Himachal Pradesh State Formation MCQs : हिमाचल प्रदेश का गठन एवं पूर्ण राज्य प्राप्ति - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

Himachal Pradesh State Formation MCQs : हिमाचल प्रदेश का गठन एवं पूर्ण राज्य प्राप्ति

 Himachal Pradesh State Formation MCQs : हिमाचल प्रदेश का गठन एवं पूर्ण राज्य प्राप्ति himexam

हिमाचल प्रदेश के गठन, प्रशासनिक पुनर्गठन और पूर्ण राज्य बनने की प्रक्रिया भारत के राजनीतिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। स्वतंत्रता के बाद हिमाचल के छोटे-छोटे पहाड़ी रियासतों का विलय, क्षेत्रीय सीमाओं का पुनर्निर्धारण और विभिन्न आयोगों की सिफारिशें—इन सभी ने वर्तमान हिमाचल को आकार देने में अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे HPAS, HPSSC, HP Police, JBT, TET, HP Patwari, Clerk, HPRCA Staff Nurse तथा अन्य भर्ती में इन विषयों से जुड़े प्रश्न नियमित रूप से पूछे जाते हैं, इसलिए इन घटनाओं की स्पष्ट और क्रमबद्ध समझ आवश्यक है।

इस परिचय में उन्हीं प्रमुख ऐतिहासिक तथ्यों को सरल भाषा में समेटा गया है, जिनसे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं—जैसे राज्यों के पुनर्गठन आयोग की भूमिका, हिमाचल का भाग-ग राज्य बनना, हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम का पारित होना और 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त करना। यह जानकारी परीक्षार्थियों को न केवल इतिहास को सही क्रम में समझने में मदद करेगी बल्कि आगामी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी का आधार भी बनेगी।

नीचे दिए गए प्रश्न इसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित हैं, जिन्हें पढ़कर विद्यार्थी महत्वपूर्ण तिथियों, समितियों, अधिनियमों और प्रशासनिक बदलावों को सरलता से याद रख सकते हैं। यह सामग्री आपकी तैयारी में उपयोगी सिद्ध होगी।

Q1. 'कंडाघाट' और 'नालागढ़' पंजाब से हिमाचल प्रदेश में कब स्थानांतरित किए गए?
(A) ई. सन् 1950
(B) ई. सन् 1966
(C) ई. सन् 1954
(D) ई. सन् 1956

Answer: (B) ई. सन् 1966

Q2. 1953 में न्यायमूर्ति फाजिल अली की अध्यक्षता में राज्य पुनर्गठन आयोग बना जिसने 1955 में बहुमत से सिफारिश की कि हिमाचल?
(A) को राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए
(B) को केन्द्र शासित प्रदेश बने रहने दिया जाना चाहिए
(C) को पंजाब में विलय होना चाहिए
(D) में यथास्थिति बनाए रखी जानी चाहिए

Answer: (C) को पंजाब में विलय होना चाहिए

Q3. किस वर्ष हिमाचल प्रदेश "भाग-ग" राज्य बना?
(A) 1648
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1954

Answer: (B) 1951

Q4. भारत की संसद ने हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम कब पारित किया?
(A) 1 नवम्बर 1966
(B) 18 दिसम्बर 1970
(C) 25 नवम्बर 1969
(D) 15 जुलाई 1954

Answer: (B) 18 दिसम्बर 1970

Q5. हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला?
(A) 15 अप्रैल 1948
(B) 25 जनवरी 1971
(C) 1 नवम्बर 1966
(D) 15 अप्रैल 1971

Answer: (B) 25 जनवरी 1971

Q6. जब 1971 में हिमाचल प्रदेश राज्य बना, तब भारत का कौन-सा राज्य बना?
(A) 18वां राज्य
(B) 23वां राज्य
(C) 8वां राज्य
(D) 24वां राज्य

