हिमाचल प्रदेश की कला | Himachal Pradesh Art Notes - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश की कला | Himachal Pradesh Art Notes

Himachal Pradesh Art Notes himexam

हिमाचल प्रदेश अपनी समृद्ध कला परंपरा के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहाँ विकसित हुई पहाड़ी चित्रकला शैलियाँ जैसे काँगड़ा, चंबा, गुलेर, बसौहली और अर्की अपनी सुंदरता, रंगों की कोमलता और भावनात्मक अभिव्यक्ति के लिए जानी जाती हैं। इन चित्रों में प्रकृति, प्रेम, भक्ति और लोकजीवन को विशेष रूप से दर्शाया गया है। राधा-कृष्ण से जुड़े चित्र काँगड़ा शैली की पहचान माने जाते हैं। नैनसुख, शोभा सिंह, माणक और निकोलस रोरिच जैसे कलाकारों ने हिमाचल की कला को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध किया। यह MCQ संग्रह विद्यार्थियों की कला-संबंधी जानकारी को मजबूत करने में सहायक होगा।

Bookmark this page and stay updated 

हिमाचल प्रदेश से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे HPRCA, HP Patwari, HP Police, HPPSC, HPSSC, Naib Tehsildar, Clerk, TGT, JBT, JOA IT आदि में राज्य की कला से जुड़े प्रश्न नियमित रूप से पूछे जाते हैं। इसी उद्देश्य से प्रस्तुत यह MCQ संग्रह तैयार किया गया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश की कला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किए गए हैं।

Q1. पाबूची, पंडवाणी और भटाक्षरी किस चीज़ के द्योतक हैं?
(A) लिपियों के प्रकार
(B) भिति चित्र
(C) वस्त्र चित्रपट 
(D) ऊनी वस्त्र

Answer: (B) भिति चित्र


Q2. काँगड़ा चित्रकला शैली मूलतः कहाँ से उदित हुई?
(A) बसोहली
(B) सुजानपुर
(C) नूरपुर
(D) गुलेर

Answer: (D) गुलेर


Q3. 2011 का कालिदास सम्मान पहाड़ी शैली की लघु चित्रकला के लिए किसे दिया गया?
(A) शोभा सिंह
(B) चंदू लाल रैना
(C) विजय शर्मा
(D) राम सिंह

Answer: (C) विजय शर्मा


Q4. ‘काँगड़ा की दुल्हन’ व ‘गद्दन’ किसकी कृतियाँ हैं?
(A) अमृता शेरगिल
(B) अमृता प्रीतम
(C) रोरिक
(D) सरदार शोभा सिंह

Answer: (D) सरदार शोभा सिंह


Q5. काँगड़ा पेंटिंग शैली का मुख्य विषय क्या था?
(A) युद्ध क्षेत्र
(B) राजदरबार
(C) प्राकृतिक सौंदर्य
(D) भगवान कृष्ण और राधा

Answer: (D) भगवान कृष्ण और राधा


Q6. ‘खासा’ भवन निर्माण शैली की आधारभूत सामग्री क्या है?
(A) मिट्टी
(B) काष्ठ
(C) कागज
(D) वस्त्र

Answer: (B) काष्ठ


Q7. चित्रकार निकोलस रोरिक किस देश से संबंधित थे?
(A) रूस
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस

Answer: (A) रूस


Q8. सदर शोभा सिंह क्या थे?
(A) विधायक
(B) चित्रकार
(C) गायक
(D) अंद्रेटा सेनानी

Answer: (B) चित्रकार


Q9. ‘गंभरी देवी’ किस क्षेत्र से संबंधित थीं?
(A) लोक गायन
(B) पहाड़ी चित्रकारी
(C) टांकरी लेखन
(D) चंबा रुमाल निर्माण

Answer: (A) लोक गायन


Q10. काँगड़ा कलम के विकास में सर्वाधिक योगदान...........कलम चित्रकला का रहा है?
(A) चंबा
(B) गुलेर
(C) नूरपुर
(D) बिलासपुर

Answer: (B) गुलेर


Q11. 17वीं सदी में पंडित सेऊ किस पहाड़ी रियासत का प्रसिद्ध चित्रकार था?
(A) मंडी
(B) गुलेर
(C) चंबा
(D) बिलासपुर

