक्षार्थियों को न केवल इतिहास को सही क्रम में समझने में मदद करेगी बल्कि आगामी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी का आधार भी बनेगी।
नीचे दिए गए प्रश्न इसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित हैं, जिन्हें पढ़कर विद्यार्थी महत्वपूर्ण तिथियों, समितियों, अधिनियमों और प्रशासनिक बदलावों को सरलता से याद रख सकते हैं। यह सामग्री आपकी तैयारी में उपयोगी सिद्ध होगी।
Q1. 'कंडाघाट' और 'नालागढ़' पंजाब से हिमाचल प्रदेश में कब स्थानांतरित किए गए?
(A) ई. सन् 1950
(B) ई. सन् 1966
(C) ई. सन् 1954
(D) ई. सन् 1956
Answer: (B) ई. सन् 1966
Q2. 1953 में न्यायमूर्ति फाजिल अली की अध्यक्षता में राज्य पुनर्गठन आयोग बना जिसने 1955 में बहुमत से सिफारिश की कि हिमाचल?
(A) को राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए
(B) को केन्द्र शासित प्रदेश बने रहने दिया जाना चाहिए
(C) को पंजाब में विलय होना चाहिए
(D) में यथास्थिति बनाए रखी जानी चाहिए
Answer: (C) को पंजाब में विलय होना चाहिए
Q3. किस वर्ष हिमाचल प्रदेश "भाग-ग" राज्य बना?
(A) 1648
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1954
Answer: (B) 1951
Q4. भारत की संसद ने हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम कब पारित किया?
(A) 1 नवम्बर 1966
(B) 18 दिसम्बर 1970
(C) 25 नवम्बर 1969
(D) 15 जुलाई 1954
Answer: (B) 18 दिसम्बर 1970
Q5. हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला?
(A) 15 अप्रैल 1948
(B) 25 जनवरी 1971
(C) 1 नवम्बर 1966
(D) 15 अप्रैल 1971
Answer: (B) 25 जनवरी 1971
Q6. जब 1971 में हिमाचल प्रदेश राज्य बना, तब भारत का कौन-सा राज्य बना?
(A) 18वां राज्य
(B) 23वां राज्य
(C) 8वां राज्य
(D) 24वां राज्य
Answer: (A) 18वां राज्य
Q7. निम्नलिखित में से कौन 12 ठकुराई/रियासत में शामिल नहीं है?
(A) बाघाट
(B) महलोग
(C) कोटी
(D) कहलूर
Answer: (D) कहलूर
Q8. पंजाब के पहाड़ी क्षेत्रों को हिमाचल में मिलाने की मांग वाली समिति की अध्यक्षता किसने की?
(A) हुकुम सिंह
(B) फज़ल अली
(C) अशोक सेन
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Answer: (A) हुक्म सिंह
Q9. शिमला हिल स्टेट्स के शासकों और प्रजामण्डल के प्रतिनिधियों की जनवरी 1948 में सोलन में हुई बैठक का अध्यक्ष कौन था?
(A) हीरा सिंह पाल
(B) भास्करा नन्द
(C) सत्यदेव बुशहरी
(D) दुर्गा सिंह
Answer: (D) दुर्गा सिंह
Q10. कब केन्द्रशासित प्रदेश के रूप में हिमाचल प्रदेश का दर्जा समाप्त हुआ?
(A) 26 जनवरी 1970
(B) 25 जनवरी 1971
(C) 11 अगस्त 1972
(D) 2 अक्टूबर 1974
Answer: (B) 25 जनवरी 1971
Q11. हिमाचल प्रदेश के गठन में मंडी, शंगारी और बघाट के शासकों की क्या भूमिका थी?
(A) वे सिंहासन परित्याग के लिए तैयार हो गए।
(B) अपने रियासतों के विलीनीकरण के लिये उन्होंने कुछ शर्तें रखीं।
(C) वे अपना पूर्ववर्ती रुतबा बनाए रखना चाहते थे।
(D) वे अपनी सरकार से कुछ ठोस रियायतें चाहते थे।
Answer: (A) वे सिंहासन परित्याग के लिए तैयार हो गए।
Q12. 1948 में जब हिमाचल प्रदेश बना तो उसमें शामिल होने वाली सबसे छोटी रियासत कौन सी थी (क्षेत्रफल आधार पर) ?
