हिमाचल प्रदेश के मेले और त्योहार GK | HP Fairs and Festivals
Stay Updated with Whatsapp and Facebook
Q26. मिंजर का मेला कहाँ होता है?
(A) मंडी
(B) बिलासपुर
(C) चम्बा
(D) काँगड़ा
Answer: (C) चम्बा
Q27. फुलेच एक प्रसिद्ध त्योहार है?
(A) किन्नौर का
(B) चम्बा का
(C) काँगड़ा का
(D) सिरमौर का
Answer: (A) किन्नौर का
Q28. ‘डुंगरी मेला’ किससे सम्बन्धित है?
(A) देवी श्यामा काली
(B) देवी भीमा काली
(C) देवी कुन्जोम
(D) देवी हिडिम्बा
Answer: (D) देवी हिडिम्बा
Q29. फाग मेला कहाँ मनाया जाता है?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) रामपुर बुशहर
(D) किन्नौर
Answer: (C) रामपुर बुशहर
Q30. नववर्ष का त्योहार ‘लोसर’ कहाँ मनाया जाता है?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल स्पीति
(C) भरमौर
(D) सिरमौर
Answer: (A) किन्नौर
Q31. ‘तीज’ का त्योहार किस जिले में मनाया जाता है?
(A) किन्नौर
(B) हमीरपुर
(C) बिलासपुर
(D) सिरमौर
Answer: (D) सिरमौर
Q32. मलाणा के ‘मुख्य देवता’ का क्या नाम है?
(A) मार्कण्डेय
(B) जामलू
(C) महासु नाग
(D) वासुकी
Answer: (B) जामलू
Q33. बाबा रूद्रु का डेरा कहाँ है?
(A) ऊना
(B) बिलासपुर
(C) हमीरपुर
(D) नालागढ़
Answer: (A) ऊना
Q34. हिमाचल प्रदेश में शिवरात्रि का उत्सव कहाँ पर मनाया जाता है?
(A) बिलासपुर
(B) काँगड़ा
(C) मंडी
(D) सुन्दरनगर
Answer: (C) मंडी
Q35. हिमाचल प्रदेश में कौन-सा मेला अंतर्राष्ट्रीय नहीं है?
(A) बैशाखी
(B) लवी
(C) मिंजर
(D) शिवरात्रि
Answer: (A) बैशाखी
Q36. ‘चम्द्रा’ और ‘भागा’ घाटी का नववर्ष त्योहार किस नाम से जाना जाता है?
(A) फागुली
(B) हालदो
(C) गोची
(D) चौरासी
Answer: (B) हालदो
Q37. कुल्लू किस मेले के लिए प्रसिद्ध है?
(A) दशहरा
(B) होली
(C) श्रावण पूर्णिमा
(D) बैसाखी
Answer: (A) दशहरा
Q38. मिंजर मेला किस ऋतु में शुरू होता है?
(A) वसंत
(B) ग्रीष्म
(C) शरद
(D) पावस
Answer: (D) पावस
Q39. लाहौल में किस त्योहार को दीपावली के बराबर/समान माना जाता है?
(A) चौथांग
(B) हल्दा
(C) चक्खर
(D) यातू
Answer: (B) हल्दा
Q40. निम्नलिखित में से किस मेले में नदी देवता को प्रसन्न करने के लिए भैंसे की बलि दी जाती थी?
(A) मिंजर मेला
(B) कुल्लू दशहरा
(C) लवी मेला
(D) रेणुका मेला
Answer: (A) मिंजर मेला
Q41. भूण्डा त्योहार किससे सम्बन्धित है?
(A) परशुराम
(B) रेणुका
(C) शिव
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (A) परशुराम
Q42. फुलायच मेला किस जिले में लगता है?
(A) किन्नौर
(B) मंडी
(C) काँगड़ा
(D) चम्बा
Answer: (A) किन्नौर
Q43. नलवाड़ी मेला किस उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया था?