Answer: (B) गुलेर


Q12.पहाड़ी लघु चित्रकला ‘फाटू और पद्मा’ इस राजदरबार से संबंधित थे?
(A) चंबा
(B) काँगड़ा
(C) अर्की
(D) बिलासपुर

Answer: (B) काँगड़ा


Q13. निहाल सिंह किस राज्य का चित्रकार है?
(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश

Answer: (B) हिमाचल प्रदेश


Q14. महान चित्रकार ‘नैनसुख’ किस शैली से संबंधित है?
(A) पहाड़ी
(B) मुगल
(C) कंपनी
(D) उपरोक्त सभी

Answer: (A) पहाड़ी


Q15. ‘शैल सुताएँ’ किसका चित्र है?
(A) नंदलाल बोस
(B) अवनीन्द्र नाथ
(C) अमृता शेरगिल
(D) राजा रवि वर्मा

Answer: (C) अमृता शेरगिल


Q16. पहाड़ी चित्रकला में पनिहारिन का चित्र किस शैली में मिलता है?
(A) काँगड़ा शैली
(B) चंबा शैली
(C) गुलेर शैली
(D) बसोहली शैली

Answer: (B) चंबा शैली


Q17. चंबा चित्र निर्माण में किन रंगों का प्रयोग हुआ है?
(A) मुलतानी मिट्टी
(B) गेरू
(C) हिरमिची
(D) उपयुक्त सभी

Answer: (D) उपयुक्त सभी


Q18. भारत की प्रसिद्ध चित्रकार जो बहुत कम उम्र में चल बसी —
(A) अमृता प्रीतम
(B) अमृता शेरगिल
(C) अमृता रस्तोगी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (B) अमृता शेरगिल


Q19. मंसूर किस काल का प्रसिद्ध चित्रकार था?
(A) अकबर के काल का
(B) जहाँगीर के काल का
(C) शाहजहाँ के काल का
(D) महाराजा रणजीत सिंह के काल का

Answer: (B) जहाँगीर के काल का


Q20. काँगड़ा शैली में श्रीकृष्ण कौन-सा पर्वत उठाते दिखाए गए हैं?
(A) सुमेरू पर्वत
(B) हिमालय
(C) गोवर्धन पर्वत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (C) गोवर्धन पर्वत


Q21. शोभा सिंह को हिमाचल का कौन-सा गाँव अपना घर बसाने के लिए पसंद आया?
(A) अंदरेटा
(B) नग्गर
(C) मनाली
(D) भागसुनाथ

Answer: (A) अंदरेटा


Q22. पहाड़ी चित्र की चंबा शैली किस राजा के काल में अपनी पराकाष्ठा पर पहुँची?
(A) राजा भूरी सिंह
(B) राजा भीम सिंह
(C) राजा उमेद सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (C) राजा उमेद सिंह


Q23. ‘काँगड़ा ब्राइड’ किसकी पेंटिंग है?
(A) नोराह रिचर्ड्स
(B) शोभा सिंह
(C) अमृता शेरगिल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: (B) शोभा सिंह


Q24. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में रूमाल कला प्रसिद्ध है?
(A) कुल्लू
(B) हमीरपुर
(C) चंबा
(D) किन्नौर

Answer: (C) चंबा


Q25. 1965 में राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली महेशी देवी किस कला से संबंधित थीं?
(A) चित्रकला
(B) कशीदाकारी
(C) मूर्तिकला
(D) मिट्टी कला

Answer: (B) कशीदाकारी


Q26. महान चित्रकार माणक किस राजदरबार से संबंधित था?
(A) संसार चंद काँगड़ा
(B) शाम सिंह चंबा
(C) आनंद चंद बिलासपुर
(D) गोपाल सेन मंडी

Answer: (A) संसार चंद काँगड़ा


Q27. विश्व में पहाड़ी स्कूल किस कला के लिए प्रसिद्ध है?
(A) गंधार स्कूल
(B) मुगल कला
(C) काँगड़ा कला
(D) पालमपुर कला

Answer: (C) काँगड़ा कला


Q28. हिमालय पर 7000 चित्र बनाने वाले निकोलस रोरिच किस देश से थे?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) हॉलैंड

Answer: (C) रूस


Q29. निम्न में से कौन-सी शोभा सिंह की पेंटिंग नहीं है?
(A) लैला-मजनू
(B) सोहनी-महिवाल
(C) काँगड़ा ब्राइड
(D) गद्दण

Answer: (A) लैला-मजनू


Q30. काँगड़ा शैली का जन्म राजा संसारचंद II के काल में कब हुआ?
(A) 1770 ई.
(B) 1780 ई.
(C) 1790 ई.
(D) 1800 ई.

