हिमाचल प्रदेश की संस्कृति पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न | Himachal Pradesh Culture HPGK MCQ - HimExam - All Himachal Pradesh Job Notifications, Results, Question

हिमाचल प्रदेश की संस्कृति पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न | Himachal Pradesh Culture HPGK MCQ

हिमाचल प्रदेश की संस्कृति पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न | Himachal Pradesh Culture HPGK MCQ

हिमाचल प्रदेश अपनी समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत के लिए पूरे देश में विशेष स्थान रखता है। यहाँ की संस्कृति में जनजातीय परंपराएँ, लोक-रीतियाँ, विवाह प्रथाएँ, धार्मिक विश्वास, वेशभूषा और पारंपरिक जीवनशैली का अनूठा समन्वय देखने को मिलता है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, पांगी और अन्य क्षेत्रों की सांस्कृतिक विशेषताएँ हिमाचल को बहुरंगी पहचान प्रदान करती हैं। प्रत्येक क्षेत्र की अपनी सामाजिक संरचना, लोकदेवता, परंपरागत नियम और जीवन मूल्य हैं, जो पीढ़ियों से समाज को दिशा देते आ रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे HPRCA, HP Patwari, HP Police, HPPSC, HPSSC, Naib Tehsildar, Clerk, TGT, JBT, JOA IT आदि में राज्य की संस्कृति से जुड़े प्रश्न नियमित रूप से पूछे जाते हैं। इसी उद्देश्य से प्रस्तुत यह MCQ संग्रह तैयार किया गया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किए गए हैं।

Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2026 for your upcoming exams.

यह सामग्री न केवल परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी है, बल्कि हिमाचल की सामाजिक और सांस्कृतिक समझ को भी सुदृढ़ करती है। प्रत्येक प्रश्न के साथ उत्तर देखने की सुविधा दी गई है, जिससे अभ्यर्थी स्वयं अभ्यास कर सकें और अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकें। 

Q1. काँगड़ा के ब्राह्मण समुदाय में प्रचलित ‘सरादेणा’ प्रथा से क्या अभिप्राय है?
(A) विद्यारंभ
(B) हलवाहा को बेटी का नगरकोटिया परिवार में विवाह
(C) नागरकोटिया ब्राह्मण समुदाय की पंचायत की बैठक
(D) होली के अवसर पर आयोजित महाभोज

Answer: (B) हलवाहा को बेटी का नगरकोटिया परिवार में विवाह


Q2. भोजकी अभिधान से कौन जाने जाते हैं?
(A) कटोच राजवंश के पारिवारिक पुजारी
(B) ज्वालाजी एवं नैना देवी मंदिरों के पुजारी
(C) विवाह समारोह में कवितावाणी
(D) ठाकुरों से भूमिदान प्राप्त ब्राह्मण

Answer: (B) ज्वालाजी एवं नैना देवी मंदिरों के पुजारी


Q3. चूण्डावड और पगवण्ड प्रथाओं का सम्बन्ध है—
(A) पैतृक सम्पत्ति के बँटवारे से
(B) बेटी को दिए जाने वाले दहेज से
(C) भरपूर फसल के लिए किये जाने वाले अनुष्ठानों से
(D) ग्राम देवता को चढ़ायी जाने वाली भेंट से

Answer: (A) पैतृक सम्पत्ति के बँटवारे से


Q4. लाहौल घाटी का प्रमुख पारम्परिक व्यंजन ‘थुप्पा’ विशेषकर किस समय बनाया जाता है?
(A) शीतकाल में
(B) बसंत ऋतु में
(C) ग्रीष्मकाल में
(D) विवाह के अवसर पर

Answer: (A) शीतकाल में


Q5. गद्दी समुदाय के लोग अपनी गर्दन और कसर के चारों ओर नरवार (लाल रंग का रूमाल) क्यों लपेटते हैं?
(A) अपनी सजगता के प्रतीक के रूप में
(B) बुरी आत्माओं को भगाने के लिये
(C) केइलांग के प्रति अपनी आस्था के संकेत के रूप में
(D) लाल रंग वीरता का रंग है

Answer: (C) केइलांग के प्रति अपनी आस्था के संकेत के रूप में


Q6. किस क्षेत्र में मिंघल देवी के आशीर्वाद के फलस्वरूप हल जोतने के लिये केवल एक बैल की आवश्यकता होती है?
(A) चम्बा घाटी
(B) काँगड़ा घाटी
(C) पांगी घाटी
(D) लाहौल

Answer: (C) पांगी घाटी


Q7. लाहौल और किन्नौर में घेपन और लंगूरा देवता की नियमित रूप से पूजा क्यों होती है?
(A) भरपूर फसलों के लिये
(B) पशुधन की रक्षार्थ
(C) अनिष्ट के निवारण के लिये
(D) समृद्धि एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिये

Answer: (C) अनिष्ट के निवारण के लिये


Q8. हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में लोग ग्रहण पर गोलियाँ चलाते हैं और पत्थर फेंकते हैं?
(A) रामपुर बुशहर
(B) चम्बा
(C) लाहौल स्पीति
(D) किन्नौर

Answer: (C) लाहौल स्पीति


Q9. ‘रली पूजन’ प्रथा का सम्बन्ध काँगड़ा में किससे है?
(A) जन्म से
(B) मृत्यु से
(C) विवाह से
(D) शुद्धिकरण से

Answer: (C) विवाह से


Q10. हिमाचल प्रदेश में प्रचलित एक प्रथा के अनुसार वधूगृह की ओर जाते हुए वर के मार्ग के बीच में पत्थर डालकर अवरुद्ध किया जाता है और कन्या की सहेलियाँ प्रश्नोत्तर वाले गीत गाती हैं—यह किस समुदाय में प्रचलित है?
(A) खाम्पा
(B) खाशा
(C) कोली
(D) किन्नर

Answer: (A) खाम्पा


Q11. खाशाओं में प्रचलित ‘जेथांग’ और ‘कनीशांग’ प्रथाएँ किस बात की सूचक हैं?
(A) वैवाहिक अनुष्ठान
(B) सम्पत्ति का बँटवारा
(C) विवाह के प्रकार
(D) योद्धा वर्ग के अनुष्ठान

Answer: (B) सम्पत्ति का बँटवारा


Q12. चोल, कोट, गाची, साश, पटकू और लच्छू किस क्षेत्र के लोगों का पहनावा है?
(A) लाहौल
(B) कुल्लू
(C) किन्नौरी
(D) गद्दी

Answer: (B) कुल्लू


Q13. तभागस्टन, कुमाई भागस्टन और कोवांची क्या हैं?
(A) लाहौल में विवाह के प्रकार
(B) विवाह रस्में
(C) महिलाओं के आभूषण
(D) भोजन

Answer: (A) लाहौल में विवाह के प्रकार


Q14. 20वीं शताब्दी के शुरुआती में किस रियासत में ‘बतरवाल बेगार’ प्रचलित था?
(A) सिरमौर
(B) बुशहर
(C) सुकेत
(D) मंडी

Answer: (B) ;बुशहर


Q15. ‘चोला दोरू’ सज्जीकरण किससे सम्बन्ध है?
(A) भोट
(B) पंगवाल
(C) गद्दी
(D) जाड

Answer: (C) गद्दी


Q16. ‘झंजारा’ व ‘जानेरतंग’ किसके प्रकार हैं?
(A) विवाह समारोह
(B) जन्मदिन समारोह
(C) मेला
(D) किन्नौर जिले में प्रचलित जादू-टोना

Answer: (A) विवाह समारोह


Q17. पांगी घाटी घर-परिवार में मऊदाज, उनसे और लुची किस बात के द्योतक हैं?
(A) महिलाओं के वस्त्र विशेष
(B) विशेष अवसरों पर तैयार किए जाने वाले व्यंजन
(C) विवाह गीत
(D) दुल्हन के श्रृंगार हेतु सामग्री

Answer: (B) विशेष अवसरों पर तैयार किए जाने वाले व्यंजन


Q18. किस समुदाय में तलाक को सहमति देने हेतु पत्नी के सिर पर एक सूखी लकड़ी रखकर उसे दो टुकड़ों में तोड़ने की सामाजिक प्रथा प्रचलित है?
(A) पंगवाल ब्राह्मण
(B) पंगवाल राजपूत
(C) फारेरा
(D) राइन

Answer: (A) पंगवाल ब्राह्मण


Q19. हिमाचल के किस क्षेत्र के जनजातीय लोगों में जरारफुकी विवाह प्रथा प्रचलित है?
(A) किन्नौर और लाहौल
(B) शिमला और सिरमौर
(C) काँगड़ा और चम्बा
(D) मंडी व कुल्लू

Answer: (C) काँगड़ा और चम्बा


Q20. मावी, जो कानेत समुदाय का पारम्परिक हिस्सा है, धींग के लिये विशेष रूप से जाना जाता है। धींग क्या है—
(A) एक नृत्य शैली
(B) युद्ध कला
(C) तीरंदाजी
(D) कुश्ती

Answer: (B) युद्ध कला


Q21. ‘जांजि’ या ‘जानि’ विवाह पंगवाल जनजाति में किस प्रकार की विवाह रस्म है?
(A) निकृष्ट विवाह
(B) प्रेम विवाह
(C) हरण विवाह
(D) उत्कृष्ट विवाह

