Introduction
भारतीय लोकतंत्र की नींव संसद पर आधारित है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हिमाचल प्रदेश का संसदीय इतिहास भारतीय राजनीति में एक विशेष स्थान रखता है। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे HPRCA, HAS, HPPSC, Clerk, PGT, TGT, Patwari तथा अन्य राज्य एवं केंद्र स्तरीय परीक्षाओं में हिमाचल प्रदेश से संबंधित लोकसभा एवं राज्यसभा से जुड़े प्रश्न नियमित रूप से पूछे जाते हैं।
इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के संसदीय प्रतिनिधित्व से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल किए गए हैं। इन प्रश्नों में प्रथम लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, लोकसभा सीटों की संख्या तथा सर्वाधिक बार निर्वाचित सांसद जैसे महत्वपूर्ण तथ्य सम्मिलित हैं। प्रत्येक प्रश्न के साथ “Show Answer” बटन दिया गया है, जिससे अभ्यर्थी स्वयं अभ्यास कर सकें और तुरंत उत्तर जांच सकें।
Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2026 for your upcoming exams.
Q1. निम्नलिखित में से कौन प्रथम लोकसभा के लिए निर्विरोध चुना गया?
(A) डॉ. वाई. एस. परमार
(B) आनन्द चन्द
(C) पंडित पदम देव
(D) जोगिन्दर सेन
Answer: (B) आनन्द चन्द
Q2. हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के कितने सदस्य हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer: (B) 3
Q3. संसद के लिए हिमाचल प्रदेश से कितने सदस्य चुने जाते हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 7
Answer: (D) 7
Q4. लोकसभा के लिए हिमाचल प्रदेश से सबसे अधिक बार कौन निर्वाचित हुआ?
(A) वीरभद्र सिंह
(B) विक्रम महाजन
(C) महेश्वर सिंह
(D) के. डी. सुल्तानपुरी
Answer: (D) के. डी. सुल्तानपुरी
Q5. हिमाचल प्रदेश के प्रथम राज्यसभा सदस्य कौन थे?
(A) रानी अमृत कौर
(B) चिरंजी लाल वर्मा
(C) रोशन लाल
(D) कृष्ण लाल शर्मा
Answer: (B) चिरंजी लाल वर्मा
Q6. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल कितनी सीटें हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Answer: (B) 4
Q7. हिमाचल प्रदेश का पहला राज्यसभा सदस्य कौन था?
(A) आनन्द चन्द
(B) एन. सी. नंदी
(C) टेक चन्द
(D) चिरंजी लाल वर्मा
Answer: (D) चिरंजी लाल वर्मा
Q8. लोकसभा के लिए सर्वाधिक 6 बार निर्वाचित होने वाले सदस्य का नाम क्या है?
(A) धूमल
(B) वीरभद्र सिंह
(C) शांता कुमार
(D) के. डी. सुल्तानपुरी
Answer: (D) के. डी. सुल्तानपुरी
हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge
हिमाचल प्रदेश : District Wise HPGK MCQ in Hindi
More Pages:-
| HP GK | Districtwise HPGK | Himachal Pradesh History MCQ |
| All Himachal Jobs | HPPSC Job | Himachal Pradesh Geography |
| Current Affairs | Defence Jobs | Previous Question Paper |
| HPGK Quiz | Bank Job | HP Board |

0 Comments