Himachal Pradesh Police & Defence Awards GK MCQs for HP Exams - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

Himachal Pradesh Police & Defence Awards GK MCQs for HP Exams

Himachal Pradesh Police & Defence Awards GK MCQs

हिमाचल प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे HPPSC, HPRCA, HPSSC, HP Police, Clerk, HAS, TET, HP Patwari, Kanungo आदि में सुरक्षा, पुलिस, सेना और पुरस्कार से जुड़े प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं। इन्हीं परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HP GK) के अंतर्गत महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) प्रस्तुत किए गए हैं।

इस पोस्ट में महत्वपूर्ण MCQ प्रश्न शामिल हैं, जो पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं या परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक प्रश्न के साथ Show Answer बटन दिया गया है, जिससे अभ्यर्थी पहले स्वयं उत्तर देने का अभ्यास कर सकें और बाद में सही उत्तर देख सकें।

यह MCQ संग्रह आपकी रिवीजन, प्रैक्टिस और परीक्षा तैयारी के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। यदि आप हिमाचल प्रदेश की किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए अवश्य लाभदायक है।

Q1. निम्नलिखित में से किसे मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है?
(A) मेजर सोमनाथ शर्मा
(B) टी. एस. नेगी
(C) बना सिंह
(D) विक्रम बत्रा

Answer: (A) मेजर सोमनाथ शर्मा

Q2. हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को पहला ‘विक्टोरिया क्रॉस’ प्राप्त हुआ था?
(A) भंडारी राम
(B) जमादार लालराम
(C) नायक किरपा राम
(D) गगन सिंह

Answer: (B) जमादार लालराम

Q3. हिमाचल प्रदेश से ‘झांसी की रानी लक्ष्मीबाई स्त्री शक्ति पुरस्कार’ किसे प्राप्त हुआ है?
(A) गंभरी देवी
(B) सीता गोसाई
(C) सुमन रावत
(D) किंकरी देवी

Answer: (D) किंकरी देवी

Q4. 1986 में हिन्दी साहित्य के लिए प्रथम चंद्रधर शर्मा गुलेरी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था?
(A) सांगा पाण्डेय
(B) राजेश अग्रवाल
(C) श्री केशव
(D) विकास गुप्ता

Answer: (C) श्री केशव

Q5. ‘संजय कुमार’, जिन्हें कारगिल युद्ध के समय परमवीर चक्र प्रदान किया गया था, किस जिले से संबंधित हैं?
(A) काँगड़ा
(B) बिलासपुर
(C) हमीरपुर
(D) मंडी

Answer: (B) बिलासपुर

Q6. नौ-सेना (Navy) की एन.सी.सी. शाखा कहाँ पर है?
(A) पोंग (काँगड़ा)
(B) मंडी
(C) बिलासपुर
(D) कहीं नहीं

Answer: (C) बिलासपुर

Q7. निम्नलिखित में से कहाँ पर कैंटोनमेंट बोर्ड नहीं है?
(A) योल
(B) सोलन
(C) जतोग
(D) डलहौजी

Answer: (B) सोलन

Q8. शिमला में निम्नलिखित में से किसका मुख्यालय है?
(A) पश्चिमी कमान
(B) उत्तरी कमान
(C) आर्मी प्रशिक्षण कमान
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (C) आर्मी प्रशिक्षण कमान

Q9. विक्टोरिया क्रॉस, बहादुरी का सर्वोच्च ब्रिटिश पुरस्कार, का निर्माण कब किया गया?
(A) 1820 में
(B) 1836 में
(C) 1845 में
(D) 1856 में

Answer: (D) 1856 में

Q10. किस स्थान पर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय है?
(A) सबाथू में
(B) कसौली में
(C) डरोह में
(D) नाहन में

Answer: (C) डरोह में

Q11. हि.प्र. के पहले राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता कौन हैं?
(A) गंगबीर
(B) ओम प्रकाश राठौर
(C) ए.के. पुरी
(D) एस.आर. चौधरी