Answer: (A) 18वां राज्य

Q7. निम्नलिखित में से कौन 12 ठकुराई/रियासत में शामिल नहीं है?
(A) बाघाट
(B) महलोग
(C) कोटी
(D) कहलूर

Answer: (D) कहलूर

Q8. पंजाब के पहाड़ी क्षेत्रों को हिमाचल में मिलाने की मांग वाली समिति की अध्यक्षता किसने की?
(A) हुकुम सिंह
(B) फज़ल अली
(C) अशोक सेन
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Answer: (A) हुक्म सिंह

Q9. शिमला हिल स्टेट्स के शासकों और प्रजामण्डल के प्रतिनिधियों की जनवरी 1948 में सोलन में हुई बैठक का अध्यक्ष कौन था?
(A) हीरा सिंह पाल
(B) भास्करा नन्द
(C) सत्यदेव बुशहरी
(D) दुर्गा सिंह

Answer: (D) दुर्गा सिंह

Q10. कब केन्द्रशासित प्रदेश के रूप में हिमाचल प्रदेश का दर्जा समाप्त हुआ?
(A) 26 जनवरी 1970
(B) 25 जनवरी 1971
(C) 11 अगस्त 1972
(D) 2 अक्टूबर 1974

Answer: (B) 25 जनवरी 1971

Q11. हिमाचल प्रदेश के गठन में मंडी, शंगारी और बघाट के शासकों की क्या भूमिका थी?
(A) वे सिंहासन परित्याग के लिए तैयार हो गए।
(B) अपने रियासतों के विलीनीकरण के लिये उन्होंने कुछ शर्तें रखीं।
(C) वे अपना पूर्ववर्ती रुतबा बनाए रखना चाहते थे।
(D) वे अपनी सरकार से कुछ ठोस रियायतें चाहते थे।

Answer: (A) वे सिंहासन परित्याग के लिए तैयार हो गए।

Q12. 1948 में जब हिमाचल प्रदेश बना तो उसमें शामिल होने वाली सबसे छोटी रियासत कौन सी थी (क्षेत्रफल आधार पर) ?
(A) रतेश
(B) कुठार
(C) दरकोटी
(D) रावीनगढ़

Answer: (B) कुठार

Q13. हिमाचल प्रदेश भारतीय संघ का 18वां राज्य कब बना?
(A) 15 अप्रैल 1948
(B) 25 जनवरी 1971
(C) 1 नवम्बर 1966
(D) 15 अप्रैल 1971

Answer: (B) 25 जनवरी 1971

Q14. किसने 26 जनवरी 1948 को अन्तरिम सरकार संघटित की गयी थी?
(A) डॉ. वाई. एस. परमार
(B) श्री भागमल सौंठा
(C) श्री दुर्गाचंद
(D) श्री शिवानन्द रमौल

Answer: (D) श्री शिवानन्द रमौल

Q15. 1962 में क्षेत्रीय परिषद् को कुछ अधिक विषय हस्तांतरित करने की सिफारिश करने वाली भारत सरकार की समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) एम. सी. छागला
(B) अशोक के.सेन
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) हुकम सिंह

Answer: (B) अशोक के.सेन

Q16. किसने 1948 में सुकेत सत्याग्रह का नेतृत्व किया था?
(A) भागमल सौठा
(B) पंडित पद्म देव
(C) श्री सूरत सिंह वैद्य
(D) श्री शिवानन्द रमौल

Answer: (B) पंडित पद्म देव

Q17. सुकेत सत्याग्रह किसने आरम्भ किया?
(A) पंडित पद्म देव
(B) राजा बजरंग बहादुर
(C) राजा जग सिंह
(D) राजा केहरी सिंह

Answer: (A) पंडित पद्म देव

Q18. हिमाचल प्रदेश भारत का कितना राज्य बना?
(A) 24वां राज्य
(B) 15वां राज्य
(C) 18वां राज्य
(D) 9वां राज्य

