हिमाचल प्रदेश अपने समृद्ध लोक-संस्कृति, मेलों और त्योहारों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। प्रत्येक जिला अपने अलग-अलग पारंपरिक उत्सवों, धार्मिक मेलों और सांस्कृतिक आयोजनों के कारण विशिष्ट पहचान रखता है। ये मेले न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि प्रदेश की ऐतिहासिक, धार्मिक और सामाजिक परंपराओं को भी दर्शाते हैं।
Stay Updated with Whatsapp and Facebook
इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मेले एवं त्योहारों पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) दिए गए हैं, जो HPRCA, HPPSC, HP TET, नायब तहसीलदार, क्लर्क, पटवारी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। प्रत्येक प्रश्न के साथ Show Answer बटन दिया गया है, जिससे आप तुरंत अपना उत्तर जांच सकते हैं।
Q1. होली का प्रसिद्ध त्योहार कहाँ अनुपम रूप में मनाया जाता है?
(A) मंडी
(B) चंबा
(C) सोलन
(D) सुजानपुर
Answer: (D) सुजानपुर
Q2. ‘फुलैच’ त्योहार किस जिले में मनाया जाता है?
(A) किन्नौर
(B) चंबा
(C) शिमला
(D) सिरमौर
Answer: (A) किन्नौर
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं है?
(A) दशहरा, कुल्लू
(B) लवी, रामपुर
(C) विंटर कार्निवाल, मनाली
(D) ग्रीष्मोत्सव, धर्मशाला
Answer: (D) ग्रीष्मोत्सव, धर्मशाला
Q4. रेनुका तथा परशुराम की वार्षिक बैठक की याद में कौन-सा मेला लगता है?
(A) रेनुका मेला
(B) मिंजर उत्सव
(C) लवी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (A) रेनुका मेला
Q5. किसे लाहौल-स्पीति में नव वर्ष के उत्सव के रूप में जाना जाता है?
(A) शिशु
(B) ग्याल्टो
(C) लोसार
(D) थाऊ-थाऊ-चो-थोंग
Answer: (C) लोसार
Q6. मंडी का शिवरात्रि मेला किस देवता के जलेब से शुरू होता है?
(A) रघुनाथ
(B) माधवराय
(C) भूतनाथ
(D) गणेश
Answer: (B) माधवराय
Q7. ‘गुर और चेला’ अगले वर्ष की भविष्यवाणी किस मेले में करते हैं?
(A) रामपुर बुशहर का लवी मेला
(B) सिरमौर का रेणुका मेला
(C) मंडी की शिवरात्रि
(D) बिलासपुर का नलवाड़ी मेला
Answer: (C) मंडी की शिवरात्रि
Q8. नलवाड़ी मेले की मुख्य विशेषता क्या थी?
(A) बैलों के जोड़े की पूजा
(B) घोड़े और खच्चर का व्यापार
(C) कुश्ती
(D) बैल दौड़
Answer: (A) बैलों के जोड़े की पूजा
Q9. मिंजर मेला और त्रिलोकीनाथ मेला कहाँ लगता है?
(A) मंडी
(B) चायल
(C) चंबा
(D) धर्मशाला
Answer: (C) चंबा
Q10. चंबा में मिंजर उत्सव का शुभारंभ किससे होता था?
(A) कुंजरी महिलाओं के गीतों से
(B) राजा द्वारा प्रातकाल रघुवीर और लक्ष्मी नारायण मंदिरों में मिंजर के चढ़ावे से
(C) रावी नदी में मिंजर प्रवाहित करके
(D) शोभायात्रा से
Answer: (B) राजा द्वारा प्रातकाल रघुवीर और लक्ष्मी नारायण मंदिरों में मिंजर के चढ़ावे से
Q11. सोलन जिले का सबसे बड़ा लोकप्रिय ‘जोहड़जी’ मेला किससे सम्बद्ध है?
(A) गुरु हरगोबिन्द
(B) गुरु अमरदास
(C) गुरु नानक देव
(D) गुरु अंगद देव
Answer: (C) गुरु नानक देव
Q12. ‘लोसर’ उत्सव किससे संबंधित है?
(A) वर्षा ऋतु के अंत में
(B) तिब्बतियों के नये वर्ष से
(C) होली से पहले
(D) देवताओं की पूजा से
Answer: (B) तिब्बतियों के नये वर्ष से
Q13. निर्मण्ड का ‘ भुण्डा ’ उत्सव कितने अंतराल पर मनाया जाता है?
(A) दो वर्ष
(B) छह वर्ष
(C) बारह वर्ष
(D) पन्द्रह वर्ष
Answer: (C) बारह वर्ष
Q14. ‘घंटाल पर्व’ किस जिले में मनाया जाता है?
(A) किन्नौर
(B) सिरमौर
(C) लाहौल-स्पीति
(D) चंबा
Answer: (C) लाहौल-स्पीति
Q15. नलवाड़ी मेला किस वस्तु की आपूर्ति हेतु शुरू किया गया था?
(A) अनाज
(B) भेड़
(C) फल
(D) बैल
Answer: (D) बैल
Q16. ‘बाबा बड़भागा सिंह’ का मेला किस जिले में होता है?
(A) सोलन
(B) कांगड़ा
(C) ऊना
(D) हमीरपुर
Answer: (C) ऊना
Q17. ‘सूही मेला’ किस जिले से सम्बंधित है?
(A) कांगड़ा
(B) ऊना
(C) बिलासपुर
(D) चंबा
Answer: (D) चंबा
Q18. ‘बूढ़ी दीवाली’ मेला कहाँ लगता है?
(A) रिवालसर
(B) मंडी
(C) निरमण्ड
(D) बिलासपुर
Answer: (C) निरमण्ड
Q19. किस मेले में केवल महिलाएँ और बच्चे भाग लेते हैं?
(A) चेल
(B) चंबा
(C) हमीरपुर
(D) धर्मशाला
Answer: (B) चंबा
Q20. ‘शिशु’ (Sissu) मेला कौन मनाता है?
(A) बौद्ध
(B) हिंदू
(C) मुस्लिम
(D) जैन
Answer: (A) बौद्ध
Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK for your upcoming exams.
हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh General Knowledge
हिमाचल प्रदेश : District Wise HPGK MCQ in Hindi
हिमाचल प्रदेश : Himachal Pradesh: Art, Literature and Culture
More Pages:-
| HP GK | Districtwise HPGK | HP History MCQ |
| All Himachal Jobs | HPPSC Jobs | HP Geography |
| Current Affairs | Defence Jobs | Previous Question Papers |
| HPGK Quiz | Bank Jobs | HP Board |

0 Comments