(A) अनाज
(B) गद्दी भेड़
(C) फल
(D) बैल
Answer: (D) बैल
Q44. मंडी किस मेले के लिए प्रसिद्ध है?
(A) दशहरा
(B) लोहड़ी
(C) जागरण
(D) शिवरात्रि
Answer: (D) शिवरात्रि
Q45. मंडी का शिवरात्रि मेला कब से मनाया जाता है?
(A) 1646
(B) 1647
(C) 1648
(D) 1649
Answer: (A) 1646
Q46. मिंजर मेला चम्बा में कब से शुरू हुआ है?
(A) 900 ई.
(B) 910 ई.
(C) 915 ई.
(D) 920 ई.
Answer: (D) 920 ई.
Q47. लवी मेला किस महीने में होता है?
(A) सितम्बर
(B) अक्टूबर
(C) नवम्बर
(D) दिसम्बर
Answer: (C) नवम्बर
Q48. हिमाचल प्रदेश में शरद ऋतु मेला किस स्थान पर लगता है?
(A) शिमला
(B) मंडी
(C) कुल्लू
(D) मनाली
Answer: (D) मनाली
Q49. हिमाचल प्रदेश में मंडी के ‘शिवरात्रि मेला’ की शुरुआत किसने की थी?
(A) राजा अजबर सेन
(B) राजा बाणसेन
(C) राजा अजय सेन
(D) गोल्डस्टीन
Answer: (A) राजा अजबर सेन
Q50. रेणुका मेला कहां मनाया जाता है?
(A) बिलासपुर
(B) कुल्लू
(C) सिरमौर
(D) रामपुर
Answer: (C) सिरमौर
Q51. मंडी जिले के किस मेले को ‘अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय मेला’ घोषित किया गया है?
(A) शिवरात्रि मेला
(B) शिव मेला
(C) मिंजर मेला
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (A) शिवरात्रि मेला
Q52. कुल्लू जिले में देवी हिडिम्बा की याद में कौन-सा उत्सव मनाया जाता है?
(A) डूंगरी मेला
(B) ब्रजेश्वरी मेला
(C) शूलनी मेला
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (A) डूंगरी मेला
Q53. बिलासपुर जिले के किस मेले को ‘राज्य स्तरीय मेला’ घोषित किया गया है?
(A) नलवाड़ी मेला
(B) शिव मेला
(C) पत्थर मेला
(D) कुल्लू का दशहरा
Answer: (A) नलवाड़ी मेला
Q54. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर ‘पत्थर का खेल’ नामक प्रसिद्ध मेला लगता है?
(A) मशोबरा
(B) किन्नौर
(C) हलोग
(D) केलांग
Answer: (C) हलोग
Q55. रामपुर में फाल्गुन के महीने में कौन-सा मेला लगता है?
(A) फाग मेला
(B) होली मेला
(C) पत्थर का खेल
(D) पशु मेला
Answer: (A) फाग मेला
Q56. ‘छड़ियों का मेला’ किस स्थान पर लगता है?
(A) रामपुर
(B) हलोग
(C) नाहन
(D) चम्बा
Answer: (C) नाहन
Q57. ‘भगवान परशुराम’ की याद में कुल्लू में कौन-सा उत्सव मनाया जाता है?
(A) भुण्डा उत्सव
(B) दशहरा
(C) डुंगरी मेला
(D) नलवाड़ी
Answer: (A) भुण्डा उत्सव
Q58. 30 जनवरी को ‘गांधी मेला’ सिरमौर के किस स्थान पर लगता है?
(A) नाहन
(B) अंबोया
(C) माजरा
(D) पोंटा साहिब
Answer: (B) अंबोया
Q59. ‘होला मोहल्ला’ और ‘पतालियाँ-शिवस्थान’ किस जगह से सम्बन्धित है?
(A) नाहन
(B) रेणुका
(C) मंडी
(D) पोंटा साहिब
Answer: (D) पोंटा साहिब
Bookmark this page and stay updated with Himachal Pradesh Current Affairs and GK 2026 for your upcoming exams.

0 Comments