Answer: (A) गंगबीर

Q12. विक्टोरिया पदक विजेता मे.ज. भंडारी राम किस जिले के थे?
(A) मंडी
(B) हमीरपुर
(C) बिलासपुर
(D) काँगड़ा

Answer: (C) बिलासपुर

Q13. अब तक कितने हिमाचली परमवीर चक्र पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer: (D) 4

Q14. शिमला में थल सेना मुख्यालय कब स्थायी रूप से स्थापित किया गया?
(A) 1958 में
(B) 1870 में
(C) 1864 में
(D) 1850 में

Answer: (C) 1864 में

Q15. थल सेना मुख्यालय शिमला से दिल्ली कब स्थानांतरित किया गया?
(A) 1940
(B) 1941
(C) 1942
(D) 1945

Answer: (B) 1941

Q16. हि.प्र. का वह कौन-सा वीर था, जिसे भारत का पहला परमवीर चक्र (मरणोपरांत) प्रदान किया गया?
(A) मे. सोमनाथ शर्मा
(B) कैप्टन विक्रम बत्रा
(C) बी. एन. शर्मा
(D) सूबेदार संजय कुमार

Answer: (A) मे. सोमनाथ शर्मा

Q17. हि.प्र. का कौन-सा व्यक्ति भारत का थल सेना अध्यक्ष बना?
(A) के एम करिअप्पा
(B) बी. एन. शर्मा
(C) सोमनाथ शर्मा
(D) हरि सिंह

Answer: (B) बी. एन. शर्मा

Q18. 1962 में किस हिमाचली को परमवीर चक्र प्रदान किया गया?
(A) मे. धन सिंह थापा
(B) बी. एन. शर्मा
(C) सोमनाथ शर्मा
(D) सौरभ कालिया

Answer: (A) मे. धन सिंह थापा

Q19. सन 1983 में प्रथम ‘पहाड़ी कविता पुरस्कार’ किसे मिला था?
(A) डॉ. विरयाम सिंह
(B) श्री केशव
(C) टी. एस. नेगी
(D) धर्मपाल

Answer: (A) डॉ. विरयाम सिंह

Q20. 1986 ई. में प्रथम ‘वाई. एस. परमार साहित्य पुरस्कार’ किसे मिला?
(A) मियाँ गोवर्धन सिंह
(B) श्री केशव
(C) निरयाम सिंह
(D) रंजीर सिंह

Answer: (A) मिर्था गोवर्धन सिंह

Q21. 1989 ई. में प्रथम पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम पुरस्कार किसे मिला?
(A) श्री केशव
(B) श्री जयदेव किरण
(C) श्री श्याम चौधरी
(D) यशपाल

Answer: (B) श्री जयदेव किरण

Q22. किस स्थान पर सैनिक छावनी नहीं है?
(A) योल
(B) सथाथू
(C) बकलोह
(D) बैरागढ़

Answer: (D) बैरागढ़


________________________________________________________________________________

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2026 for your upcoming exams.

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
(HIMACHAL GEOGRAPHY)

इतिहास
(HIMACHAL HISTORY)
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise HPGK MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
(HIMACHAL DISTRICTS)

प्रशासन 
(HIMACHAL ADMINISTRATION)
👉 चम्बा जिला 👉 हिमाचल का गठन व पूर्ण राज्य प्राप्ति
👉 काँगड़ा जिला 👉 न्याय व्यवस्था
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 प्रशासनिक विभाजन
👉 किन्नौर जिला 👉 प्रशासन
👉 कुल्लू जिला 👉 मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल
👉 ऊना जिला 👉 राज्यपाल व उपराज्यपाल
👉 हमीरपुर जिला 👉 विधानसभा व विधानसभा अध्यक्ष 
👉 मण्डी जिला 👉 लोकसभा व राज्यसभा
👉 बिलासपुर जिला 👉 सुरक्षा, पुलिस व शौर्य पुरस्कार
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन
__________________________________________________

More Pages:-

HP GK Districtwise HPGK Himachal Pradesh History MCQ
All Himachal Jobs HPPSC Job Himachal Pradesh Geography
Current Affairs Defence Jobs     Previous Question Paper
HPGK Quiz Bank Job     HP Board

0 Comments