Answer: (C) 1790 ई.


Q31. ‘गीत-गोविन्द’ हिमाचल प्रदेश की किस कलम से प्रेरित था?
(A) चंबा कलम
(B) काँगड़ा कलम
(C) गुलेर कलम
(D) बसौली कलम

Answer: (B) काँगड़ा कलम


Q32. काँगड़ा कलम का सर्वाधिक विकास किस राजा के काल में हुआ?
(A) भूमिचंद
(B) हमीरचंद
(C) संसारचंद
(D) केहरी सिंह

Answer: (C) संसारचंद


Q33. चंबा कलम का विकास किस राजा के काल में हुआ?
(A) साहिल वर्मन
(B) राम सिंह
(C) राज सिंह
(D) मेरू वर्मन

Answer: (C) राज सिंह


Q34. चंबा कलम के किस चित्रकार के चित्र बहुत लोकप्रिय हुए, जो 1765 ई. में गुलेर से चंबा आया था?
(A) संजू
(B) गोलू
(C) भोलाराम
(D) निक्का

Answer: (D) निक्का


Q35. अर्की कला शैली किस रियासत में फली-फूली?
(A) भागल
(B) बुशहर
(C) कहलूर
(D) चंबा

Answer: (A) भागल


Q36. हिमाचल प्रदेश में विकसित सबसे प्राचीन चित्रकला शैली कौन-सी है?
(A) अर्की शैली
(B) राजस्थानी शैली
(C) नग्गर शैली
(D) बसौहली शैली

Answer: (D) बसौहली शैली


Q37. काँगड़ा कला शैली का मुख्य केन्द्र कहाँ था?
(A) ज्वालामुखी
(B) सुजानपुर टीहरा
(C) काँगड़ा
(D) नूरपुर

Answer: (B) सुजानपुर टीहरा


Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2026 for your upcoming exams.

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
(HIMACHAL GEOGRAPHY)

इतिहास
(HIMACHAL HISTORY)
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise HPGK MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
(HIMACHAL DISTRICTS)

प्रशासन 
(HIMACHAL ADMINISTRATION)
👉 चम्बा जिला 👉 हिमाचल का गठन व पूर्ण राज्य प्राप्ति
👉 काँगड़ा जिला 👉 न्याय व्यवस्था
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 प्रशासनिक विभाजन
👉 किन्नौर जिला 👉 प्रशासन
👉 कुल्लू जिला 👉 मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल
👉 ऊना जिला 👉 राज्यपाल व उपराज्यपाल
👉 हमीरपुर जिला 👉 विधानसभा व विधानसभा अध्यक्ष 
👉 मण्डी जिला 👉 लोकसभा व राज्यसभा
👉 बिलासपुर जिला 👉 सुरक्षा, पुलिस व शौर्य पुरस्कार
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh: Art, Literature and Culture  


हिमाचल प्रदेश : कला, साहित्य और संस्कृति
(Himachal Pradesh: Art, Literature and Culture)

प्रशासन 
(HIMACHAL ADMINISTRATION)
👉 पुस्तकें एवं लेखक 👉 हिमाचल का गठन व पूर्ण राज्य प्राप्ति
👉 भाषा और लिपि 👉 न्याय व्यवस्था
👉 जातियाँ और जनजातियाँ 👉 प्रशासनिक विभाजन
👉 संस्कृति 👉 प्रशासन
👉 प्रमुख मंदिर 👉 मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल
👉 मठ, गुरुद्वारे और गिरजाघर 👉 राज्यपाल व उपराज्यपाल
👉 कला 👉 विधानसभा व विधानसभा अध्यक्ष 
👉 मेले और त्यौहार 👉 लोकसभा व राज्यसभा
👉 धर्म और आस्था 👉 सुरक्षा, पुलिस व शौर्य पुरस्कार
👉 कला संग्रहालय 👉 आधुनिक काल
👉 लोक गीत, लोक नृत्य और लोक नाट्य 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 धार्मिक आस्था 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

More Pages:-

0 Comments