Answer: (D) उत्कृष्ट विवाह


Q22. ‘टोपी जानी’ विवाह पंगवाल जनजाति में किस प्रकार की विवाह रस्म है?
(A) उत्कृष्ट विवाह
(B) अनुत्तम विवाह
(C) प्रेम विवाह
(D) छलपूर्ण विवाह

Answer: (B) अनुत्तम विवाह


Q23. किन्नौर में प्रचलित ‘जानीतांग’ किस प्रकार की विवाह रस्म है?
(A) हरण विवाह
(B) प्रेम विवाह
(C) प्रबंधित विवाह
(D) विधवा विवाह

Answer: (C) प्रबंधित विवाह


Q24. ‘दमचलशीश’ या ‘वेनांगाश’ किन्नौर में प्रचलित किस प्रकार की विवाह रस्म है?
(A) प्रेम विवाह
(B) प्रबंधित विवाह
(C) प्रयोगात्मक विवाह
(D) विधवा विवाह

Answer: (A) प्रेम विवाह


Q25. हिमाचल प्रदेश में बसे तिब्बती लोग किस स्थान पर ‘भोट’ कहलाते हैं?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल
(C) पांगी
(D) काँगड़ा

Answer: (C) पांगी


Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2026 for your upcoming exams.

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge 


भौगोलिक परिचय
(HIMACHAL GEOGRAPHY)

इतिहास
(HIMACHAL HISTORY)
👉 हिमाचल प्रदेश की स्थिति व जिले 👉 प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल
👉 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ 👉 मौर्य काल, गुप्त काल और गुप्तोत्तर काल
👉 वर्षा, वनस्पति और जीव-जंतु 👉 मुस्लिम आक्रमणकारी एवं सल्तनत काल
👉 दर्रे / जोतें 👉 मुगल वंश काल
👉 नदियाँ 👉 सिख धर्म और गुरुओं  का योगदान
👉 घाटियाँ 👉 गोरखा आक्रमण
👉 झरने व चश्मे 👉 ब्रिटिश शासन
👉 झीलें 👉 1857 का विद्रोह
👉 ग्लेशियर 👉 स्वतंत्रता आंदोलन एवं क्षेत्रीय आंदोलन
👉 मिट्टी, प्राकृतिक आपदा और मौसम


हिमाचल प्रदेश : District Wise HPGK MCQ in Hindi  


हिमाचल प्रदेश के जिले
(HIMACHAL DISTRICTS)

प्रशासन 
(HIMACHAL ADMINISTRATION)
👉 चम्बा जिला 👉 हिमाचल का गठन व पूर्ण राज्य प्राप्ति
👉 काँगड़ा जिला 👉 न्याय व्यवस्था
👉 लाहौल-स्पीति जिला 👉 प्रशासनिक विभाजन
👉 किन्नौर जिला 👉 प्रशासन
👉 कुल्लू जिला 👉 मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल
👉 ऊना जिला 👉 राज्यपाल व उपराज्यपाल
👉 हमीरपुर जिला 👉 विधानसभा व विधानसभा अध्यक्ष 
👉 मण्डी जिला 👉 लोकसभा व राज्यसभा
👉 बिलासपुर जिला 👉 सुरक्षा, पुलिस व शौर्य पुरस्कार
👉 सोलन जिला 👉 आधुनिक काल
👉 सिरमौर जिला 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 शिमला जिला 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh: Art, Literature and Culture  


हिमाचल प्रदेश : कला, साहित्य और संस्कृति
(Himachal Pradesh: Art, Literature and Culture)

प्रशासन 
(HIMACHAL ADMINISTRATION)
👉 पुस्तकें एवं लेखक 👉 हिमाचल का गठन व पूर्ण राज्य प्राप्ति
👉 भाषा और लिपि 👉 न्याय व्यवस्था
👉 जातियाँ और जनजातियाँ 👉 प्रशासनिक विभाजन
👉 संस्कृति 👉 प्रशासन
👉 प्रमुख मंदिर 👉 मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल
👉 मठ, गुरुद्वारे और गिरजाघर 👉 राज्यपाल व उपराज्यपाल
👉 कला 👉 विधानसभा व विधानसभा अध्यक्ष 
👉 मेले और त्यौहार 👉 लोकसभा व राज्यसभा
👉 धर्म और आस्था 👉 सुरक्षा, पुलिस व शौर्य पुरस्कार
👉 कला संग्रहालय 👉 आधुनिक काल
👉 लोक गीत, लोक नृत्य और लोक नाट्य 👉 राजनीतिक आंदोलन
👉 धार्मिक आस्था 👉 स्वतंत्रता के बाद का प्रशासन

More Pages:-

0 Comments