हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, धर्म एवं आस्था से जुड़े तथ्य राज्य की सामान्य ज्ञान परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं। HPPSC, HAS, Naib Tehsildar, PGT, JOA और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इन विषयों का विशेष महत्व है। इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के देव-देवताओं, तीर्थ स्थलों, ऋषियों, बौद्ध धर्म तथा ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) दिए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न के साथ उत्तर देखने का विकल्प भी दिया गया है, जिससे आपकी तैयारी और अधिक प्रभावी बन सके।
Bookmark this page and stay updated for your upcoming exams.
Q1. हिमाचल में ‘इष्ट देवता’ ............. का देवता होता है?
(A) व्यक्ति
(B) कुल
(C) ग्राम
(D) कोई नहीं
Answer: (A) व्यक्ति
Q2. मलाणा गाँव के जामलू देवता को अर्पण किया जाता है?
(A) कच्चा नारियल
(B) सफेद ऊनी शॉल
(C) चाँदी से बनी घोड़े की मूर्ति
(D) सोने का छत्र
Answer: (C) चाँदी से बनी घोड़े की मूर्ति
Q3. हिमाचल में भक्ति पंथ को आगे बढ़ाने का श्रेय किसे है?
(A) राजा साहिल वर्मन
(B) राजा मारू वर्मन
(C) राजा प्रताप वर्मन
(D) राजा बलभद्र वर्मन
Answer: (A) राजा साहिल वर्मन
Q4. हाटकोटी, निचार और सराहन के बीच क्या समानता पाई जाती है?
(A) फलों के बगीचे
(B) चरागाह
(C) देवी की पूजा का स्थान
(D) शिव पूजा का स्थान
Answer: (C) देवी की पूजा का स्थान
Q5. किसने यह आदेश दिया कि भगवान की मूर्ति के पास रखे एक रुपये और ताँबे के 2 सिक्कों को अलग कर हर वर्ष अयोध्या भेजा जाये?
(A) राजा जगत सिंह, कुल्लू
(B) राजा विशन सिंह, गुलेर
(C) राजा सूरजसेन, मण्डी
(D) राजा ईश्वरसेन, सुकेत
Answer: (A) राजा जगत सिंह, कुल्लू
Q6. हिमाचल प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में किस धर्म के अनुयायियों का बाहुल्य है?
(A) महायान शाखा
(B) हीनयान शाखा
(C) वज्रयान शाखा
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Answer: (C) वज्रयान शाखा
Q7. पाण्डवमहिषी द्रोपदी का अंत्येष्टि स्थल किसे माना जाता है?
(A) जास्कर
(B) टाण्डी
(C) रोहतांग
(D) गोंदला
Answer: (B) टाण्डी
Q8. रेणुका धाम इनमें से किससे सम्बन्ध है?
(A) श्रीकृष्ण
(B) संसारचंद
(C) परशुराम
(D) वशिष्ठ
Answer: (C) परशुराम
Q9. गुरु गोविन्द सिंह इनमें से किस स्थान पर कभी नहीं गये?
(A) मण्डी
(B) धर्मशाला
(C) नैना देवी
(D) पोंटा साहिब
Answer: (B) धर्मशाला
Q10. हिमाचल में बौद्ध धर्म की तीसरी शाखा मानी जाती है?
(A) महायान
(B) हीनयान
(C) वज्रयान
(D) दृष्टयान
Answer: (C) वज्रयान
Q11. हिमाचल प्रदेश में कितने शक्तिपीठ स्थित हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 8
Answer: (A) 4
Q12. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर भगवान शिव की 81 फुट की प्रतिमा स्थापित की गई है?
(A) जोगिन्द्र नगर (मण्डी)
(B) कोटला कलां (ऊना)
(C) सांगला (किन्नौर)
(D) नूरपुर (काँगड़ा)
Answer: (B) कोटला कलां (ऊना)
Q13. महान धर्मगुरु पद्मसंभव ने किस शताब्दी में हिमाचल में बौद्ध धर्म का प्रचार किया?
(A) ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी
(B) ईसा पश्चात पाँचवीं शताब्दी
(C) ईसा पश्चात आठवीं शताब्दी
(D) ईसा पश्चात तीसरी शताब्दी
Answer: (C) ईसा पश्चात आठवीं शताब्दी
Q14. रिन चान सांग पो कौन थे?
(A) एक तिब्बती विद्वान जिन्हें बौद्ध धर्म के अध्ययन हेतु भारत भेजा गया था
(B) तिब्बत के एक प्रसिद्ध इतिहासकार
(C) तिब्बती शासक जिसने पृथक तिब्बत राज्य की स्थापना की थी
(D) एक प्रसिद्ध तिब्बती कवि
Answer: (A) एक तिब्बती विद्वान जिन्हें बौद्ध धर्म के अध्ययन हेतु भारत भेजा गया था
Q15. रेणुका रिश्ते में ऋषि जमदग्नि की क्या लगती थी?
(A) बेटी
(B) पत्नी
(C) बहन
(D) माँ
Answer: (B) पत्नी
Q16. कौन-सा ऋषि हिमाचल प्रदेश से सम्बन्ध नहीं रखता है?
(A) व्यास
(B) वाल्मीकि
(C) मार्कण्डेय
(D) लोमश
Answer: (B) वाल्मीकि
Q17. कुल्लू जिले का निर्मण्ड किससे सम्बन्ध है?
(A) विश्वामित्र
(B) परशुराम
(C) जमदग्नि
(D) वशिष्ठ
Answer: (B) परशुराम
Q18. बुशहर रियासत की कुल देवी कौन है?
(A) भीमाकाली
(B) शिव
(C) हनुमान
(D) महिषासुरमर्दिनी
Answer: (D) महिषासुरमर्दिनी
Q19. जम्भू देवता की पूजा कहाँ होती है?
(A) मणिकर्ण
(B) निर्मण्ड
(C) मलाणा
(D) वशिष्ठ
Answer: (C) मलाणा
Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2026 for your upcoming exams.

0 Comments