(A) रतेश
(B) कुठार
(C) दरकोटी
(D) रावीनगढ़
Answer: (B) कुठार
Q13. हिमाचल प्रदेश भारतीय संघ का 18वां राज्य कब बना?
(A) 15 अप्रैल 1948
(B) 25 जनवरी 1971
(C) 1 नवम्बर 1966
(D) 15 अप्रैल 1971
Answer: (B) 25 जनवरी 1971
Q14. किसने 26 जनवरी 1948 को अन्तरिम सरकार संघटित की गयी थी?
(A) डॉ. वाई. एस. परमार
(B) श्री भागमल सौंठा
(C) श्री दुर्गाचंद
(D) श्री शिवानन्द रमौल
Answer: (D) श्री शिवानन्द रमौल
Q15. 1962 में क्षेत्रीय परिषद् को कुछ अधिक विषय हस्तांतरित करने की सिफारिश करने वाली भारत सरकार की समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) एम. सी. छागला
(B) अशोक के.सेन
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) हुकम सिंह
Answer: (B) अशोक के.सेन
Q16. किसने 1948 में सुकेत सत्याग्रह का नेतृत्व किया था?
(A) भागमल सौठा
(B) पंडित पद्म देव
(C) श्री सूरत सिंह वैद्य
(D) श्री शिवानन्द रमौल
Answer: (B) पंडित पद्म देव
Q17. सुकेत सत्याग्रह किसने आरम्भ किया?
(A) पंडित पद्म देव
(B) राजा बजरंग बहादुर
(C) राजा जग सिंह
(D) राजा केहरी सिंह
Answer: (A) पंडित पद्म देव
Q18. हिमाचल प्रदेश भारत का कितना राज्य बना?
(A) 24वां राज्य
(B) 15वां राज्य
(C) 18वां राज्य
(D) 9वां राज्य
Answer: (C) 18वां राज्य
Q19. पंजाब हिल क्षेत्र का हिमाचल प्रदेश में कब विलय हुआ?
(A) 1 नवम्बर 1966
(B) 15 अप्रैल 1966
(C) 1 नवम्बर 1954
(D) 15 जनवरी 1971
Answer: (A) 1 नवम्बर 1966
Q20. हिमाचल प्रदेश कब विशाल प्रदेश बना?
(A) 25 जनवरी 1971
(B) 15 अगस्त 1948
(C) 1 नवम्बर 1966
(D) 15 अप्रैल 1948
Answer: (C) 1 नवम्बर 1966
Q21. 1948 में मुख्य आयुक्त प्रान्त हिमाचल प्रदेश में कितने जिले थे?
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) छह
Answer: (A) चार
Q22. 1956 में राज्य पुनर्गठन आयोग ने किसकी अनुशंसा की?
(A) हिमाचल का हरियाणा के साथ विलय
(B) हिमाचल का पंजाब के साथ विलय
(C) स्वतंत्र राज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (B) हिमाचल का पंजाब के साथ विलय
Q23. हिमाचल प्रदेश का अस्तित्व कब आया?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 25 जनवरी 1971
(D) 15 अप्रैल 1948
Answer: (D) 15 अप्रैल 1948
Q24. बिलासपुर राज्य हिमाचल प्रदेश में कब मिला?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 1 जुलाई 1954
(C) 1 नवम्बर 1956
(D) 25 जनवरी 1971
Answer: (B) 1 जुलाई 1954
Q25. 15 अगस्त 1948 को हिमाचल प्रदेश में कितनी रियासतों का विलय किया गया?
(A) 24
(B) 26
(C) 30
(D) 36
Answer: (C) 30
Q26. मार्च 1951 से फरवरी 1952 तक हिमाचल प्रदेश का चीफ कमिश्नर (अंतिम) कौन था?
(A) एन. सी. मेहता
(B) भगवान सहाय
(C) ई. पेन्डरल मून
(D) सी. जी. जॉर्ज
Answer: (B) भगवान सहाय
Q27. हिमाचल प्रदेश को कब 'संघ राज्य क्षेत्र' बनाया गया?
(A) 25 जनवरी 1971
(B) 1 नवम्बर 1966
(C) 15 अगस्त 1948
(D) 1 नवम्बर 1956
Answer: (D) 1 नवम्बर 1956
________________________________________________________________________________

0 Comments