Answer: (C) 18वां राज्य

Q19. पंजाब हिल क्षेत्र का हिमाचल प्रदेश में कब विलय हुआ?
(A) 1 नवम्बर 1966
(B) 15 अप्रैल 1966
(C) 1 नवम्बर 1954
(D) 15 जनवरी 1971

Answer: (A) 1 नवम्बर 1966

Q20. हिमाचल प्रदेश कब विशाल प्रदेश बना?
(A) 25 जनवरी 1971
(B) 15 अगस्त 1948
(C) 1 नवम्बर 1966
(D) 15 अप्रैल 1948

Answer: (C) 1 नवम्बर 1966

Q21. 1948 में मुख्य आयुक्त प्रान्त हिमाचल प्रदेश में कितने जिले थे?
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) छह

Answer: (A) चार

Q22. 1956 में राज्य पुनर्गठन आयोग ने किसकी अनुशंसा की?
(A) हिमाचल का हरियाणा के साथ विलय
(B) हिमाचल का पंजाब के साथ विलय
(C) स्वतंत्र राज्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (B) हिमाचल का पंजाब के साथ विलय

Q23. हिमाचल प्रदेश का अस्तित्व कब आया?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 25 जनवरी 1971
(D) 15 अप्रैल 1948

Answer: (D) 15 अप्रैल 1948

Q24. बिलासपुर राज्य हिमाचल प्रदेश में कब मिला?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 1 जुलाई 1954
(C) 1 नवम्बर 1956
(D) 25 जनवरी 1971

Answer: (B) 1 जुलाई 1954

Q25. 15 अगस्त 1948 को हिमाचल प्रदेश में कितनी रियासतों का विलय किया गया?
(A) 24
(B) 26
(C) 30
(D) 36

Answer: (C) 30

Q26. मार्च 1951 से फरवरी 1952 तक हिमाचल प्रदेश का चीफ कमिश्नर (अंतिम) कौन था?
(A) एन. सी. मेहता
(B) भगवान सहाय
(C) ई. पेन्डरल मून
(D) सी. जी. जॉर्ज

Answer: (B) भगवान सहाय

Q27. हिमाचल प्रदेश को कब 'संघ राज्य क्षेत्र' बनाया गया?
(A) 25 जनवरी 1971
(B) 1 नवम्बर 1966
(C) 15 अगस्त 1948
(D) 1 नवम्बर 1956

Answer: (D) 1 नवम्बर 1956


________________________________________________________________________________
CLICK BELOW FOR MORE MCQ QUESTIONS:

NEXT PART

_____________________________________________________________________________________________________

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2025 for your upcoming exams.

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
(HIMACHAL GEOGRAPHY)

इतिहास
(HIMACHAL HISTORY)
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise HPGK MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
(HIMACHAL DISTRICTS)

प्रशासन 
(HIMACHAL ADMINISTRATION)
👉 चम्बा जिला 👉 हिमाचल का गठन व पूर्ण राज्य प्राप्ति
👉 काँगड़ा जिला 👉 न्याय व्यवस्था
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 प्रशासनिक विभाजन
👉 किन्नौर जिला 👉 प्रशासन
👉 कुल्लू जिला 👉 मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल
👉 ऊना जिला 👉 राज्यपाल व उपराज्यपाल
👉 हमीरपुर जिला 👉 विधानसभा व विधानसभा अध्यक्ष 
👉 मण्डी जिला 👉 लोकसभा व राज्यसभा
👉 बिलासपुर जिला 👉 सुरक्षा, पुलिस व शौर्य पुरस्कार
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन
__________________________________________________

More Pages:-

HP GK Districtwise HPGK Himachal Pradesh History MCQ
All Himachal Jobs HPPSC Job Himachal Pradesh Geography
Current Affairs Defence Jobs     Previous Question Paper
HPGK Quiz Bank Job     HP Board
___________________________________________________

0 Comments