हिमाचल प्रदेश विधानसभा महत्वपूर्ण MCQs | HP Legislative Assembly HPGK - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश विधानसभा महत्वपूर्ण MCQs | HP Legislative Assembly HPGK

हिमाचल प्रदेश विधानसभा महत्वपूर्ण MCQs | HP Vidhan Sabha HPGK HIMEXAM

Introduction:

हिमाचल प्रदेश विधानसभा राज्य की सर्वोच्च विधायी संस्था है, जो प्रदेश की शासन व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसकी स्थापना वर्ष 1952 में हुई थी और वर्तमान में विधानसभा में कुल 68 निर्वाचित सदस्य हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे HPRCA, HPPSC, HPTET, JBT, Clerk, Patwari तथा अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में विधानसभा के गठन, अध्यक्ष, सदस्यों की संख्या, आरक्षित सीटें एवं जिलावार सीटों से जुड़े महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल किए गए हैं, जो अभ्यर्थियों की परीक्षा तैयारी को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

Q1. हिमाचल प्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) कर्म सिंह
(B) जयवंत राम
(C) कौल सिंह
(D) गंगूराम मुसाफिर

Answer: (B) जयवंत राम

Q2. हिमाचल प्रदेश में पहली विधानसभा किस वर्ष गठित हुई?
(A) 1948
(B) 1952
(C) 1966
(D) 1971

Answer: (B) 1952

Q3. हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में विधायकों की कितनी सीटें हैं?
(A) 52
(B) 68
(C) 72
(D) 48

Answer: (B) 68

Q4. हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्रथम महिला स्पीकर (अध्यक्ष) कौन थी?
(A) लीला देवी
(B) चंद्रेश कुमारी
(C) सत्यवती
(D) विद्या स्टोक्स

Answer: (D) विद्या स्टोक्स

Q5. 1982 ई. में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष कौन बना?
(A) विद्या स्टोक्स
(B) गंगू राम मुसाफिर
(C) टी. एस. नेगी
(D) राणा कुल्तार चंद

Answer: (C) टी. एस. नेगी

Q6. 1951-52 की पहली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कितने सदस्य थे?
(A) 46
(B) 36
(C) 68
(D) 24

Answer: (B) 36

Q7. 1967 में हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में कितने सदस्य थे?
(A) 54
(B) 36
(C) 68
(D) 63

Answer: (D) 63

Q8. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रथम सचिव कौन थे?
(A) एन. सी. नंदी
(B) जयवंत राम
(C) राम लाल 
(D) चिरंजी लाल वर्मा

Answer: (A) एन. सी. नंदी

Q9. सबसे अधिक 15 विधानसभा सीटें किस जिले में हैं?
(A) शिमला
(B) मंडी
(C) कांगड़ा
(D) हमीरपुर

Answer: (C) कांगड़ा

Q10. हिमाचल प्रदेश में कितनी सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं?
(A) 68
(B) 19
(C) 17
(D) 3

Answer: (C) 17

Q11. निम्न में से कौन-सी विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित नहीं है?
(A) किन्नौर
(B) घुमारवीं
(C) लाहौल स्पीति
(D) भरमौर (पांगी)

Answer: (B) घुमारवीं

Q12. क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र कौन-सा है?
(A) किन्नौर
(B) घुमारवीं
(C) लाहौल स्पीति
(D) भरमौर (पांगी)

Answer: (C) लाहौल स्पीति

Q13. कांगड़ा जिले में हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कितनी सीटें हैं?
(A) 12
(B) 14
(C) 15
(D) 17

Answer: (C) 15

Q14. हमीरपुर जिले में हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कितनी सीटें हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Answer: (C) 5

Q15. हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कुल कितनी सीटें हैं?
(A) 60
(B) 65
(C) 68
(D) 72

Answer: (C) 68

___________________________________________________________________________________

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2026 for your upcoming exams.

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
(HIMACHAL GEOGRAPHY)

इतिहास
(HIMACHAL HISTORY)
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise HPGK MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
(HIMACHAL DISTRICTS)

प्रशासन 
(HIMACHAL ADMINISTRATION)
👉 चम्बा जिला 👉 हिमाचल का गठन व पूर्ण राज्य प्राप्ति
👉 काँगड़ा जिला 👉 न्याय व्यवस्था
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 प्रशासनिक विभाजन
👉 किन्नौर जिला 👉 प्रशासन
👉 कुल्लू जिला 👉 मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल
👉 ऊना जिला 👉 राज्यपाल व उपराज्यपाल
👉 हमीरपुर जिला 👉 विधानसभा व विधानसभा अध्यक्ष 
👉 मण्डी जिला 👉 लोकसभा व राज्यसभा
👉 बिलासपुर जिला 👉 सुरक्षा, पुलिस व शौर्य पुरस्कार
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन
__________________________________________________

More Pages:-

HP GK Districtwise HPGK Himachal Pradesh History MCQ
All Himachal Jobs HPPSC Job Himachal Pradesh Geography
Current Affairs Defence Jobs     Previous Question Paper
HPGK Quiz Bank Job     HP Board

0 Comments